हमारे जीवन में अनुभव का महत्व

नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम हमारे जीवन में अनुभव का महत्व क्या है? इसके बारे में बात करने वाले है तो दोस्तों हमारे जीवन में अनुभव का बड़ा ही महत्व है क्योकि अनुभव इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जिससे कोई भी इंसान अपने जीवन में सफल होता है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी। 

अनुभव का महत्व

अनुभव का महत्व

अनुभव ही हमारा सबसे बड़ा शिक्षक होता है क्योकि जो ज्ञान हमें अनुभव से मिलता है वो और कही पर नहीं मिलता ज्ञान तो हमें किसी के पास भी मिल सकता है लेकिन अनुभव सिर्फ खुद से ही मिलता है और एक बात अनुभव किसी बाजार में नहीं मिलता वो तो बस हमारी परिस्थियों से हमें मिलता है हमारे कार्य से मिलता है। 

जब भी किसी इंसान के जीवन में कोई मुश्किल परिस्थिया आती है तब वो इंसान उन परिस्थियों का सामना अपने पूर्व अनुभव के आधार पर करेगा इसी प्रकार ज्ञान प्राप्ति का एक प्रमुख मार्ग अनुभव होता है और अनुभव से हम अपना जीवन सफल बना सकते है।

जब भी हम कोई कार्य करते है तो वो कार्य सफल भी हो सकता है और असफल भी हो सकता है अगर मान लीजिये की आप उस काम को करने में असफल रहे तो आपको एक नया अनुभव सीखने को मिलेगा की काम को इस तरीके से करने से इस काम में असफलता मिलती है और दूसरी बार आप उस काम को अलग तरीके से करते है और आपको सफलता मिलता है तो भी आपको उस काम को सही तरीके से करने का अनुभव प्राप्त होता है यानिकि अनुभव हमें हमारी भूलो से प्राप्त होता है। 

इंसान कई बार जाने अनजाने ऐसी गलतिया करता है जिसका बहुत बुरा परिणाम हमें मिलता है लेकिन वही गलतिया हमारे जीवन को मधुर बनाने का आधार बनती है इसलिए ऐसा कहा गया की गलती करना कोई मूर्खता नहीं है लेकिन अपनी गलती फिर से दोहराना मूर्खता है या फिर गलती से कुछ न सीखना मूर्खता है इसलिए अपनी गलती से भी कुछ सीखे कुछ अनुभव ले ताकि वो गलती दूसरी बार न हो।

अनुभव पाने के लिए इंसान गलती कर सकता है लेकिन अनुभव पाने के बाद इंसान गलती कभी नहीं करता एक शिक्षक हमें पहले पढ़ाते है उसके बाद हमारी परीक्षा लेते है जबकि अनुभव पहले हमारी परीक्षा लेता है उसके बाद हमें सिखाता है। 

आज हर एक इंसान जन्म से लेकर मौत तक तरह – तरह का अनुभव लेता है यानिकि इंसान के जीवन की शरुआत अनुभव से होती है हर एक इंसान के पास कुछ ना कुछ अनुभव होता है फिर वो किसी भी चीज का हो सकता है लेकिन अनुभव होता है कोई इंसान आपको कुछ सलाह देता है वो उनके अनुभव के आधार पर आपको सलाह देता है क्योकि आप भी वो गलती न करे जो उसने की है वो अनुभव से कह सकता है। 

अभुवन का महत्व समझिये इस कहानी से

रामु नामका एक लड़का था जो पढ़ने में बहुत ही होशियार था सभी लोग रामु को एक अच्छा लड़का समझते थे क्योकि वो सिर्फ और सिर्फ अपनी पढाई पर ही ध्यान देता है पढाई में खूब महेनत करके की वजह से रामु को शहर में एक नौकरी मिल गई जिसकी वजह से रामु गांव को छोड़कर शहर रहने चला गया। 

कुछ साल गुजर गए रामु दो बच्चे का पिता भी बन गया अचानक से गांव में कुछ जरुरी काम होने की वजह से रामु अपनी गाड़ी लेकर अपने परिवार के साथ गांव की और जाने लगता है तब अचानक से रामु के गाड़ी का पंचर होता है तो रामु को पंचर करना अच्छी तरह से आता था इसलिए वो गाड़ी से निचे उतरा और पैये के नट खोलने लगा और जैसे ही उसने गाड़ी के पैये के नट रखे तो उसका बेटा उस चार नट को खेलने की चीज समझकर नदी में फेक देता है। 

और जब रामु गाड़ी के डायर का पंचर कर देता है तब उसे नट आसपास कही दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से वो बहुत परेशान हो जाता है और मन ही मन सोचने लगता है अब में कैसे गांव जाऊंगा तब उसी रास्ते से एक किसान अपने टैकटर के साथ निकलता है और रामु को देखता है तो वो रामु से कहता है भाई तुम बहुत चिंतित लग रहे हो क्या बात है तब रामु कहता है की क्या बताऊ भाई साहब मेरी गाड़ी का पंचर हो गया था तो मैने पंचर कर दिया लेकिन इस पैये के नट मुझे मिल नहीं रहे तो में इस पैये को कैसे लगाउ। 

रामु की बात सुनकर किसान बोला की तुम कहो तो में कुछ उपाय दू तुम्हे किसान की बात सुनकर रामु उस किसान से कहने लगा की जब में इतना पढ़ा लिखा हु फिर भी मुझे कोई उपाय नहीं दिख रहा तो तुम अनपढ़ क्या उपाय बतओंगे ऐसा कहकर रामु उस किसान का मज़ाक उठाता है। 

तब वो किसान रामु से कहता है की कोई बात नहीं लेकिन मेरा उपाय सुन लो गाड़ी के एक पैये में चार नट होते है तो तुम्हारे पास तीन पैये के नट है तो उनमे से एक – एक नट निकाल दो और इस पैये में जोड़ दो और गाड़ी को धीरे – धीरे मिकैनिकल के पास पहोचा दो किसान का उपाय सुनकर रामु हक्का बक्का हो गया और रामु ने किसान का धन्यवाद किया।  

कहानी की सिख 

दोस्तों तब तक हम कोई भी काम अच्छी तरह से नहीं कर सकते जब तक हमारे पास उस काम का कोई अनुभव न हो, जब तक आपके पास अनुभव नहीं होता तब तक आपका किताबी ज्ञान भी अधूरा है यानिकि आपके पास चाहे कितना भी ज्ञान क्यों न हो कितनी भी डिग्री क्यों न हो लेकिन जब तक आपके पास कोई अनुभव नहीं होगा तब तक आप कोई भी काम अच्छी तरह से नहीं कर सकते इसलिए आपके पास अनुभव का होना बहुत ही जरुरी है। 

समय का सदुपयोग कहानी 

जीवन का महत्व