Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    importance

    हमारे जीवन में दिवाली का महत्व क्या है?

    admin1By admin1October 22, 2022Updated:October 22, 2022No Comments5 Mins Read

    नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत है तो आज हम ये जानने का प्रयास करेंगे की हमारे जीवन में दिवाली का महत्व क्या है? तो दोस्तों जैसे कोई चीज का महत्व होता है वैसे ही हर एक त्यौहार या पर्व का ही एक अलग ही महत्व होता है उनके पीछे कई कैसी कहानिया कई ऐसी घटनाएं होती है जो त्योहारों के महिमा को दर्शाती है तो आज हम आपको बताएँगे की हमारे जीवन में दिवाली का महत्व क्या है?

    दिवाली का महत्व 

    आप सभी लोग जानते ही है की दिवाली का त्यौहार बच्चो का सबसे प्रिय और हमारे हिन्दू धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहार में से एक त्यौहार है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की दिवाली का त्यौहार सिर्फ हिन्दुओ का ही महत्तपूर्ण त्यौहार है बल्कि अन्य धर्म जैसे की जैन धर्म, बौद्ध धर्म और सिख धर्म में भी इस त्यौहार का महत्व है। 

    खुशियों का त्यौहार – दिवाली

    सभी लोगो के लिए दीवाली एक खुशियों का त्यौहार है क्योकि इस दिन देश में या फिर विदेश में रहने वाले सभी हिन्दू भाइयो दिवाली के इस शुभ त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते है दिए जलाते है जिसे इस त्यौहार को कई लोग दीपोत्सव भी कहते है क्योकि दिवाली के दिन सभी लोग अपने घरो को मिट्टी के दिए से या फिर मोमबत्तियों की रोशनी से सजाते है दिवाली का त्यौहार पांच दिनों का त्यौहार है जो धनतेरस से शरू होकर भाई बीज तक इस त्यौहार को मनाया जाता है। 

    दिवाली का त्यौहार प्रकाश का त्यौहार है खुशियों का त्यौहार है इसके पीछे एक कहानी है की जब श्री राम वनवास को पूरा करने के बाद अयोध्या लौटे तब बुराई पर अच्छाई की जित हुई और श्री राम के स्वागत के लिए पुरे राज्य को रोशनी से रोशन कर दिया गया उस दिन से दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है और इसी प्रकार तेल के दीपक जलाने की परंपरा है। 

    बुराई पर अच्छाई की जित

    दिवाली के त्यौहार के दिन प्रकाश का महत्व है की जैसे ही प्रकार का आगमन होता है वैसे ही अंधेरा दूर हो जाता है यानिकि हम दिवाली के दिन दिए जलाये और अपनी बुराई का नाश करके अपने जीवन की एक नई शरुआत करे दिवाली के दिन केवल अपने बहार ही दिया न जलाये बल्कि अपने अंदर के अँधेरे को दूर करने के लिए भी प्रकाश रूपी एक दिया जलाये ताकि बुराई का नाश हो और अच्छाई की जित हो और आप एक नए जीवन की शरुआत करे।

    दिवाली का महत्व

    दिवाली त्यौहार का मुख्य उदेश्य यही होता है की हम हमारे जीवन में अंधेरे रूपी बुराई को नाश करके एक नए जीवन की शरुआत करे यानिकि अँधेरे को दूर करके उजाले की और जाना है जबकि कई लोग इस त्यौहार पर जश्न मनाते है क्योकि इस दिन बुराई पर अच्छाई की जित होती है। दीपक से हम क्या सिख सकते है?

    जश्न का त्यौहार

    दिवाली खुशियों और मिलन का त्यौहार है क्योकि इस दिन सभी लोग एक दूसरे को मिलने है और खुशियाँ बाँटते है लडके और लडकिया अपने दोस्तों के साथ घूमने जाने जाते है जश्न मनाते है यानिकि दिवाली के दिन को एक यादगार दिन बनाते है जबकि रिश्तेदार एक दूसरे के घर जाते है कुछ लोग गिफ्ट ( तोहफा ) भी देते है यानिकि दिवाली के दिनों सभी और खुशियाँ ही दिखाई देती है। 

    सबंधो में मिठास

    चाहे कोई कहा भी क्यों न रहता हो लेकिन दिवाली के दिन वो अपने घर परिवारजनों को मिलने आते है और अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हे सब साथ मिलकर बातें करते है सभी रिश्तेदार एक दूसरे से गले मिलते है जबकि कई रिश्ते ऐसे होते है जिनमे किसी वजह से दूरिया बन जाती है तो ऐसे में दिवाली का त्यौहार ऊन दूरियों को दूर कर देता है यानिकि किसी रिश्तो में आई दूरिया कम होती है और रिश्तो में मिठास आती है इसलिए रिश्तो के लिए दिवाली की महत्व भूमिका है। 

    व्यापर 

    चाहे कोई छोटा व्यापारी हो या बड़ा दिवाली के दिनों में कमाई करने का ये खास वक्त होता है कुटीर यानिकि लघु उधोगो के लिए दिवाली का त्यौहार खुशिया लाता है क्योकि जब भी आप मिट्टी के बने दिए और अन्य समान को खरीदते है तो उन पैसे से वो लोग अपनी दिवाली को अच्छी तरह से मना पाते है जबकि बड़े उधोगो के लिए दिवाली के कुछ दिनों पहले ही लोग तरह – तरह की चीज वस्तुए जैसे की कपडे, गिफ्ट, पटाखे, घर को सजाने की वस्तुए, मिठाई, सोना चांदी और साधनो की खरीदारी करते है इसलिए व्यापारियों के लिए दिवाली के दिनों में तेजी आती है इसलिए व्यापार की दृस्टि से भी दिवाली का महत्व है। 

    स्वछता

    दिवाली के कुछ दिनों पहले लोग अपने घरो की साफ सफाई सकते है घरो को अच्छी तरह सजाते है घरो को नए रंग लगाते है लोग अच्छे – अच्छे कपडे पहनते है यानिकि स्वच्छता रखते है और हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्व कितना है ये तो आप जानते ही है।

    ये भी पढ़े। 

    दिवाली पर बहेतरीन शायरी

    ” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “

    दिवाली का महत्व दिवाली का महत्व क्या है हमारे जीवन में दिवाली का महत्व
    admin1
    • Website

    Related Posts

    फैशन पर निबंध – Essay On Fashion In Hindi ( 2022 )

    November 4, 2022

    हमारे जीवन में अनुभव का महत्व

    November 2, 2022

    जीवन का महत्व – Importance Of Life In Hindi

    October 28, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.