ज़िन्दगी से हार जाये तो क्या करे? अपनाये ये 6 तरीके

ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसा वक्त भी आता हे जब सब कुछ गलत हो रहा हे तब ऐसे हालात में इंसान हार जाता हे तो उसे क्या करना चाहिए तो जब तक हम जिन्दा हे तब तक जित और हार तो दिन और रात , सुख और दुःख ये सब तो होते रहेंगे ये प्रकृति का नियम हे क्योकि बुरे समय को भी एक दिन बुरा समय देखना पड़ता हे इसलिए ज़िन्दगी में जब भी हम हार जाये तो हमें उदास नहीं होता हे बल्कि उस परिस्थिति को दूर करने के लिए परिस्थिति का सामना करना हे लेकिन कई लोग जब अपनी ज़िन्दगी से हार जाते तो निराश और उदास हो जाते हे तो उनसे मेरा बस यही कहना हे की आपके निराश या उदास होने से क्या होगा बस आपका समय बर्बाद होगा और कुछ नहीं। Zindagi Se Haar Jaye To Kya Kare ?

जिंदगी से हार जाये तो क्या करे?

 

जिंदगी से हार जाए तो क्या करें

 

” बुरे वक्त का भी एक दिन बुरा वक्त आता हे “

👉 कोई इंसान जब हार जाता हे तो वो खुद को कमजोर समझने लगता हे लेकिन आपकी हार आपकी कमजोरी नहीं बल्कि एक चुनौती हे आपको और भी बहेतर बनाने की। हर एक इंसान जिंदगी में कई तरह से हार जाता हे जैसे की कोई अपने प्रेम की वजह से जिंदगी से हार जाता हे तो कोई अपने बिजनेस की वजह से हार जाता हे तो कोई अपने परिवार से अपने समाज से हार जाता हे तो कोई अपने शारीरक और मानसिक कारणों से हार जाता हे वजह कोई भी क्यों न हो लेकिन जब भी कोई इंसान ज़िन्दगी से हार जाये तो उसे क्या करना चाहिए? कौन से तरीके आजमाने चाहिए? हार का सामना कैसे करना चाहिए? तो दोस्तों आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हे की हम जिंदगी से हार जाए तब क्या करे?

1 . हार मत माने 

👉 ज़िन्दगी में मुश्किलें नदी की लहरे की तरह होती हे अगर हम ये सोचेंगे की जब ये नदी की लहरें ख़त्म हो जाएगी तब हम नदी में स्थान करेंगे तो ये सोच आपकी बिलकुल गलत हे क्योकि नदी की लहरे तो हमेशा आती ही रहेगी इसी प्रकार हमारी ज़िन्दगी भी एक नदी की तरह हे जिसमे दुःख और सुख रूपी लहरे तो आती रहेगी तो जब हम ज़िन्दगी में हार जाये तो हमें बैठे रहना नहीं हे लेकिन कई लोग ऐसी सोच रखने की जब हमारा बुरा वक्त ख़त्म होगा, जब ये मुश्किलें ख़त्म होगी तब हम कुछ करेंगे तो ऐसी सोच रखकर हम ज़िन्दगी जियेंगे तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे क्योकि ये प्रकृति का नियम हे हमें दुखो में , मुश्केली में हमें आगे बढ़ना हे। इसलिए जब भी आप ज़िन्दगी में हार जाये तो हार मन माने बल्कि आगे बढे। ज़िन्दगी बदलने वाली शायरी 

कोई भी इंसान कुछ भी कर सकता हे लेकिन तब तक जब तक वो हार न माने। ज़िन्दगी में चाहे कितना भी कठिन वक्त क्यों न आये लेकिन वो हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखाता हे।

2 . जल्द बाजी में निर्णय मत ले 

👉 जब भी ज़िन्दगी से हार जाये तो कभी कोई निर्यण मत ले क्योकि जल्द बाजी में लिया हुआ निर्यण हमें हानि ही पहुँचता हे इसलिए कोई भी निर्यण लेने से पहले इसके बारे में सोचे, समझे और हो सके तभी कोई निर्यण ले क्योकि कई बार जल्द बाजी में लिया हुआ निर्यण ही हमारी मुसीबत बन जाता हे। जीवन में सफल कैसे बने?

3 . अपने आप को बहेतर बनाये 

👉 आप जो तुम हो वो तुम्हारी वजह से ही हो। इसलिए आज तुम्हारी ज़िन्दगी में बुरा वक्त हे , बहुत मुश्किली हे तो उसकी मुख्य वजह भी तुम ही हो। आज तुम अपनी ज़िन्दगी से हार गए हो तो अपना आने वाले कल को बहेतर कैसे बनावोगे इसलिए अपने कल को बहेतर बनाने के लिए पहले अपने आप को और भी बहेतर बनाने की कोशिश करे और आज तुमने कुछ नहीं किया तो अगले साल भी तुम वही होंगे जहाँ तुम आज हो इसलिए आज बुरा वक्त हे तो वही बुरा वक्त हमेंशा के लिए न रहे इसलिए बुरे वक्त को हटाने के लिए खुद को बहेतर बनाने की कोशिश करे। 

4 . अच्छे कर्म करे 

👉 ये दुनिया कर्म के आधीन हे यानिकि आज जो कर्म करेंगे आपका फल भी वैसा ही होगा , छल करोगे तो छल ही मिलेगा और सच्चाई से जिओगे ज़िन्दगी तो सुकून हर पल मिलेगा इसलिए आज आपका बुरा वक्त हे तो वो भी अपने बुरे कर्मों का फल हे इसलिए जब ज़िन्दगी से हार जाये तो अच्छे कर्म करना शरू कर दे उसका फल भी आपको अच्छा ही मिलेगा। 

5. भरोसा रखे

भरोसा हो तो ऐसा एक बार जरूर पढ़े।

👉 जिंदगी में जब भी हार जाये तब अपना भरोसा मत टूटने देना क्योकि भरोसा ही तुम्हे फिर से जित दिलाएंगे जब एक माकन पूरी तरह से गिर जाता हे तब लोग उस मकान की ईंट भी ली जाते हे जबकि खड़े मकान की ईंट ले जाना मुश्किल हे वैसे ही अगर आपने भी अपना भरोसा ही खो दिया तो मुश्केली और भी मुश्किल हो जाएगी इसलिए खुद पर और खुदा पर हमेंशा भरोसा बनाये रखिये की ये दिन भी चले जायेंगे लकिन सिर्फ भरोसे से काम नहीं बनेगा आपको अपने फिल्ड में हार्ड वर्क के साथ – साथ स्मार्ट वर्क भी करना होगा। 

6. पोजेटिव सोच रखे

👉 जब भी लोग अपनी जिंदगी से या फिर अपने बिजनेस से हार जाते हे तो वो नेगेटिव सोचते हे जैसे की अब मेरा क्या होगा? अब में किसी लायक नहीं हु? मेरी तो किस्मत ही ख़राब हे किस्मत नहीं बल्कि तेरी नेगेटिव सोच की वजह से तू ख़राब हे इसलिए जब भी जिंदगी से हार जाये तो पोजेटिव सोच रखे जैसे की कोई बात नहीं में फिर से एक बार प्रयास करूँगा, इस बार हार गया लेकिन अगली बार जित कर बताऊंगा, में अपनी  हार को मेरी सबसे बड़ी जित बनाऊंगा ऐसे विचार रखे जो आपमें एक अलग ही प्रकार की ऊर्जा भर दे और आपको एक बार फिर से प्रयास करने के लिए मजबूर कर दे। 

ज़िन्दगी पर प्रेरणादायक विचार

 

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “