ज़िन्दगी पर अनमोल बातें – Zindagi Par Anmol Bate

 नमस्कार दोस्तों आप सभी का दिल से स्वागत हे तो आज हम आपके लिए कुछ अनमोल विचार लेकर आये हे जो आपको बहुत पसंद आएंगे। Life Changing Thought In Hindi

ज़िन्दगी पर अनमोल बातें – Zindagi Par Anmol Bate

 

ज़िन्दगी पर अनमोल बातें - Zindagi Par Anmol Bate

 ऐसे लोग एक दिन खुद ही खिलौना बनकर रह जाते हे 

✅ हमारे रिश्तों में कुछ लोग ऐसे भी होते हे जो खुद को चालक और होशियार समझकर हमारे दिल और जज्बातों से खेलते हे लेकिन शायद वो ये बात भूल जाते हे की जो इंसान खुद को चालक और होशियार समझकर दूसरे के दिल और जज्बातो से खेलता हे वो एक दिन खुद ही एक खिलौना बनकर रह जाता हे। Good Thought In Hindi

अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करे 

✅ एक महिला हर रोज रामजी के मंदिर जाती थी लेकिन एक दिन उस महिला ने पुजारी से कहा अब में मंदिर नहीं आया करुँगी क्योकि कई लोग मंदिर के परिषद् में फोन से व्यापर की बातें करते हे और कुछ लोग केवल गपशप करने के लिए ही आते हे जबकि कई लोग पूजा कम और दिखावा ज्यादा करते हे ये बात सुनकर पुजारी ने उस महिला को कहा ठीक हे। 

लेकिन आपको अंतिम निर्यण लेने से पहले मेरा एक काम करना होगा तुम्हे एक ग्लास में पानी भरकर इस मंदिर की 2 बार प्ररिक्रमा लगानी होगी लेकिन शर्त ये हे की ग्लास का पानी गिरना नहीं चाहिए कुछ देर बाद महिला में उस काम को पूरा कर दिया उसके बाद पुजारी ने उस महिला को तीन सवाल पूछे। हमारे जीवन में एकता का महत्व

1 . क्या तुमने किसी को फ़ोन पर बात करते हुए देखा ?

2 . क्या तुमने मंदिर में किसी को गपशप करते हुए देखा ?

3 . क्या तुमने किसी पाखंड को देखा ? 

तब वो महिला बोली मेने किसी को भी नहीं देखा तब पुजारी ने उस महिला को समझते हुए कहा की तुम्हारा पूरा ध्यान ग्लास पर था की इसमें से पानी गिर न जाये इसलिए तुमने कुछ नहीं देखा इसलिए तुम जब भी मंदिर में आओ तो अपना पूरा ध्यान परमात्मा पर ही लगाना चाहिए फिर तुम्हे परमात्मा के आलावा और कुछ दिखाई नहीं देगा। 

वैसे ही हमें भी ज़िन्दगी में अपने लक्ष्य पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए दूसरे लोग हमारे बारे में क्या सोच रहे हे क्या बोल रहे हे और क्या कर रहे हे इन बातो को नजरअंदाज करके अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।।

पहला रिश्ता इंसान का इंसान से होता हे 

✅ शायद आज इंसान ये बात भूल चुका हे की रिश्ते से पहले भी हमारा रिश्ता इंसान का इंसान से होता हे इसलिए आज इंसान किसी की मदद करने से पहले भी अपना और पराया देखता हे।

रिश्तों में सच की अहेमियत 

✅ एक पौधे को बड़ा होने में पानी की जीतनी अहमित होती हे उतनी ही अहमित एक रिश्तो में सच की होती हे लेकिन आज के रिश्तो में सच से ज्यादा झूठ नजर आता हे यानिकि झूठ की वजह से ही रिश्ते बनते हे और झूठ की वजह से ही रिश्तें चलते हे क्योकि आज कल के रिश्ते झूठ बोलने से नहीं लेकिन सच बोलने पर टूट जाते हे लेकिन जो इंसान रिश्तो में सच की अहमित जनता हो भले ही रिश्ता टूट जाये लेकिन सब बोलना ही पसंद करता हे।

हार मानना भी हमारी सबसे बड़ी जित होती हे 

✅ उस वक्त इंसान की सबसे बड़ी हार होती हे जब इंसान सही होकर भी उसे गलत लोगो के आगे अपना सिर झुकना पड़ता हे लेकिन यही हार एक दिन हमारी जित बनती हे यानिकि कभी – कभी हार मानना भी हमारी सबसे बड़ी जित होती हे। और एक हार ही होती हे जो मिलने पर पर हम बहुत कुछ सिख सकते हे। Life Thought In Hindi

चालाकी और ईमानदारी 

✅ अगर आप खुद को चालक और होशियार समझते हे तो कोई बात नहीं लेकिन दुसरो को कभी नासमझ मत समजिये क्योकि यहाँ हर एक इंसान चालक होता हे लेकिन कई लोग अपनी चालाकी दिखाते हे तो तो कुछ लोग ईमानदारी। ज़िन्दगी पर प्रेरणादायक विचार

प्रेम और अच्छा व्यवहार 

✅ किसी भी इंसान को फिर वो आपके दोस्त हो , आपकी पत्नी हो या फिर आपके रिश्ते ही क्यों न हो सबको अपनी तरफ आकर्षित करने वाला कोई असली चुंबक हे तो वो अपका उसके प्रति प्रेम और व्यवहार हे जिसे सामने वाला आपकी तरह आकर्षित होता हे वैसे ही दूसरो के प्रति आपका बुरा व्ववहा ही उनको आपसे दूर करता हे। ये बात हमेंशा ध्यान रखे।

परखने के बजाय समझने की कोशिश करे 

✅ जो आपके दिल के सबसे करीब और आपके लिए अच्छा हो उसे परखने के बजाय समझने की कोशिश करे क्योकि कई बार परखने के चक्कर में ऐसा न हो की सामने वाले इंसान की कोई बुराई निकल आये इसलिए अच्छे को अच्छे ही रहने दो लेकिन जो हमारे लिए बुरा हे उसे बार बार परखने की कोशिश करे मुन्किन हे की बुरे इंसान में भी हमें उसकी कोई अच्छाई नजर आ जाये।

इंसान का असली चहेरा 

✅ किसी सी भी इंसान का असली रूप हमें तब दिखाई देता हे जब वो इंसान नशे में होता हे फिर वो नशा चाहे शराब का हो , अपने पैसो का हो , अपनी सुंदरता का हो या फिर अपने ज्ञान का ही क्यों न हो।

मतलबी इंसान से दूर ही रहे 

✅ जब लोगो को हमारी जरुरत होती हे तब लोग बिना कोई रिश्तें के भी हमसे रिश्ता बना लेते हे जबकि वही लोगो की जरुरत ख़त्म हो जाती हे तब बिना किसी वजह के भी रिश्ता तोड़ देते हे यानिकि इस दुनिया में ज्यादातर लोग आपसे नहीं बल्कि , आपके समय को देखकर ,  आपकी परिस्थिति को देखकर और अपने मतलब से आपके साथ रिश्ता बनाते हे इसलिए ऐसे मतलबी इंसान से आप हमेंशा दूर ही रहे।

जैसी करनी वैसे भरनी 

✅ जो हम दुसरो को देते हे वही हमें वापस मिलता हे इसलिए हर किसी से आप जब भी बात करे तो अपने व्यव्हार में अपने बातो को इतना मधुर रखिये की कल जब उसे वापस लेना तो हमारी ही बातें हमें कड़वी न लगे यानिकि सबके साथ ऐसा व्यव्हार कीजिये जो आप चाहते हे की सामने वाला हमारे साथ भी अच्छा व्यव्हार करे। अगर कोई भी इंसान आपके साथ  बुरा व्यव्हार करे या फिर बुरे शब्दों में आपसे बात करे तो क्या आपको पसंद होगा नहीं ना तो फिर दूसरे लोगो को आपका बुरा व्यव्हार, आपके बुरे शब्द कैसे पसंद आएंगे जो आपको खुद पसंद नहीं हे इसलिए हर किसी के साथ अच्छा व्यव्हार रखिये। 

हर दिन अच्छा होता हे 

✅ आप ज़िन्दगी में चाहे कितने भी बुरे दिन से ही क्यों न गुजरे लेकिन कभी भी उस दिन को ख़राब मत कहना क्योकि अच्छा दिन खुशिया लाता हे जबकि बुरा दिन हमें अनुभव सिखाता हे। 

ज़िन्दगी की परीक्षा 

✅ ज़िन्दगी में जब हमारे ऊपर काले बादल साये हो , जब हम ख़राब दौड़ से गुजर रहे हो , कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हो तब सबके मन में ऐसा ख्याल जरूर आता हे की मेरा भगवान् मेरा खुदा मेरी परेशानियों को , मेरी मुश्केलियो को दूर क्यों नहीं करता , मेरे दुखो को कम क्यों नहीं करता। 

लेकिन एक बात हमेंशा याद रखना की जब भी आप मुश्किल परिस्थिति से गुजर रहे होते हे तब आपकी परीक्षा चल रही होती हे और आपका शिक्षक यानिकि आपका भगवान् आपका खुदा मौन ही रहा करता हे उसे आप पर विश्वास होता हे की आप उन सभी परेशानियों से खुद को बहार निकाल ही लेंगे। इसलिए चाहे अच्छा समय हो या फिर ख़राब बस भगवान पर भरोसा रखिये और अपने कर्म करते रहिये।

हमेंशा ख़ुशी से ज़िन्दगी को जिनि चाहिए 

✅ किसी भी इंसान को ये पता नहीं होता की वो पिछले जन्म में किस के साथ था और ये भी पता नहीं होता की अलगे जन्म में वो किसके साथ होगा तो फिर आज जो भी इंसान हमारे साथ हे और हम हम जिसके साथ हे उनसे नफ़रत करने से या उनसे बदला लेने का क्या फायदा इसलिए हर एक इंसान को अपनी ज़िन्दगी हमेंशा ख़ुशी के साथ जिनि चाहिए क्योकि किसी को ये पता नहीं हे की खुद की ज़िन्दगी जीतनी बाकि हे। ज़िन्दगी को सरल कैसे बनाये?

बुरे लोगो के साथ रहने से अच्छा हे हम अकेले ही रहे 

✅ हर एक इंसान की ज़िन्दगी कुछ लोग में ऐसे भी  होते हे जो रहते तो हमारे साथ हे लेकिन हमारे साथ रहने के बाद भी वो हमारे साथ छल करते हे हमें धोखा देते हे जब हम साथ होते तब हमारी प्रसंसा करते हे जबकि अन्य लोगो के साथ हमारी निंदा करते हे यानिकि हमारी बातो को गलत तरीके दूसरे लोगो के साथ रखते हे ऐसे इंसानो के साथ न रहना ही हमारे लिए बहेतर होता हे क्योकि गलत लोगो के साथ या फिर , बुरे लोगो के साथ रहने से कई ज्यादा बहेतर हे की हम अकेले रहे।  

आज की सच्चाई क्या हे ?

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “