ड्रिप सिंचाई के लाभ क्या हे? – Benefits Of Drip Irrigation In Hindi

ड्रिप सिंचाई या ड्रिप इर्रिगेशन खेत में पानी देने की एक विशेष विधि हे जिसका इस्तमाल करते हम पानी और खाद का बचाव कर सकते हे यानिकि इस सिचाई में छोड़ को सीधा उसकी जड़ो में बून्द – बून्द करके पानी को टपकाया जाता हे जिसे पानी की बचत होती हे इस सिचाई को टपक सिंचाई भी कहा जाता हे तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हे की ड्रिप सिंचाई से हमें क्या – क्या लाभ ( फायदे ) होते हे।

ड्रिप सिंचाई के फायदे क्या हे

 

Images : Google 

 

ड्रिप सिंचाई के लाभ क्या हे? 

1 . पानी की बचत : 

सबसे पहले तो इस सिंचाई का इस्तमाल करते आप पानी की बचत कर सकते हे क्योकि ड्रिप सिंचाई में थोड़ी – थोड़ी मात्रा में , प्लास्टिक की नलियों द्रारा पानी को सीधा पौधे की जड़ में पहुँचाया जाता हे जबकि परंपरागत सिंचाई में पानी का उचित उपयोग नहीं होता क्योकि अधिकतर पानी जो पौधों को मिलना चाहिए वो ज़मीन में रिस कर या वाष्पीकरण द्रारा व्यर्थ चला जाता हे जिसे पानी का सही इस्तमाल नहीं होता इसलिए पानी का सही इस्तमाल करने के लिए टपक सिंचाईं पद्धति अनिवार्य हे यानिकि आप इस सिंचाई का इस्तमाल करके पानी के रिसाव को कम कर सकते हे और अधिक से अधिक पानी पौधों को उपलब्ध करवा सकते हे।

इस सिंचाई से 30 से 60 प्रतिशत तक सिंचाई पानी की बचत होती हे। 

2 . उत्पादकता ज्यादा :

ड्रिप सिंचाई से पेड़ पौधों को दिन प्रतिदिन जरुरी मात्रा में पानी मिलता हे जिसकी वजह से पौधों में कोई प्रकार का तनाव नहीं होता जिसे फसल और पौधों की बढ़ोतरी और उत्पादकता में वृद्धि होती हे यानिकि इस सिंचाई से फल , सब्जी या फसल की उत्पादकता में 20% से 50% तक की बढ़ोतरी संभव हे।

3 . पौधे का पूर्ण विकास 

इस सिंचाई में पौधे को सीधा पानी उसके जड़ में दिया जाता हे जिसकी वजह से पौधे की आसपास ज़मीन सुखी रहने की वजह से आनवश्यक खरपतवार विकसित नहीं होता जिसकी वजह से ज़मीन में मौजूद सभी पौष्टिक तत्व केवल फसल को मिलते हे जिसे उसका पूर्ण विकास होता हे।  

4 . ज़मीन के लिए 

चाहे उबड़ खूबड़ जमीन हो या फिर क्षारयुक्त ज़मीन हो , बंजर पड़ी जमीन , कम रिसाव वाली ज़मीन समुद्र तटीय जमीन भी इस सिंचाई से खेती हेतु उपयोग में लाई जा सकती हे।

5 . समय और मजदूरी का बचाव

ड्रिप सिंचाई का इस्तमाल करने आप समय और मजदूरी में होने वाले खर्च कम होता हे यानिकि ड्रिप सिंचाई से आप कम समय में ज्यादा काम कर सकते हे। 

6 . छोड़ की वृद्धि एकसमान होती हे

ड्रिप सिंचाई से जमीन में वायु और जल की मात्रा उचित क्षमता और स्थिति बनी रहने से छोड़ की वृद्धि तेजी से होती हे और सभी छोड़ की वृद्धि एकसमान होती हे क्योकि सबको पानी और खाद भी एकसमान ही मिलता हे।

7 . किट और रोगो का प्रभाव : 

जरुरत के हिसाब से पौधों को पानी और खाद मिलने की वजह से पौधे का स्वस्थ विकास होता हे जिससे पौधे में किट से तथा रोगो से लड़ने की ज्यादा क्षमता होती हे इतना ही नहीं कीटनाशकों में होने वाला खर्च भी कम होता हे।

****************