सूर्य से हमें क्या सीखना चाहिए? Sury Se Hame Kya Sikhana Chahiye

 इस धरती पर मौजूद सभी जिव जंतु , प्राणी , पक्षी , वनस्पति और पौधे सबके लिए सूर्य का विशेष महत्व हे ऐसा कहना कोई गलत बात नहीं हे की सूर्य समस्त पृथ्वी की आत्मा हे यानिकि सूर्य के बिना इस धरती पर किसी का भी जीवन शक्य ही नहीं हे। जैसे धरती हमारी माता हे वैसे ही सूर्य हमारे पिता हे जो हमें गर्मियों के दिनों में हमारे लिए सख्त होते हे लेकिन उसके बिना हमारे जीवन में अँधेरा छा जायेगा तो आज हम बात करने वाले हे की सूर्य से हमें क्या सीखना चाहिए।

Sury Se Hame Kya Sikhana Chahiye

सूर्य से हमें क्या सीखना चाहिए ? 

✅ सूर्य से हम बहुत कुछ सीख सकते हे जैसे की। ….

✅ सूर्य हर रोज निकलता हे हमें ये सिख देने के लिए की उजाले को बांटने से कभी उजाले कम नहीं होते इसी प्रकार हमें भी दूसरे लोगो की ज़िन्दगी में उजाले लाने के लिए हमारे धन , दौलत , ज्ञान को हमें बांटना चाहिए ऐसे करने से आप आप खुद रौशन होंगे। 

✅ अगर आप भी सूर्य की तरह चमकना चाहते हे तो आपको भी सूर्य की तरह अपने जीवन में समय के हिसाब से चलना होगा सूर्य की तरह महेनत रूपी आग में तपना होगा तभी आप सूर्य की तरह चमक सकते हे।

✅ हमारे जीवन में भी सूर्य की मौजूदगी हमारे पिता की तरह होती हे जो गर्म तो होता हे लेकिन जब वो ढल जाता हे तब चारो और अँधेरा छा जाता हे। 

✅ लोग आपका सन्मान अपनी जरुरत के हिसाब से करेंगे क्योकि सर्दियों में हम जिस सूर्य का इंतजार करते हे उसी सूर्य का हम गर्मियों से तिरस्कार करते हे इसलिए जरुरत से ज्यादा कुछ भी कार्य करेंगे तो लोग आपसे नफ़रत ही करेंगे। 

✅ सूर्य से हम जगना सीख सकते हे और दुसरो को जगाना भी। वैसे ही हमें भी दूसरे लोगो को उनकी बुरे आदतों से , उनके बुरे व्यव्हार से हमें उनको सही रास्ते पर ले जाने के लिए सही ज्ञान देखर उनको जगाना हे।

✅ सूर्य पूर्व और पश्चिम दोनों दिशा में घुमाकर हमें ये सिख देता हे हम चाहे कैसे भी रहे लेकिन हमें अपने कर्म को भूलना नहीं चाहिए चाहे कुछ भी हो जाये सुख हो या दुःख लेकिन हमें अपने कर्म को छोड़ना नहीं चाहिए।

✅ सूर्योदय को देखकर हमारे अंदर एक सकारात्मक सोच आती हे यानिकि हमें भी अपनी ज़िन्दगी में कभी बुरा वक्त आये तो हमें भी अपने बुरे वक्त में अँधेरी रूपी रात का सामना करके हमारे जीवन का भी फिर से सूर्योदय करना चाहिए।

✅ जब दोपहर होता हे तब सूर्य सबसे ज्यादा तपता हे वैसे हमें भी युवास्था के दौरान सूर्य की तरह तपना यानिकि सख्त महेनत करने की आवश्यकता होती हे तभी हमारे जीवन का सूर्यास्त सुन्दर और शांत होगा। 

✅ जिस प्रकार सूर्योदय और सूर्यास्त होता रहता हे वैसे ही हमारे जीवन में भी हमारा भी सूर्योदय होता हे यानिकि हमारा सूर्यास्त भी हो सकता हे इस बात को कभी हमें भूलना नहीं चाहिए और अभिमान नहीं करना चाहिए हम जैसे हे वैसे ही रहेंगे। 

✅ हर इंसान का सही समय आता हे इसलिए किसी भी इंसान का अपमान नहीं करना चाहिए , किसी को कम नहीं समझना चाहिए क्योकि सूर्य और चाँद भी अपने – अपने समय पर ही चमकते हे ये बात हमें भूलनी नहीं चाहिए।  

✅ इस दुनिया में दो चीजे कभी छिप नहीं सकती एक सच्चाई और दूसरा सूर्य। हा झूठ सच्चाई को छुपा सकता हे लेकिन कभी न कभी एक दिन सच्चाई सबके सामने आ ही जाती हे इसलिए अगर आप सच्चे हे तो आपको हमेंशा के लिए कोई दबा नहीं सकता वैसे ही कभी बादलो की वजह से सूर्य छुप सकता हे लेकिन वापस आ जाता हे यानिकि हमारी ज़िन्दगी में भी काले बादल रूपी अँधेरा छा जायेंगे लेकिन अगर हमारे इरादे सच्चे होंगे तो कोई भी परिस्थिति हमें आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती।