समय से हमें क्या सीखना चाहिए? Hindi7Facts

जो हमें कोई सीखा नहीं सकता वो हमें समय सिखाता हे यानिकि समय से बड़ा कोई गुरु नहीं होता। समय सबसे कीमत चीज हे जिसे का सही इस्तमाल करते हम बहुत कुछ सिख सकते हे समय ही हमें सिखाता हे की हमारे अपने कौन हे और पराये कौन हे तो आज हम बात करने वाले हे की समय से हमें क्या सीखना चाहिए ?

समय से हमें क्या सीखना चाहिए -  samay se hame kya sikhana chahiye

samay se hame kya sikhana chahiye

समय हमें सिखाता हे की अगर आपको अपनी वेल्यू बढ़ानी हे तो मेरी तरह हर हाल में चलना होगा यानिकि समय बारिश में , ठण्ड में , गर्मी में चलता रहता हे वैसे ही हमें भी हमारी कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो हमारे हालात कैसे भी क्यों न हो लेकिन हमें बस चलते रहता हे यानिकि रुकना नहीं हे बस अपना काम करते रहते हे तभी आप कुछ हासिल कर सकते हे। 

*************

समय किसी की राह नहीं देखता बस चलते रहता हे वैसे हमें भी ये सोच नहीं रखनी चाहिए की वो होगा तभी हम कुछ करेंगे यानिकि हम सही समय का इंतजार करते रहते हे और अपने वर्तमान समय को भी वैसे ही जाने देते हे और बाद में ये सोचते हे की हमारी किस्मत ही ख़राब हे लेकिन एक बात हमेंशा याद रखना की सही समय कभी नहीं आता हमें लाना पड़ता हे।

**************

समय हमें ये सिखाता हे की जिस इंसान के पास समय होता हे उसके पास समझ नहीं होती और जिसके पास समझ होती हे उसके पास वो समय नहीं होता जो होना था। समय का महत्व

****************

वक्त से ज्यादा इस जिन्दगी में अपना और पराया कोई नहीं होता क्योकि जब वक्त अपना होता हे तब पराये भी अपने बन जाते हे और जब हमारा वक्त बुरा होता हे तब हमारे अपने भी पराये हो जाते हे।

***************

हमें भी समय की तरह बनना चाहिए यानिकि समय बहरा हे जो किसी की नहीं सुनता लेकिन अँधा नहीं हे वो सबके चहेरे देखता हे।

**************

समय बहुत ही कीमती हे यानिकि आज कल कोई भी इंसान सफल हुआ तो वो समय का सही इस्तमाल करके ही हुआ हे यानिकि अगर हमें भी सफल होना हे तो समय के महत्व को समझना होगा अपने समय का सही इस्तमाल करना होगा। समय से ही हम सब कुछ सिख सकते हे सब कुछ हासिल कर सकते हे खोया हुआ धन वापस आ सकता हे लेकिन बिना हुआ समय कभी नहीं इसलिए समय हमें समय का महत्व सिखाता हे।

****************

समय हमें दिखता नहीं हे लेकिन बहुत कुछ सीखा जाता हे। जैसे की अपना कौन हे और पराया कौन हे हमारे साथ कौन हे और हमारे खिलाफ कौन हे।

***************

अभी भी समय हे बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को तुम मत कोसो बस हर हाल में मेरी तरह चलना सीखो।

***************

टूटू हुई घडी भी दिन में एक बार सही समय बताती हे वैसे ही कोई चीज फालतू नहीं होती बस उसका मूल्य वक्त के साथ कम होता हे इसलिए किसी भी चीज या इंसान को कभी फालतू मत समझना।

ये भी पढ़े। 

दीपक से सीखे ये बातें – Dipak Se Hame Kya Sikhana Chahiye

बच्चो से सीखे ये बातें – Bachcho Se Hame Kya Sikhana Chahiye

**************