रात में देखने वाले प्राणी ( जानवर ) – Raat Me Dekhane Wale Janvar

 जानवरों के कई विविधता होती हे लेकिन आज के समय में जंगलो की कटाई और बढ़ते आधुनिकरण की वजह से आज प्राणी विलुप्त हो रहे हे जो हमारे लिए एक चिंता का विषय हे तो आज हम बात करने वाले हे की रात में देखने वाले प्राणी कौन से हे ? 

 

रात में देखने वाले प्राणी

रात में देखने वाले जानवर ( प्राणी ) कौन से हे ? 

कई जानवर ऐसे भी होते हे जो रात के दौरान ही देख सकते हे यानिकि रात के वक्त भोजन की तलाश में निलकते हे ऐसे जानवरो को हम निशाचर प्राणी कहते हे। 

बिल्ली : 

बिल्लियाँ दुनिया के सबसे मशहूर पालतू जानवरो में से एक जानवर हे जो प्राचीन काल से ये प्राणी हम इंसान के आसपास ही रहना पसंद करता हे गाँव के लोग बिल्ली को इस लिए पालतू बनाकर रखते थे ताकि बिल्ली चूहे का शिकार करे ताकि अनाज सुरक्षित रहे। बिल्ली एक मांसाहारी स्तनधारी जानवर हे जिसके पास सूंघने की और सुनने की क्षमता अधिक होती हे ये एक ऐसा प्राणी हे जो रात में भी आसानी से किसी चीज को देख सकती हे। और ये अपना शिकार भी ज्यादातर रात के दौरान ही करते हे और वो भी एकांत में। कई लोग बिल्ली को पालतू बनाकर भी रखते हे जबकि कई लोग बिल्लियों को अपने शोख के लिए पालते हे।

रैकून प्राणी : 

ये एक मध्यम कद का स्तनधारी जानवर हे जो अपनी चतुरता की वजह से जाने जाते हे। ये जानवर भी अपनी गतिविधिया रात के दौरान करता हे इसका शरीर बालो से ढका हुआ होता हे ये उत्तर अमेरिका में पाए जाते हे। रैकून एक सर्वाहारी प्राणी हे यानिकि ये मांस भी खाते हे और वनस्पति भी खाते हे।

लीमर प्राणी : 

लीमर छोटे वानर कुल का एक प्राणी हे जो रात के दौरान यानिकि अँधेरे में भी इनको साफ – साफ दिखाई देता हे लेकिन कुछ लीमर दिन के दौरान सक्रीय होते हे जबकि कुछ रात के दौरान सक्रीय होते हे। इस प्राणी की आंखे बड़ी जबकि उनकी पूंछ लम्बी होती हे जो संवाद का काम करती हे। लीमर प्राणी कुछ भी खाये बिना कई महीनो तक जिन्दा रह सकता हे लेकिन जंगलो के विनाश की वजह से ये एक संकटग्रस्त प्राणी हे क्योकि इस प्राणी का मुख्य खोराक फल और पौधे होते हे।   

कांटेदार जंगली चूहा : 

ये प्राणी दिन से ज्यादा रात के दौरान सक्रीय होता हे जबकि दिन के दौरान ये प्राणी झाड़ियों में , मैदानों में , चट्टानों पर या फिर ज़मीन पर खुदाई करके उसमे छुपे रहते हे इस प्राणी को आप आसानी से पहचान सकते हे क्योकि उनका शरीर गोल होता हे और उनके शरीर पर कांटेदार बाल होते हे जो केरोटीन से साथ कठोर होते हे जिससे वो अपनी रक्षा करते हे ये प्राणी अकेले रहना ही पसंद करता हे जबकि इस प्राणी के पास देखने की क्षमता कम होती हे लेकिन सूंघने की और सुनने की क्षमता बहुत तेज़ होती हे ये एक सर्वाहारी प्राणी हे जिनका मुख्य खोराक छोटे – छोटे प्राणी जैसे की घोंघे , छिपकली , मेढक और घास भी खाते हे।

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “