नदी से हमें क्या सिख मिलती हे?

हमारे जीवन के सामाजिक और आर्थिक विकास में नदियों का योगदान बहुत मह्त्वपूर्य रहा हे यानिकि प्राचीन काल से लेकर आज तक नदिया हमारे जीवन की जीवादोरी रही हे। हर एक प्रकृति चीज हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखाती हे बस हमें उसे समझाना जरुरी हे तो आज नदी से हमें क्या सिख मिलती हे इस विषय के बारे में बात करने वाले हे।

नदी से हमें क्या सिख मिलती हे?

नदी से हमें क्या सिख मिलती हे?

 

नदी हमें हमेंशा आगे बढ़ाना सिखाती हे यानिकि हमारे जीवन में चाहे कितने भी मुश्केलीया आये लेकिन नदी के तरह हमें हमेंशा बहता ही रहता हे जिस प्रकार नदी अपना रास्ता खुद ढूंढ लेती हे हमें भी वैसे ही अपना रास्ता खुद ही बनाना हे इसके लिए हमारे रास्ते में चाहे कितनी भी रुकावटे क्यों न आये कितनी भी मुश्केलिया क्यों न आये लेकिन हमें नदी की तरह रुकना नहीं हे जब तब हमें सागर रूपी सफलता न मिले। और जो नदी रुक जाती हे वो बस एक तालाब बनकर या सरोवर बनकर रह जाती हे।

नदी से हमें क्या सीखना चाहिए समझिये कहानी द्रारा

✅ एक बार की बात हे एक गुरु अपने कुछ शिष्यों को लेकर नदी पर स्थान करने के लिए गए और नदी के पास जाकर बैठ गए ये सोचकर एक शिष्य ने अपने गुरूजी से कहा की गुरुजी आप नदी के किनारे बैठ कर क्या सोच रहे हे हम तो यहाँ स्थान करने के लिए आये हे। 

तब गुरूजी मुस्कुराते हुए बोले शिष्य में जब ये नदी की लहरे शांत हो जाएगी तब हम उनमे स्थान करेंगे ये सुनकर शिष्य बोला गुरूजी ये संभव नहीं हे क्योकि नदी की ये लहरे कभी शांत नहीं होगी ये तो हमेंशा के लिए आती ही रहेगी तब गुरूजी सभी शिष्यों को अपने पास बुलाया और सबसे से कहा की ये नदी नहीं हमारी ज़िन्दगी में और ये लहरे हमारे सुख और दुःख हे जिस प्रकार नदी में लहरे आती हे उसी प्रकार हमारे जीवन में भी सुख और दुःख रूपी लहरे तो आती रहेगी। 

यानिकि की मेरा कहने का मतलब बस यही की हमे ज़िन्दगी में चाहे कितनी भी दुःख आये लेकिन फिर भी हमें उस दुःख को लेकर बैठे रहना नहीं हे क्योकि ज़िन्दगी में सुख और दुःख तो एक पहलू हे ये तो जब तक हम जिन्दा हे तब तक आते ही रहेंगे जबकि कई लोग अपनी ज़िन्दगी में मुश्केली आती हे तब वो बैठ जाते हे और ये सोच रखते हे की जब ये मुश्किल हल होगी तब हम काम करेंगे ऐसे सोचकर वो बैठे रहते हे तो नदी से हमें ये सिख मिलती हे जिन्दगी में चाहे कितनी भी परिस्थिति आये लेकिन हमें बैठे रहना नहीं हे बस उसका सामना करना हे तभी हमें ज़िन्दगी में आगे बढ़ सकते हे। 

ये भी पढ़े।

जीवन का महत्व – Importance Of Life In Hindi

पहाड़ो ( पर्वतो ) का महत्व – Impotance Of Mountail In Hindi

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धयवाद “