इंसान का सबसे बड़ा धन क्या है?

अगर किसी इंसान से ये सवाल किया जाये की हमारा सबसे बड़ा धन क्या हे? तो कई लोग कहेंगे की सबसे बड़ा धन पैसा हे , विद्या हे यानिकि लोग अपने अपने हिसाब से इस सवाल का जवाब देंगे जबकि मेरे हिसाब से हमारा सबसे बड़ा धन हमारा स्वास्थ्य ही हे क्योकि इसके बिना इंसान चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता यानिकि कुछ भी काम करने के लिए इंसान का स्वास्थ्य रहना बहुत जरुरी हे। Hamara Sabase Bada Dhan Kya hai?

 insan ka sabase bada dhan kya hai

हमारा सबसे बड़ा धन क्या हे ?

👉 किसी भी इंसान का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य हे क्योकि उसके बिना आपका ज्ञान , आपका धन , आपका पद किसी काम का नहीं हे लेकिन फिर भी आज लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हे यानिकि आज के युवा अपने धन का इस्तमाल गलत चीजों में जैसे की नशे के लिए , मौज मस्ती के लिए अपने धन का इस्तमाल करते हे लेकिन अपने स्वास्थ्य के पीछे नहीं। आज इंसान अपने स्वास्थ्य बारे में कम और धन के बारे में ज्यादा सोचता हे और बाद में वही धन का इस्तमाल अपने स्वास्थ्य के लिए करते हे यानिकि इंसान की अपने स्वास्थ्य की जीतनी फ़िक्र नहीं हे उतनी फ़िक्र धन की हे। 

👉 आज के समय में इंसान को अपने स्वास्थ्य की कोई फ़िक्र ही नहीं हे उसको बस पैसे से ही फ़िक्र हे यानिकि कई लोग ऐसे भी होते हे जो धन की लालच में दिन रात महेनत करते हे लेकिन उनको शायद ये पता नहीं होता की हमारा शरीर कोई मशीन नहीं हे उनको भी आराम करने की जरुरत पड़ती हे जिस प्रकार आप अपनी गाड़ी या बाइक को सर्विस करते हे ताकि हमारी गाड़ी सही रहे सही माइलेज दे वैसे ही हमें अपने शरीर को भी स्वास्थ्य रखने के लिए कसरत , फल , सब्जिया की आवश्यकता होती हे तभी हमारा स्वास्थ्य सही रहेगा। फलो का महत्व 

👉 जिस प्रकार किसी भी वाहन में पेट्रोल का जितना महत्व हे उतना ही हमारे जीवन में स्वास्थ्य का भी महत्व हे क्योकि इसके बिना हमारी ज़िन्दगी रूपी गाड़ी चल नहीं सकती फिर वो गाड़ी कितनी भी क़ीमती क्यों न हो वो तब तक चल नहीं सकती जब तक उसमे प्रेट्रोल नहीं होगा उसी प्रकार हम कितने भी प्रसिद्ध क्यों न हो , हम कितने भी धनवान क्यों न हो लेकिन अच्छा स्वास्थ्य के बिना हम कुछ नहीं कर सकते हे इसलिए हमारा सबसे बड़ा धन हमारा स्वास्थ्य ही हे।

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “