बच्चो से सीखे ये बातें – Bachcho Se Hame Kya Sikhana Chahiye

ऐसा कहा जाता हे की बच्चे भगवान का रूप होते हे हम बच्चे से बहुत कुछ सिख सकते हे जैसे की हमेंशा खुश रहना , टेंसन फ्री होना , कुछ नया करने की कोशिश करते रहना, बातो को भूलना , जिद्द पर अड़े रहना आदि ऐसी बातें हे जो हम बच्चों से सिख सकते हे तो आज हम बात करने वाले हे की हमे बच्चो से क्या सिख सीखना चाहिए। 

 Bachcho Se Hame Kya Sikhana Chahiye

बच्चों से सीखे ये बातें – Bachcho Se Hame Kya Sikhana Chahiye

✅ वृद्ध अतीत में अपना जीवन व्यतीत करता हे जिसकी वजह से वो दुखी रखता हे जबकि हमारे देश का युवा भविष्य में जीते हे जिसकी वजह से दुखी और मायूस रहते हे लेकिन एक बच्चा हमेशा वर्तमान में जीता हे जिसकी वजह से वो हमेंशा खुश रहता हे यानिकि अगर आपको भी अपनी ज़िन्दगी में खुश रहना हे तो हमें भी वर्तमान में जीना चाहिए क्योकि ख़ुशी सिर्फ और सिर्फ वर्तमान में ही हे। 

आज जो पल आपके पास हे उसी में ख़ुशी की तलाश करो भविष्य के बारे में सोचकर अपने आप को दुखी और मायूस मत करो और एक बात अगर तुम्हारा वर्तमान अच्छा होगा , संघर्ष से भरा हुआ होगा तो तुम्हारा भविष्य भी अच्छा ही होगा। बच्चो पर शायरी 

✅ एक बच्चा हमेंशा अपना जीवन बिना किसी टेंसन से जीता हे वैसे ही हमें भी अपनी ज़िन्दगी में छोटी – छोटी बातों को कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिए यानिकि जो हो गया हे उसके बारे में सोचना नहीं चाहिए बल्कि अपने मन को हल्का यानिकि टेंसन मुक्त ज़िन्दगी जिनि चाहिए।

✅ जब भी कोई बच्चा कोई कार्य करता हे तब ये वो नहीं सोचता की इस कार्य को करने से मेरे बारे में लोग क्या सोचेंगे इसलिए हमें भी जो हमारा दिल कहे वही कार्य करना चाहिए और ये बिलकुल नहीं सोचना चाहिए की लोग क्या कहेंगे लोगो का तो काम हे कहना लेकिन हमारा भी काम होना चाहिए काम को करना।

✅ हर एक बच्चे की सबसे अच्छी आदत ये होती हे की वो हर एक बुरी चीजों को जल्दी भूल जाना और सबको माफ़ करना हे हमें भी वैसे हमारी ज़िन्दगी में हमारे रिश्तों में , परिवार में , दोस्तों में जो बुरी बाते हे , बुरी चीजे हे उसे भूल जाने में ही हम सबकी भलाई हे और सबको माफ़ करना ही एक अच्छे इंसान की निशानी हे और एक बात हमेंशा याद रखना की कोई भी समस्या हो उस समस्या का अंत या तो माफ़ करना या फिर मांफी मांगना से ही होता हे।

✅ जब एक बच्चा कोई जिद्द करता हे तब उसे पाकर ही रहता हे वैसे हमें भी अपनी जिद्द पर अड़े रहना चाहिए जब तक हमारी जिद्द पूरी न हो लेकिन आपकी जिद्द किसी को नुकशान करे ऐसे जिद्द नहीं होती हे। 

✅ हम बच्चो से निःस्वार्थ प्रेम से रहना सिख रखते हे यानिकि एक बच्चा हमेंशा सब को प्रेम की नजर से ही देखता हे यानिकि उसके मन में किसी के लिए कोई नफरत , कोई जलन नहीं होती बस प्रेम ही होता हे। 

✅ एक बच्चा बिना किसी वजह से भी हँसते हे हमें भी ज़िन्दगी में जब हमारा बुरा वक्त चल रहा हो तब हमें भी हँसने की वजह न ढूंढकर कभी – कभी हँसना भी चाहिए। 

✅ एक बच्चा किसी दूसरे बच्चे के साथ खेलता हे तब वो सामने वाले बच्चे की हैसियत कैसी ये नहीं देखता यानिकि वो काला हे या फिर गौरा हे ये कुछ भी नहीं देखता बस उसे खेलना ही दिखाई देता हे वैसे ही हमें भी किसी भी इंसान की हैसियत देखकर , उनका बाह्य देखाव को देखे बिना उनसे इंसानियत का नाता रखना चाहिए क्योकि वो सब भी हमारे तरह इंसान ही हे जिसे हमें बनाया हे उनको भी उसने ही बनाया हे यानिकि हमें सबके प्रति एक समान भाव रखना चाहिए। 

✅ एक बच्चा सबसे साथ मिल झूल कर रहता हे वैसे ही हमें भी धर्म के प्रभाव के बिना सब के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए क्योकि पृथ्वी भी एक परिवार हे और हम उनके सदस्य।

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “