अनमोल बातें जो ज़िन्दगी बदल दे – Anmol Bate Jo Zindagi Badal De

नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत हे तो आज हम ज़िन्दगी बदलने वाले बातें के बारे में बात करने वाले हे। ज़िन्दगी को कैसे जिनि चाहिए इसके लिए हमें सही ज्ञान की जरुरत हे तो आज हम आपको ज़िन्दगी के बारे में कुछ बातें बताने वाले हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगा। 

जिंदगी बदलने वाली बातें

 

ज़िन्दगी बदलने वाली बातें 

✅ जिस प्रकार आप पैसो की कद्र करते हे वैसे हे रिश्तों की भी कद्र करे क्योकि दोनों को कमाना मुश्किल हे लेकिन गवाना बहुत आसान हे इसलिए किसी भी  रिश्ते में किसी की गलती पर उनसे रिश्ता मत तोड़िये क्योकि गलती एक Page की तरह हे और रिश्ता एक किताब की तरह हे इसलिए हो सके तो गलती रूपी पेज फाड़ दे लेकिन एक गलती रूपी पेज के लिए रिश्ते रूपी किताब को कभी मत खो देना।

✅ जब तक हम जिन्दा हे तब तक हम झगड़ते हे की ये तेरा हे ये मेरा हे लेकिन जब चले जाते हे इस दुनिया से तब ना  तेरा हे और ना ही मेरा हे 

✅ माफ़ करना या माफ़ी मांग लेना हर एक समस्या का समाधान हे इसलिए अगर आपने ग़लती नहीं की हे लेकिन आपके माफ़ी मांगने से रिश्ता बच सकता हे तो जरूर माफ़ी मांग ले और माफ़ करने से रिश्ता टूटने से बच जाता हे तो माफ़ कर दीजिये।

✅ जिस रिश्ते में हर बात में हमें सफाई देने पड़े वो रिश्ता कभी गहरा नहीं होता 

✅ ज़िन्दगी में ज़ख्म बड़े नहीं होते लेकिन उनके भरने वाला बड़ा होता हे इसी प्रकार कोई भी रिश्ता बड़ा नहीं होता लेकिन रिश्ते निभाने वाले बड़े होते हे लेकिन आज के समय में कुछ ही लोग हे जो रिश्तो को दिल से निभा रहे हे। 

✅ विश्वास इंसान के किसी भी रिश्ते को और जीवन को खुशनुमा बनाता हे लेकिन दुनिया में सबसे आसान काम हे विश्वास खोना , कठिन काम हे विश्वास पाना लेकिन उनसे भी कठिन काम हे विश्वास बनाये रखना। शक करने से शक ही बढ़ता हे विश्वास करने से विश्वास ही बढ़ता हे अब ये आप पर निर्भय होता हे की आप किस तरह बढ़ना चाहते हे। हमेशा माता – पिता पर ,और अपने खुदा पर विश्वास बनाये रखिये क्योकि ये हमेंशा आपका भला ही चाहते हे। 

✅ ज़िन्दगी हम कितने सही हे और कितने गलत हे ये सिर्फ ईश्वर और हम जानते हे। इसलिए एक बात हमेंशा याद रखना की हर कोई तुम्हे समझ नहीं सकता और हर किसी को तुम समझा नहीं सकते इसलिए हर किसी को समझाने से बहेतर की आप खुद को ही समझा ले और यही हमारे लिए अच्छा हे। 

✅ सूरज भी हर रोज निकलता हे हमें ये बताने के लिए की उजाले को बाँट ने से उजाले कभी कम नहीं होते इसी प्रकार हमारे धन , दौलत , ज्ञान को हमें बांटना चाहिए क्योकि बाँट देने से वो कम नहीं होते बल्कि आप और भी चमकने लगते हे जबकि ढलता हुआ सूरज हमें ये बताता हे की आप कितने ही चमकदार क्यों न हो , कितने भी ज्ञानी क्यों न हो लेकिन ऐसा एक वक्त भी आता हे जब हम ढल जाते हे। अगर हमें  सूरज की तरह चमकना हे तो हमें मुश्केली रूपी आग में जलना होगा। हमारे जीवन में पिता की मौजूदगी भी सूरज की तरह होती हे जो गर्म तो जरूर होता हे लेकिन जब वो ढल जाते हे तब अँधेरा छा जाता हे। 

✅ ये दुनिया ऐसी ही हे आपको जरुरत पड़ने पर ही आपको याद करेगी क्योकि सर्दियों में जिस सूरज का हम इंतजार करते हे उसी सूरज को हम गर्मियों में तिरस्कार करते हे यानिकि ये दुनिया जरुरत के नियम पर चलती हे ये सोच हमारी बिलकुल गलत हे की एक अकेला क्या कर सकता हे पर देखो उस सूरज को जो अकेला ही पूरी दुनिया को रौशनी दे रहा हे 

✅ आज के रिश्तो में लोग अपना आधा वक्त तो दूसरे लोगो को इम्प्रेस करने में और अपनो को इग्नोर करने में ही चला जाता हे जबकि कुछ लोग अपने रिश्ते को बचाने के लिए बिना ग़लती के भी ग़लती मान लेते हे क्योकि उनको ये डर लगता हे की कही कोई अपना हमसे रूठ न जाये 

✅ जब हमारा वक्त अच्छा होता हे तब हमसे नफ़रत करने वाले भी चाहने लगते हे लेकिन जब हमारा वक्त बुरा होता हे तब हमारे चाहने वाले भी हमसे नफ़रत करते हे यानिकि ये एक कड़वा सच हे की लोग आपसे नहीं बल्कि आपका समय देखकर , आपकी परिस्थिति को देखकर आपके साथ रिश्ते बनाते हे। ऐसे लोग आपके साथ केवल अपने फायदे के लिए , मौज मस्ती के लिए , अपने स्वार्थ के लिए , अपने मतलब के लिए ही आपके साथ जुड़े रहते हे और जब आप बुरे हालातो से गुजर रहे होते हे तब  ऐसे लोगो को आपसे कुछ भी पाने की उम्मीद नहीं होती तब वो आपका तिरस्कार करते हे लेकिन जो इंसान को आपके अच्छे और बुरे हालातों में भी  आपका साथ न छोड़े और आपका साथ निभाए वो इंसान आपके लिए फ़रिश्ते होते हे। ज़िन्दगी बदलने वाली शायरी 

✅ हमारा जीवन एक बून्द की तरह हे लेकिन हमारा अहंकार सागर से भी बड़ा हे और ये अहंकार ही इंसान को बर्बाद कर देता हे उसे किसी दुश्मन की जरुरत नहीं पड़ती। 

✅ सत्य को सुनना तो हर कोई चाहता हे की लेकिन बोलना कोई नहीं चाहता इसलिए आज सत्य की भूख तो सभी को हे लेकिन जब परोसा जाता हे तब बहुत कम लोगो को इसका स्वाद पसंद आता हे। 

✅ कौवा कोयल की आवाज को दबा सकता हे लेकिन खुद की आवाज मधुर नहीं बना सकता उसी प्रकार निंदा करने वाला इंसान सज्जन इंसान को बदनाम कर सकता हे लेकिन खुद सज्जन नहीं बन सकता। 

✅ अगर आपकी ज़िन्दगी में आपको रोकने टोकने वाला कोई हे  फिर चाहे वो आपके माता – पिता हे , आपका दोस्त हो या फिर कोई भी हो तो उसका अहसास मानिये क्योकि अक्शर जिस बागो में माली नहीं होते वो बाग़ जल्दी ही उजड़ जाते हे। 

ये भी पढ़े। 

ख़ुशी क्या हे ?

” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ”