अच्छे लोगो की पहचान – Achche Logo Ki Pahachan Kya Hai?

आज की दुनिया दिखावे की दुनिया हे यानिकि कुछ लोग इस बात को समझ लेते हे जबकि कुछ लोग इसके बहकावे में आ जाते हे यानिकि कई लोग दिखावे को प्यार समझ लेते हे और बाद में उसे पता चलता हे की ये सब कुछ तो बस दिखावा था इसलिए आज की इस दिखावे की दुनिया में हमें ये जानना बहुत जरुरी हे की अच्छे लोगो की पहचान क्या है? (Achche Logo Ki Pahachan Kya Hai) तो आज हम इसी विषय के बारे में बात करने वाले हे की अच्छे लोगो की पहचान क्या हे? 

Achche Logo Ki Pahachan Kya Hai

 

अच्छे लोगो की पहचान – Achche Logo Ki Pahachan Kya Hai 

सबका सन्मान करे 

👉 अच्छे लोग कोई भी इंसान क्यों न हो यानिकि वो छोटे से लेकर बड़े तक गरीब हो या फिर अमीर सबका सन्मान करते हे उनके हिसाब से दुनिया में कोई भी इंसान छोटा या बड़ा नहीं होता बस हमारी सोच छोटी और बड़ी होती हे। ऐसे लोग चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाये लेकिन फिर भी वो सबका सन्मान करते हे चाहे वो सामने वाला इंसान परिचित हो या अपरिचित ही क्यों न हो फिर भी उनका सन्मान करते हे आप किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो फिर भी वो आपका आदर करते हे बड़ो का सन्मान करे और बच्चे के प्रति प्रेम दिखाए वही अच्छे लोगो की निशानी हे।

ईमानदार हो

👉 ईमानदारी इंसान का एक ऐसा गुण हे जो किसी समय और काल का मोहताज नहीं होता और हर समय में इसका महत्व और जरुरत एक समान होती हे जिसकी वजह से अच्छा इंसान वही हे जिसके अन्दर इंसानियत का गुण हो। ऐसा इंसान के शब्दों में सच्चाई हो और बेईमानी का दूर – दूर तक कोई वास्ता न हो जो हमेशा सच का साथ दे किसी के साथ कभी बुरा न करे बल्कि सोचे भी मत। ज़िंदगी क्या है?

सबके बारे में अच्छा सोचे 

👉 एक अच्छा इंसान उसके बुरे समय में और उसके अच्छे समय में भी सबका अच्छा ही सोचता हे अच्छे इंसान के शब्द कठोर जरूर हो सकते हे लेकिन उसके पीछे तुम्हारा भला करना ही उनका मकसद होता हे और दुसरो की सफ़लता से जलना और किसी की तकलीफ में खुश होना एक अच्छे इंसान को नहीं आता। 

सबको समान समझे 

👉 एक अच्छा इंसान अपने जैसे हर एक इंसान के प्रति समान भावना रखते हे यानिकि सबको एक जैसा ही समझते हे किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं रखते। चाहे किसी भी धर्म का इंसान क्यों न हो , किसी भी ज्ञाति का क्यों न हो फिर भी एक अच्छा इंसान उसको महत्व न देखर अच्छा इंसान दुसरे लोगो की भावनाये और व्यव्हार को महत्व देता हे।  

सबकी मदद करे 

👉 अच्छा इंसान हमेंशा सबकी मदद के लिए तैयार रहता हे क्योकि उनको ये अच्छी तरह से मालूम हे की इंसान ही इंसान के काम आता हे ऐसा नहीं की सामने वाला इंसान उसका धर्म का हो तभी उसकी मदद करे यानिकि धर्म ,ज्ञाति से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता बस मदद करना वो अपना कर्म समझते हे और सबकी मदद करते हे। 

अपने पद , वैभव , धन का अभिमान न करे 

👉 अच्चा इंसान वही जिसके पास सब कुछ हो लेकिन फिर भी वो उसका अभिमान न करे और उनका स्वाभाव शान्त हो यानिकि उसके कितनी बड़ी सफलता क्यों न हासिल की हो उसमे कितनी भी योग्यता क्यों न हो फिर भी खुद को ऊँचा और दुसरो को निचा नहीं दिखाता ऐसे इंसान के चहेरे पर गुस्सा नहीं बल्कि मुस्कराहट होती हे।

कम बोले 

👉 अच्छा इंसान जरुरत से ज्यादा बोलता नहीं हे इतना ही नहीं जब उसके बारे में कोई गलत भी कहे तब भी ये इंसान चुप ही रहता हे यानिकि उनको पता हे की मुझे कहा बोलना हो और कहा नहीं इसलिए ऐसे लोगो के सामने वो खुद को शांत ही रखता हे। हिरे की परख कहानी

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “