आज की सच्चाई क्या हे? Aaj Ki Sachchai Kya Hai

ज़िन्दगी कैसी हे और हम जी क्या रहे हे यानिकि हमें ज़िन्दगी की सच्चाई के बारे में पता ही नहीं होता हम बस लोग जैसे ज़िन्दगी जीते हे हम भी वैसे ही ज़िन्दगी जीते हे लेकिन ज़िन्दगी की भी कुछ सच्चाई होती हे और सच्चाई हमेंशा कड़वी ही होती हे तो आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हे की आज की सच्चाई क्या हे ?

आज की सच्चाई क्या हे? – Aaj Ki Sachchai Kya Hai

आज की सच्चाई क्या हे? - Aaj Ki Sachchai Kya Hai

1. कोई किसी का नहीं होता 

ये एक ऐसी सच्चाई हे जिसे कोई भी मानने के लिए तैयार नहीं हे यानिकि इस दुनिया में सिर्फ दो लोग ही आपके होते हे एक तुम्हारे माता – पिता और दूसरा भगवान क्योकि ये दोनों ही आपको हर एक परिस्थिति में, हर हालात में आपका स्वीकार करते हे हमेंशा आपका भला ही चाहते हे हां कई बार आपके माता – पिता आप पर गुस्सा होंगे लेकिन उसके गुस्से के पीछे भी तुम्हारा हित ही होगा वैसे ही भगवान भी आपको एक बहेतर इंसान बनाने के लिए आपके सामने कई परिस्थिति खड़ी कर देगा लेकिन आपको उस परिस्थिति से विचलित नहीं होना हे बल्कि उन परिस्थितियो का सामना करना हे और भगवान पर भरोसा बनाये रखना हे। ज़िन्दगी बदलने वाली शायरी

2. खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं

खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं। एक बात हमेंशा याद रखना की तुम इस धरती पर अकेले आये थे अकेले ही आपको ज़िन्दगी से लड़ना होगा और अकेले ही आपको जाना होगा। इस दुनिया में आपको आपके अलावा कोई भी नहीं जान सकता यानिकि आप ही आपको अच्छी तरह से जान सकते हे की आप कैसे हे। दुनिया में लोग आपको सिर्फ ज्ञान ही दे सकते हे एक उम्मीद ही दे सकते हे लेकिन आपका साथ शायद ही कोई देगा क्योकि ये दुनिया बस अपने मतलब से ही मतलब रखती हे। 

यानिकि आपको अपनी ज़िंदगी की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी इसलिए कभी गिर जाओ तो खुद ही उठ जाना क्योकि लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे ही उठाते हे इंसान नहीं इसलिए किसी से भी कोई उम्मीद न रखे जो आपको चाहिए उसके लिए आप खुद ही लड़े और उसे हासिल करे और जिसमें अकेले चलने के होंसला रखते हे एक दिन उसके पीछे काफिला होता हे। 

3. इज्ज़त इंसान की नहीं पैसो की हे 

आज के समय में इज्ज़त इंसान की नहीं बल्कि पैसो की होती हे यानिकि आज कल हर कोई किसी से जब कोई रिश्ता बनाते हे तब ज्यादातर पैसे को देखकर ही बनाते हे यानिकि इंसान से ज्यादा लोग पैसो को एहमियत देते हे लेकिन मेरे हिसाब से रिश्तों में पैसो का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। 

बिना पैसे कोई भी रिश्ता बनाता भी नही हे इसलिए अगर आपको रिश्तें को बचाये रखना हे तो आपके पास पैसो का होना जरुरी हे पैसा कभी इतना नहीं गिर सकता जितना पैसो के लिए इंसान गिर जाता हे यानिकि अगर आपके पास पैसा हे तो आपके रिश्तें खुद बन जायेगे यानिकि आपको रिश्तें मुक्त में मिलेंगे।

4. आपके सुख और दुःख के ज़िम्मेदार आप खुद हे

आपकी ज़िन्दगी के ज़िम्मेदार आप खुद ही हे आप गरीब परिवार में पैदा हुए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आप गरीबी में ही मर गए इससे फर्क पड़ता हे कोई भी इंसान इतना धनवान नहीं की वो अपने बीते हुए कल को बदल सके और कोई भी इतना गरीब नहीं की अपने आने वाले कल को न बदल सके। हर एक इंसान का आज उसका कल निर्धारित करता हे अगर आज आपने कुछ नहीं किया तो अगले साल भी आप वही होंगे जहा आप आज हे यानिकि आज आपका वक्त ख़राब हे तो आप अपने वक्त को बहेतर बना सकते हे। 

ये भी पढ़े। 

प्रकृति के नियम – Nature Rules In Hindi

मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने – Mentally Strong Kaise Bane

” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “