हेल्लो दोस्तों आपका दिल से स्वागत हे तो आज हम बात करने वाले हे की हम खुद को स्मार्ट कैसे बना सकते हे ? लेकिन आपको एक बात का भी ध्यान रखना होगा की अगर आपको स्मार्ट बनना हे तो आपको दुसरो से भी कुछ अलग करना होगा तभी आप दुसरो से अलग दिखोगे अगर आप इस पोस्ट को समझते हे और अपनी ज़िन्दगी में उसे अप्लाय करते हे तो आप स्मार्ट ही लगोगे। मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
स्मार्ट किसे कहते हे?
आज के समय में हर एक इंसान फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की यानिकि हर किसी को स्मार्ट बनना हे स्मार्ट दिखना हे लेकिन आज हर किसी को स्मार्ट लडके और लड़की की जरुरत होती हे लेकिन स्मार्ट बनने से पहले हमें स्मार्ट किसे कहते हे उसके बारे में जान लेना जरुरी हे लेकिन आज लोग स्मार्ट होने का मतलब सुंदरता समझते हे जबकि स्मार्ट का मतलब डिक्शनरी में बुद्धिमान , फुर्तीला , तीव्रबुद्धि , चुस्त आदि होता हे। स्मार्ट का अर्थ खूबसूरती से नहीं बल्कि आपके व्यक्तित्व से हे।
अगर हम शारीरिक तौर पर अच्छे और सुन्दर हे तो हम स्मार्ट हे ऐसा बिलकुल नहीं हे शरीर के साथ – साथ अंदर से भी हमारे विचार , व्यवहार , वाणी भी अच्छी होनी चाहिए। लेकिन आज के वक्त में लडके लड़कीया ऐसा समझते हे की वो दिखने में सुन्दर हे सुडौल हे तो वो स्मार्ट हे नहीं ऐसा नहीं हे स्मार्ट होने के लिए आपकी आदते , आपके विचार , दुसरो के प्रति आपका व्यवहार , वाणी , आपका कर्म आदि बातें आपमें होना बहुत जरुरी हे यानिकि स्मार्ट होना बहुत चीजों का समन्वय हे।
स्मार्ट कैसे बनाए – Khud Ko Smart Kaise Banaye
स्मार्ट बनके आप लोगो में और अपने समाज में आप आपने व्यक्तिव्त को बढ़ा सकते हे यानिकि लोगो के प्रिय बन सकते हे।
सूबह जल्दी उठे और व्यायाम करे
स्मार्ट बनने के लिए और स्मार्ट दिखने के लिए आपका चहेरा हमेंशा फुर्तीला होना चाहिए और ये तभी मुनकिन हे जब आप सुबह जल्दी उठोगे और व्यायाम करेंगे क्योकि हर रोज व्यायाम करने से आपके शरीर में ऊर्जा का संचार होता हे जिसे आप अपने पुरे दिन अपने आप को शरीरीक और मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर पाएंगे। व्यायाम करने से आपके चहेरे की चमक बढ़ती हे आपका मन प्रफुलित होता हे।
पॉजिटिव सोचे
हमेंशा के लिए अपने अंदर पॉजिटिव सोच ही रखे अगर आपके दोस्त नेगेटिव बातें करते हे नेगेटिव सोच रखते हे तो आप उनसे दुरी बनाये रखिये और हो सके तो अच्छे इंसान के साथ रहना पसंद करे जिसे आपकी पॉजिटिव सोच मजबूत हो और जैसी आपकी सोच होंगी आप भी वैसे हो जायेंगे।
अपनी एक अलग पहचान बनावो
अपनी कहानी खुद बनाओ यानिकि आप जिस काम में माहिर हो उस काम को ही करे किसी को देखकर उसके जैसा काम कभी न करे दुसरो के काम की कॉपी मत करो बल्कि खुद अपना काम ऐसा करो की लोग आपके काम की कॉपी करे यानिकि कुछ नया करे जिसे आपकी अलग ही पहचान बनेगी जिसे आपका व्यक्तिव्त निखरेगा। हम सफल कैसे हो सकते हे जरूर पढ़े।
साफ और स्वस्छ कपडे पहने
स्मार्ट दिखने के लिए आपके कपडे साफ और स्वस्छ होना भी बहुत जरुरी हे लेकिन कई लोग ऐसे होते हे जिनको जो कपड़ा मिला वो पहल लेते हे मेरा कहने का मतलब ये नहीं हे की आप सिर्फ ब्रांडेड कपडे ही पहने आप अपने पसंद के कपड़े पहने और अपने कपडे का कलर मैचिंग भी करना हे फिर ऐसा न हो की आप थोड़े सावले हो और आप ऊपर और निचे काले कपडे पहने तो आपको ऐसी बातो का भी ध्यान रखना चाहिए। आपके कपडे साफ और स्वस्छ होने चाहिए क्योकि स्मार्ट होने के लिए आपके कपडे साफ और स्वस्छ होना जरुरी हे।
हर किसी से अच्छे से बात करे
जब भी आप किसी से बात करे फिर वो छोटा हो या बड़ा आप हमेशा उसे विनम्रता से बात करे गलत शब्दों का प्रयोग कभी न करे क्योंकी आप जो भी कुछ बात करते हे उससे सामने वाला ये अंदाजा लगा लेता हे की ये इंसान कैसा हे यानिकि आप जब भी किसी से बात करते हे तब आप जिन शब्दों का इस्तमाल करते हे उनसे ये निश्चित होता हे की सामने वाला व्यक्ति कैसा हे यानिकि हमारे बात करने का तरीका और हमारे शब्द ही हमारी इमेज हे। शब्दों का महत्व
व्यवहार
एक प्रसिद्ध इंसान हमेंशा अपने अच्छे व्यवहार की वजह से प्रसिद्ध होता हे यानिकि आपको स्मार्ट बनने के लिए अपना लुक ही नहीं बल्कि दूसरे इंसानो के साथ आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए क्योकि दुसरो के साथ आपका अच्छा व्यवहार आपके स्मार्टनेस का आधार होता हे जो आपको एक अलग पहचान देता हे।
हर दिन कुछ नया सीखे
आप अपने पुरे दिन क्या कर रहे ये मायने नहीं रखता लेकिन आप अपने पुरे दिन में क्या नया सिख रहे हे ये जरूर मायने रखता हे यानिकि आपको हर दिन कुछ न कुछ सीखना चाहिए अपने व्यक्तित्व विकास के लिए , अपने धंधे को आगे ले जाने के लिए , एक सफल इंसान बनने के लिए आपको हर रोज कुछ ना कुछ नया जरूर सीखना चाहिए।
हमेंशा खुश रखे
प्रसनत्ता जीवन जीने के लिए एक अनिवार्य शरत हे। जितना आपके चहेरे पर स्मित होगा उतना ही आप स्वस्थ होंगे इसलिए हमेशा अपने चहेरे पर एक मुस्कान रखो। इंसान जब मुस्कुराता हे तब वो अपने दुःख दर्द को भूल जाता हे। जिसके चहेरे पर मुस्कान हे उसके पास कुछ न होने पर भी सब कुछ हे और जिसके चहेरे पर मुस्कान नहीं हे उसके पास सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं हे इसलिए अपने जीवन में हमेंशा अपने चहेरे पर एक मुस्कान रखिये और एक नई ज़िन्दगी की शरुआत कीजिये।

निर्णय लेने में निपूर्ण
आप कोई भी निर्यण ले उसके बारे में पहले सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभावों के बारे में पहले सोच ले उसके बाद ही निर्णय ले जैसे की आप किसो को कहते हे की ये में कर लूंगा तो फिर वो काम आपको हर हाल में पूरा करना हे फिर ऐसा न हो की वो काम आप अधूरा छोड़ दे क्योकि ऐसा करने से आप लोगो की नजरो में निचे गिर जायेंगे इसलिए जो भी आप निर्यण ले उसे पहले समझिये फिर निर्यण ले।
गलती से कुछ सीखे
गलती करना इंसान की फितरत हे लेकिन गलती करके कुछ न सीखना इंसान की दूसरी गलती हे जब इंसान गलती करता हे तभी वो कुछ नया सिख रखता हे यानिकि जब तक इंसान गलती नहीं करता तब तक वो नया कुछ सीख नहीं सकता इसलिए दुसरो की गलती से और अपनी गलती से भी हमें कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहिए तभी हम आगे बढ़ पाएंगे।
हर किसी का आदर करे सन्मान करे
कोई भी इंसान छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि हमारी सोच छोटी बड़ी होती हे वैसे ही कई लोग नाम देखकर, उसका कद देखकर या फिर पैसा देखकर उसकी इज्जत करते हे उनका सन्मान करते हे लेकिन ऐसा बिलकुछ नहीं हमारे लिए सब एक समान हे फिर वो छोटा हो या बड़ा गरीब हो या फिर अमीर हमारे लिए सब एक समान हे।
किसी भी बात का अभिमान न करे
अभिमान एक ऐसा शब्द हे जो इंसान को आगे नहीं बढ़ने देता यानिकि किसी को अपनी सुंदरता का अभिमान होता हे किसी को अपने ज्ञान का अभिमान होता हे तो किसी को धन का अभिमान होता हे लेकिन अगर ज़िन्दगी में सफल होना हे तो एक बात हमेंशा याद रखना की अपनी ज़िन्दगी में अभिमान को कभी आने मत देना और स्वाभिमान को कभी जाने मत दो क्योंकि अभिमान तुमको उठने नहीं देंगे और स्वाभिमान तुमको गिरने नहीं देगा इसलिए हो सके तो अपने अंदर अभिमान को कभी आने मत दो। पैसो का महत्व
लोगो की हमेशा मदद करे
इंसान में इंसानियत का होना भी बहुत ही जरुरी हे जो हर किसी के पास नहीं होती अगर आप किसी की मदद कर सकते हे तो जरूर करे क्योकि कहते हे की हम जो भी कुछ देते हे हमें वापस ही मिलता हे यानिकि आप आज किसी की मदद करते हे क्या पता कल वो इंसान या कोई और इंसान आपकी मदद करे इसलिए हमेशा दुसरो की मदद करते रहिये।
बुरी आदतों से बचे
अगर स्मार्ट बनना हे तो अपने जीवन में कभी भी बुरी आदतों जैसे की पान – मसाला , बीड़ी , सिगरेट , शराब , गन्दी फिल्मे देखना , आदि आदतों से जितना हो सके उतना दिर ही रहे क्योकि ये सब आदते हमारे स्वस्थ पर असर डालती हे और आपके व्यक्तित्व पर ख़राब असर होता हे।
किसी की बुराई न करे
कभी भी किसी की बुराई न करे फिर चाहे वो हमारा दुश्मन भी क्यों न हो क्योकि जब हम किसी की बुराई करते हे तब सामने वाला इंसान यही सोचता हे की ये इंसान मेरी भी बुराई कर सकता हे कोई मेरा बुरा करे ये उसका कर्म हे लेकिन में किसी का बुरा न करू ये मेरा धर्म हे इसलिए किसी भी इंसान की बुराई न करे।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद हे आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी सेर जरूर करे।