इंसान की 10 अच्छी आदते – Achchi Aadate Konsi he?

 नमस्कार दोस्तों में आपका दिल से स्वागत करता हु तो आज हम बात करने वाले हे की इंसान की अच्छी आदतें कौन सी हे ? किन आदतों की वजह से इंसान अच्छा हो सकता हे या फिर इंसान की अंदर ऐसी कौन सी अच्छी आदते होनी चाहिए जो उसे अन्य इंसान से अलग करे। तो आज हम इसी बात पर बात करने वाले हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी। (Achchi Adate Konsi He ?) 

इंसान की 10 अच्छी आदते – Achchi Aadate Konsi he?

अच्छी आदते कौन सी हे

 

1. सुबह जल्दी उठने की आदत

 

अच्छी आदते

 

आज जो भी इंसान सफल हे या फिर सफल होना चाहता हे तो उसके अंदर सुबह जल्दी उठने की आदत होनी चाहिए । अपने अलार्म की पहली घंटी को हराकर बिस्तर छोड़ कर उठ जाना कर किसी के बस की बात नहीं होती लेकिन अगर आप अपने मन को कंट्रोल में रखकर सुबह जल्दी उठते हे तो आप आपके पुरे दिन में कोई ऐसा काम नहीं होगा जो आप कर ना सके। समय पर समझ जायेंगे तो कुछ नहीं बिगड़ेगा और देर से जागेंगे तो बहुत कुछ बिगड़ भी जायेगा जब आप सुबह जल्दी उठते हे तब आप अपने समय का ज्यादा इस्तमाल कर सकते हे जो आपको अपने जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित होगा। 

2. हर रोज कुछ नया सीखने की आदत

 

achchi aadate kya he

 

आप अपने पुरे दिन में क्या कर रहे हे ये मायने नहीं रखता लेकिन आप अपने पुरे दिन में ऐसा नया क्या सिख रहे जो आपके लिए , आपके लक्ष्य को पाने के लिए बहुत जरुरी हे ये मायने जरूर रखता हे अगर आपको एक सफल इंसान बनना हे तो आपके अंदर ये आदत जरूर होने चाहिए। 

जो इंसान अपने स्किल को बढ़ाने के लिए , अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए , अपने फिल्ड में पावरफुल बनने के लिए हर रोज कुछ नया सिखाता हे वो ही सफल होता हे और जितना आप सिखते हे वो आपके ही काम आने वाला हे जो भी इंसान आज सफल हे वो आज भी कुछ नया करने के लिए हमेंशा नए नए तरीके आजमाते ही रहते हे अपने लक्ष्य के बारे में हर एक बात जानना चाहते हे जो अपने लक्ष्य को और आसान बना दे इसलिए आप हर रोज कुछ ना कुछ नया जरूर सीखिए जो आपके लिए जरुरी हे। 

3. वक्त का सही इस्तमाल करने की आदत 

 

Hindi me achchi adate

 

समय एक ऐसा बेलेंस हे वो हमेंशा कम होता हे इसलिए आप अपने व्यक्तित्व विकास के लिए , एक सफल इंसान बनने के लिए आप अपने समय का इस्तमाल किस तरीके से करते हे ये आप पर निर्भय होता हे क्योकि हर एक इंसान के पास दिन के 24 घंटे ही होते हे लेकिन कई लोग ऐसी विचारधारा रखते हे की 24 घंटे में भला क्या हो सकता हे लेकिन उनको में बता दू की आज जो भी इंसान सफल हे उन्होंने भी अपने एक – एक घंटे से ही सफलता प्राप्त की हे। 

इसलिए ऐसी विचारधारा को बदलकर ये सोच रखनी चाहिए की 24 घंटे में हमसे क्या हो सकता हे और जो हो सकता हे सिर्फ वही करो इसलिए जितना भी वक्त मिले उस वक्त का सही इस्तमाल करे और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो अगले साल भी आप इसी जगह पर होंगे जहाँ पर आज आप हे क्योकि समय कभी दोराबा वापस नहीं आता या तो समय के हिसाब से चलना सीखो या फिर समय को अपने हिसाब से चलावो ये आप पर निर्भय होता हे। समय का महत्व क्या हे ?

4. कम बोलने की और ज्यादा सुनने की आदत 

 

Achchi Aadate konsi he hindi

भगवान ने हमें दो कान और एक मुँह दिया हे जिसका मतलब ये होता हे हम अगर एक बात बोले तो कम से कम दो बाते सुने भी। इसलिए हमेशा कम बोले और सुने ज्यादा क्योकि कई समस्या तो हमारे बोलने से पैदा होती हे जबकि सुनने वाले कभी कोई समस्या नहीं होती बल्कि उसको कुछ सीखने को मिलता हे और जितना आप ज्यादा बोलते हे आपकी ऊर्जा उतनी ही नष्ठ होती हे। 

कम बोलने से आपकी ऊर्जा की बचत होती हे इसलिए किसी से भी बिना मतलब के उलझना नहीं कम बोलने वाले और ज्यादा सुनने वाले इंसान हमेंशा फायदे में ही रहते हे क्योकि जब कोई इंसान कम बोलता हे तब उसकी सोचने की शक्ति बहुत ज्यादा होती हे और उनके विचार इतने मजबूत हो जाते हे की किसी भी लक्ष्य को खुद के कदमो में लाने के लिए मजबूर कर सकते हे कम बोलने वाला इंसान सामने वाले की बातो को अच्छी तरह से समझ सकता हे इसलिए अपनी ज़िन्दगी हमेंशा कम बोले और ज्यादा सुने। 

5. हर किसी का सन्मान करने की आदत

 

Sari Aadate konsi he

कोई भी इंसान हो फिर वो छोटा हो या बड़ा गरीब हो या अमीर सबका सन्मान करे क्योकि हमारे आंख कितनी छोटी होती हे लेकिन फिर भी वो पूरा आसमान देखने की क्षमता रखती हे वैसे ही पांच करोड़ का चेक लिखने के लिए भी एक पांच रुपये की पैन की जरुरत होती हे इसलिए जिन्दगी में हर किसी का सन्मान करे। 

6. रिस्क लेने की आदत

 

Achchi Aadate kya he

 

रिश्क लेने से कभी मत डरिये क्योकि जब तक आप कोई रिश्क ही नहीं लेंगे तो आप अपनी जिन्दगी में कुछ बड़ा हासिल कैसे कर पाएंगे और जो लोग रिश्क नहीं लेते वो कभी कुछ नया नहीं कर सकते। 

रिश्क न लेना हमारे लिए सबसे बड़ा रिश्क हे दूसरे शब्दों में कहे तो अगर आप रिश्क नहीं ले रहे तो आप सबसे बड़ा रिश्क ले रहे हो अपनी ज़िन्दगी बर्बाद करने का लेकिन कई लोग सोचते हे की रिश्क लेंगे तो हमारा वक्त बर्बाद होगा पैसे बर्बाद होंगे तो ऐसे लोगो से में बस यही करना चाहूंगा की अगर आप रिश्क नहीं लोंगे तब भी आप अपना वक्त बर्बाद करते हे तो क्यों न रिश्क लेकर वक्त बर्बाद करे इसलिए ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी पीछे हट न करे। 

7. हमेंशा हां में हां मत मिलाये 

कई लोग दुसरो की बातों में आकर हा ये सही हे , यानिकि दुसरो की हां में हां मिलाते रहते हे क्या हम कोई कटपुतली हे जो हर बात पर हा करे इसलिए बात अच्छी न लगे तो मना करना सीखिए क्योकि सबकी तरह आपके भी कुछ सपने होते हे तो आपके सिद्धांत भी अलग होते हे आपका लक्ष्य अगल होता हे और आपका रास्ता भी अलग होगा तो अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं हे तो नहीं हे इसमें हा करने की कोई जरुरत नहीं हे आप मना भी कर सकते हे। 

अगर आपको वकील नहीं बल्कि डॉक्टर बनना हे तो मना करना सीखिए की मुझे डॉक्टर बनना क्योकि जबरजस्ती ज्यादा दिन तक नहीं टिकती और ना ही हमें कुछ बड़ा हासिल करके देती हे इसलिए पसंद न हो तो मना करना सीखिए मना करके आप दुसरो की नजरो में गलत साबित हो सकते हो लेकिन खुद की नजर में और आने वाले ज़माने की नजर में कभी गलत नहीं बनोंगे।  

8. दुसरो से ज्यादा खुद को समझने की आदत 

लोग बड़े अफ़सोस से ये कहते हे की कोई किसी का नहीं होता और खुद से ये पूछना भूल जाते हे की वो किसके हे यानिकि इंसान दुसरो की पीठ तो देख सकता हे लेकिन खुद की पीठ कभी नहीं देख सकता उसी तरह इंसान दुसरो की गलतिया , दुसरो की कमिया निकालने में बड़ा माहिर होता हे लेकिन खुद के अंदर की गलतिया , खुद की कमिया कभी ढूंढ नहीं सकता क्योकि खुद खुद की समझना बहुत कठिन हे जो हर किसी के बस की बात नहीं हे

जो इंसान अपने आप को समझ लेता हे वो ही महान इंसान हे इसलिए दुसरो की गलतिया , दुसरो की  कमिया निकालने के बजाय खुद को समझने का प्रयास जरूर करे। 

मेरे एक सवाल का प्रश्न दो क्या तुमको तुम्हारे अलावा कोई और आपको अच्छी तरह से जान सकता हे नहीं ना। लेकिन लोग दुसरो की बातो पर दूसरे लोग क्या कर रहे हे क्यों करे हे इन सवालों में खोये रहते हे लेकिन कभी खुद क्या कर रहे हे वो कभी नहीं जानते क्योकि कभी खुद को जानने का प्रयास ही नहीं किया दुसरो को समझना आसान होता हे लेकिन खुद को समझना बहुत ही मुश्किल होता हे इसलिए दुसरो से ज्यादा खुद को समझने का प्रयास करे। 

9. निर्णय ले और उसे पूरा करने की आदत

कई लोग जब कोई मोटिवेशन फिल्म या फिर मोटिवेशन स्टोरी सुनते हे या देखते हे तब वो तुरंत निर्णय ले लेते हे लेकिन उसे पूरा नहीं करते यानिकि जो निर्णय हमारे लिए बहुत जरुरी हे लेकिन फिर भी वो निर्णय हम ले नहीं पते जैसे की आपको जॉब करनी हे या बिजनेश करना हे , आपको आर्मी ज्वाइन करनी हे या आपको नेवी में भर्ती होता हे इसलिए निर्णय लेना सीखिए और उसे पूरा करने की अपनी और से पूरी कोशिश करे यानिकि अगर आपने 12 बजे निर्णय लिया तो 12 : 01 पर उस निर्णय को पूरा करने में लग जाइये। 

10. मदद करने की आदत

 

Achchi Aadate Konsi Hai

ऐसा कहा गया की जो भी चीज आप दुसरो को देंगे वही वापस आपको मिलेगी फिर वो पैसा हो , प्यार हो , धोखा हो या फिर इज्ज़त हो। किसी की मदद करना हमारा पहला धर्म हे और इंसान की इंसानियत हे जो हर किसी के पास नहीं होती में ऐसा नहीं करता ही आप लाख दो लाख रुपये गरीबो को दान कर दे आपकी जीतनी ताकत हो उतना आप दान करे किसी की मदद करे। 

” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “