99 स्टोर बिजनेस क्या है? 99 Store Business Information Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका दिल से स्वागत हे तो आज हम बात करने वाले हे 99 Store बिज़नस के बारे में (99 Store Business Information Hindi ) तो 99 स्टोर का बिजनेस आज के समय में सबसे बेस्ट बिजनेस हे जिसकी मुख्य वजह की 99 स्टोर में जो भी चीज हम खरीदने हे वो बाजार की कीमत में सस्ती मिलती हे और दूसरी वजह ये हे की इस बिजनेश में आप हर सीजन की चीजे बेच सकते हे जिससे आपको किसी भी सीजन में मंदी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

लेकिन कई लोगो का ये सवाल होता हे की 99 स्टोर बिजनेस क्या हे? और उसे शरू कैसे करे? तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा। तो दोस्तों मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी। (99 Store Business Ki Jankari

99 स्टोर बिजनेस – 99 Store Business Information Hindi

👉 हमारे विशाल देश में ज्यादातर लोगो की आमदानी कम होती हे जिसकी वजह से 99 store बिजनेस हमारे लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता हे क्योकि आमदनी कम होने की वजह से यहाँ लोग सस्ते दाम की वस्तु को ज्यादा खरीदते हे और हमारे देश में सस्ते दामों में वस्तु खरीदने वालो की कोई कमी नहीं हे इसलिए जहाँ भी ऐसे 99 Store होंगे वहां लोगो की भीड़ ज्यादा होंगी। 

1. 99 Store Business क्या हे?

99 Store Business Information Hindi

 

👉 इस बिजनेश में आपको हर एक चीज फिर वो चाहे आपके किचन ही हो आपके घर के लिए , आपके लिए , हर चीज आपको 99 में मिलेगी ये एक ऐसा बिजनेश हे जिसे आप किसी छोटे गाँव में करे या फिर बड़े शहर में हर जगह ये बिजनेश चलने वाला हे क्योकि इस बिजनेस में कोई भी चीज आपको केवल 99 रुपये में मिलेगी और 99 रुपये आज के समय में बेहद छोटी राशि हे जिसकी वजह से इस स्टोर में ग्राहकों की संख्या ज्यादा रहती हे। 99 Store Business In Hindi

👉 99 Store Business में हमें ग्राहकों के सामने हमें ऐसे हजारों चीजे रखनी जिसे देखकर ग्राहक अपनी जरुरत के हिसाब से उस चीज को सस्ते दाम यानिकि 99 में ख़रीदे और उसे ऐसा लगे की ये चीज मुझे बाजार के दाम से यहाँ सस्ती मिलती हे जिसकी वजह से ऐसी स्टोर में हर एक वर्ग के लोग खरीदी करने आते रहते हे जिसकी वजह से ऐसे स्टोर पर हमेशा भीड़ होती हे और हमने पहले ही बताया की जहाँ ग्राहक होते हे वहाँ पैसे भी बनते हे इसलिए कमाई की दृस्टि से 99 Store Business हमारे लिए बहुत ही लाभकारक साबित हो सकता हे। 

👉 99 Store Business में आप हर तरह की चीजे रख सकते हे फिर सर्दी हो , गर्मी हो या फिर बारिश ही क्यों न हो आप उसके हिसाब से उस चीजों को रख सकते हे लेकिन उसके अलावा आप कपडे , घर में इस्तमाल होने वाली चीजे , किचन में इस्तमाल होने वाली चीजे , पैर में पहनने वाले चीजे , हाथ में पहनने वाली चीजे , खाने की चीजे यानिकि सभी प्रकार की चीजे रख सकते हे जो आप रखना चाहते हे लेकिन उन सब चीजो की कीमत 99 रुपये होती हे शायद इसलिए भी ग्राहक ऐसे स्टोर में खरीदी  करना ज्यादा पसंद करता हे। गांव के बिजनेस कौन से हे?

👉 इस स्टोर में ग्राहक को किसी भी चीज को खरीदने का कोई दबाव नहीं रहता क्योकि उसे मामूल हे की यहाँ हर चीज 99 रुपये में ही मिलती हे जिसकी वजह से उसे चीज खरीदने में मजा आता हे और कम कीमत की वजह से वो ज्यादा चीजे खरीदता हे। 99 Store Business kya Hai?

2. 99 Store Business को शरू कैसे करे? 

99 Store Business को शुरू कैसे करे

 

👉 इस बिजनेस को शरू करना आसान काम हे यानिकि जिस इंसान के पास इसका अनुभव हे वो भी इसे शरू कर सकता हे और जिसके पास उसका अनुभव नहीं हे वो भी इस बिजनेस को शरू कर सकता हे लेकिन किसी भी बिजनेस को शरू करने से पहले हमें उस बिजनेश के में समझना बहुत जरूरी हे। 

👉 आप अपने 99 स्टोर में चाहे कितनी भी चीजे लाये और उनको 99 रुपये में बेचे लेकिन अपने जिस स्थान पर स्टोर खुला हे वहाँ ग्राहक ही नहीं आएंगे तो आप क्या करेंगे इसलिए स्टोर के लिए एक ऐसी जगह पसंद करे जहाँ ज्यादा लोग की अवर जवर रहे और लोगो की आपकी स्टोर तक आने के लिए कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और वो आपकी स्टोर पर आसानी से पहुंच सरे और आपकी स्टोर को दूसरे लोग दूर से भी देख सके ताकि उनको भी आपके स्टोर के बारे में पता चले।

👉 इसलिए सबसे पहले आपके पास एक बड़ी और लम्बी दुकान होनी चाहिए और वो दूकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ लोगो का आना जाना ज्यादा रहता हो जिसकी वजह से लोगो को नज़र आये की यहाँ 99 में चीजे मिलती हे तो आपके पास शरुरात में रनिंग ग्राहक आएंगे और आपको प्रॉफिट होना शरू हो जायेगा 

👉 99 store के लिए हमेंशा माल सप्लाय करने वाले सप्लायर से मंगवाए अक्शर ऐसा देखा गया हे की जब कोई दुकानदार एक साथ पांच से दस लाख का मंगाता हे तब उसे सप्लायर के द्रारा माल की डिलीवरी ही नहीं बल्कि उसे ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज में छूट देने और कुछ अन्य अतिरिक्त आइटम देने की बात भी सप्लायर के द्रारा की जाती हे।

👉 अगर आपके स्टोर में दिन के 100 ग्राहक भी आते हे और वो 100 ग्राहक दो चीजे ख़रीदते हे हे तो एक दिन की में 20000 की सेल हो जाती हे और महीने अगर आप 25 दिन भी अपनी स्टोर ओपन रखते हे तो आपकी सेल पांच लाख की सेल हो जाती हे और यहाँ पर आपका 30 % भी मार्जिन हे तो 1.5 लाख महीने का आप कमा सकते हे। 

👉 आपको अपने स्टोर में दो या तीन लडके जरूर रखने चाहिए क्योकि ग्राहक कभी चीजों को देखते समय चीजों को इधर उधर रख लेता हे इसलिए ऐसे चीजों को फिर से उस स्थान पर रखने के लिए और कौन सी चीज ख़त्म हो गई हे ये बताने के लिए आपको दो या तीन लडके को रखना पड़ेगा और आपको खुद या आपका विश्वास सी जो हो उसे केस कांउटर में रखना होगा। बिजनेश शायरी 

3. 99 Store Business को आगे कैसे बढ़ाये

 

99 store Business को आगें कैसे बढाये

 

3.1 सबसे पहली और खास बात ये हे की आप अपने ग्राहक को 99 में जो भी चीज देते हे उसकी क्वॉलिटी अच्छी होने चाहिए ऐसा नहीं की कोई भी चीज हम अपने ग्राहक को दे ऐसा करने से वो ही ग्राहक दोबारा हमारे स्टोर की विजिट जरूर करेगा। यानिकि ग्राहक को कोई भी चीज खरीदने वक्त ऐसा लगाना चाहिए की उसने Value For Money सामान लिया हे तो उसका अच्छा लगेगा।

3.2 आने वाले समय में 99 स्टोर बिजनेश हर जगह फैल जायेगा लेकिन एक बात हमेंशा याद रखना की ये बिजनेस उसकी चलेगा जो क्वॉलिटी पर अपना फोकस रखेगा और कम मार्जन की बात करेगा यानिकि आप कम मुनाफा लेकर भी ज्यादा पैसा कमा सकते हे अगर आप इस बिजनेस में क्वॉलिटी चीजे बेचेंगे तब भी आपको 20 से 25 % का मार्जन रहता हे। 

3.3 कोई भी बिजनेश हो उस बिजनेस में ग्राहक हे तो पैसा ही हे तो सबसे पहले ग्राहक को ध्यान में रखे ऐसा नहीं की कोई चीज 50 की हे तो उसे भी 99 ने बेचे ऐसा बिलकुल करना नहीं हे। 

3.4 इस बिजनेस में आप हर सीजन के मुताबिक चीजे रखे सर्दी , गरमी और बारिश में जो भी ग्राहक आएगा वो सीजन के मुताबिक कुछ ना कुछ वस्तु जरूर ले जायेगा। 

3.5 कई बार खरीदारी सस्ती होने पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाता हे और कई बार बहुत अच्छा माल भी दुकानदार कम रेट में बेच देता हे जिससे उसकी स्टोर में ग्राहक बने रहते हे ये एक बिजनेस पॉलिसी हे और अगर इस पॉलिसी को आप भी अपनाएंगे तो आपके पास ग्राहक लगातार आएंगे 

4. 99 Store Business List In Hindi 

1 . लोअर टीशर्ट

2 . फ्रिज बोतल 

3 . थर्मोस बोतल  

4 . निकर , 

5 . शर्ट या टीशर्ट 

6 . मसाला रखने का सामान 

7 . बाथरूम की बाल्टी 

8 . कप सेट 

9 . चॉपर 

10 . ब्लेंडर 

11 . फ्रिज बोतल , तेल बोतल , कनटेनर ,  फोटो फ्रेम , मुर्तिया , शो पीस , बेसलेट , एप्पल कटर 

12 . रोटी बॉक्स 

13 . राईस बाउल 

14 . ट्रे 

15 . बच्चो के लिए खिलौने , 

16 , गेम , स्टेशनरी 

17 , प्रेमी – प्रेमिका के लिए गिफ्ट और अन्य गिफ्ट जैसे की बाथरूम एसेसरीज , टेडीबियर , किचन आईटमहैंगर , ब्रश होल्डर , मसाला डिब्बा , कप प्लेट , छोटे – बड़े डिब्बे 

18 , घडी 

19 , महिलाओ और लड़कीयो के लिए ब्यूटी प्रोडेक्ट 

20 . महिलाओ के लिए और पुरुषो के लिए एसेसरीज 

21 , डायरी , पर्स , बेल्ट परफ्यूम धार्मिक चीजे, प्लास्टिक बेड , सिलाई सेट ,  आदि हजारो चीजे होती हे। 

ये भी पढ़े। 

मुर्गी पालन कैसे करे 

बतख पालन कैसे करे 

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “