सपनों पर शायरी – Sapano Par Shayari, Status In Hindi

Sapano Par shayari , Sapano Ke Liye shayari , Khvab par Shayari, Sapne Shayari,

सपना वो हे जो हम बंध आँखों से देख तो सकते हे लेकिन खुली आँखों से हम उसे छू नहीं सकते। सपना देखना किसे पसंद नहीं हे यहाँ सपना तो हर कोई देखता हे अपने – अपने हिसाब से लेकिन किसी के सपने पुरे होते हे और किसी के अधूरे रहते हे। जीवन में कभी भी सपनों के लिए अपनो से दूर मत होना क्योकि जीवन में अपनो के बिना सपनों का कोई मोल नहीं होता। तो दोस्तों आज हम सपनों पर शायरी स्टेटस लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी। 

सपनो पर शायरी

सपनो पर शायरी

 

**********

देर रात तक जागते हे सपने 

अपनो से दूर कराते हे सपने 

हो विश्वास अगर अपने आप पर 

तो सफ़लता के शिखर पर पहुंचाते हे सपने

**********

सपनो को भी अगर पर मिल जाते 

हर ख़्वाब में आपसे मिलने चले आते 

फिर ना कोई गिला ना ही कोई शिकायत होती 

बस हर दिन सपनो में आपसे मुलाकात होती 

**********

sapano par shayari

 

*********

 

याद सताए किसी की तो कोई क्या करे 

दिल मिलने को चाहे किसी से तो कोई क्या करे 

आज कल सपनों में ही मुलाकात होती हे हमारी 

पर प्यार में नींद ही न आये तो कोई क्या करे 

*********

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती 

काश आपसे मुलाकात हमारी न होती 

सपनों में ही देख लेते हम आपको 

तो आज मिलने की इतनी बेकरारी न होती 

*********

हसरतो से आपकी राह सज़ा देंगे 

सपनों की दौलत आप पर लुटा देंगे 

ना हे फूल आज मेरे दामन में पर 

आपके आने पर पलखे बिछा देंगे 

********

सपनों की मंजिल हर दम पास नहीं होती 

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती 

खुद पर भरोसा रख ए मेरे दोस्त 

क्या पता कब वो मिल जाये जिसकी आशा नहीं होती 

*********

सपनों के लिए शायरी 

**********

sapano ke liye shayari

 

*********

 

यु तू सपने बहुत हसीन होते हे 

पर सपनों से हम प्यार नहीं करते 

चाहते तो हम आपको आज भी हे 

बस आपको पाने की जिद्द नहीं करते 

**********

जब भी सपनो में उनका दीदार हो जाता हे 

उस रात सोना दुश्वार हो जाता हे 

मरता हे कोई हम पर भी इस ज़माने में 

ये सोच कर अपने आप से प्यार हो जाता हे 

*********

मीठी यादों को पलको में बसा लेना 

साथ गुजारे पल दिल में बसा लेना 

नजर न आऊ हकीकत में अगर तो 

मुस्कुराके मुझे अपने सपनो में बुला लेना 

********

sapne shayari

 

********

 

सपनों की मंज़िल कभी आसान नहीं होती 

ज़िन्दगी हर पल उदास नहीं होती 

अपने आप पर भरोसा रखना ए दोस्त 

क्योकि कभी – कभी वो भी मिल जाता हे 

जिसकी कभी उम्मीद नहीं होती। 

********

सपनो की दुनिया भी कितनी अजीब लगती हे 

झूठी ही सही पर हर ख़ुशी नसीब तो होती हे 

बेशक आते हे सपने कुछ पल के लिए मगर 

इस पलो में जन्नत कितनी करीब होती हे 

*********

दिल की किताब में गुलाब उनका था 

रात की नींद में ख्वाब उनका था 

कितना प्यार करते हे हमसे जब उसने पूछा 

मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब हमरा था 

********

आज मैने एक सपना देखा 

जगह थी अनजान पर मेरे अपने खड़े थे 

हर किसी ने हाथ खिंच लिया ये कहकर 

की ए दोस्त तेरे सपने बड़े हे। 

********

sapano par shayari in hindi

 

********

 

सपनो की दुनिया में हम खोते चले गए 

मदहोश न थे फिर भी मदहोश होते चले गए 

न जाने क्या बात थी उसके मासूम चहेरे में 

की हम ना चाहते हुए भी उनके होते चले गए 

**********

काश ये सपना पूरा हो जाये 

हम भी किसी के सपनो में आ जाये 

हो हमारा भी जिक्र उनके लबो पर 

हम भी उसके दिल में बस जाये 

*********

Sapano Par shayari Status

 वो कहते हे दिल पर भरोसा इतना नहीं करते 

हम कहते हे मोहब्बत में सोचा नहीं करते 

वो कहते हे नजरो से दूर पर दिल के पास हूँ 

हमने कहा सपनों से दिल को बहलाया नहीं करते 

*********

ख़्वाब पर शायरी 

*********

सपनों से अब तुम लौट आओ 

हुई हे सुबह अब तुम जाग जाओ 

चाँद तारो को कहकर तुम अलविदा 

इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ 

********

ख़्वाब पर शायरी

 

*********

 

सपनों को सच में बदलना मुश्किल हे 

तुम्हारी मुलाकात को भूलना मुश्किल हे 

इस कदर मोहब्बत हुई हे हमें आपसे की 

 इस दिल से आपको दूर करना मुश्किल हे 

*********

साथ न रहने से रिश्तें टूटा नहीं करते 

वक्त की मार से लम्हे टुटा नहीं करते 

लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया पर 

टूटी नींद हे सपने कभी टुटा नहीं करते 

*********

ना वो सपना देखो जो टूट जाये 

न वो हाथ थामो जो छूट जाये 

मत आने दो किसी को पास इतना 

की उसे दूर जाने से आप खुद टूट जाये 

*********

रख भरोसा तू अपनी महेनत पर 

ना की अपनी किस्मत पर 

तैयारी कर तू अपने सपनों की 

फिर अपनी मंजिल को कदमो में देख

**********

ए खुदा तू अपना जलवा दिखा दे 

उसकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे 

बस एक ही दुआ हे मेरी उस रब से 

की मेरे दोस्त के सपने हकीकत में बदल दे 

*********

गुमसून शहर में गुमनाम रास्ते हे 

गुमनाम रास्तों पर सुहाने सपने हे

कांटे , कंकट भरे इस सफर में 

हम गुमनाम हो गए तो ग़म किस बात का हे। 

 

मुलाक़ात पर शायरी 

********

मुझे तो ये लगा की 

तुम्हे भी प्यार ने घेर लिए 

पर तुम्हारी बेवफाई ने 

मेरे सपनों पर पानी फेर दिया 

*********

मेरी ज़िन्दगी की सबसे 

हसीन वो रात होगी 

जब मेरे सपनो की रानी 

दुल्हन बनके मेरे साथ होगी 

********

sapano pe shayari

 

*********

 

तेरे मेरे सपने एक हो जाये 

मेरी हर ख़ुशी तेरी हो जाये

कुर्बान कर देंगे ये ज़िन्दगी को 

बस एक तू मेरी रानी बन जाये 

*********

अपने सपनों की बात बताना नहीं आता 

हमें किसी को तड़पना नहीं आता 

सुनना चाहते हम उनकी आवाज को 

मगर हमें उनसे बात करने का बहाना नहीं आता 

*********

सुकून मिलता हे जब उनसे हमारी बात होती हे 

हज़ार ख्वाबों में वो एक ख्वाब होता हे 

निग़ाह उठाकर जब देखते हे वो मेरी तरफ 

मेरे लिए वही पल पूरी क़ायनात होती हे 

*********

आंखे तो छोटी थी मगर 

इरादे बहुत बड़े थे 

दग़ाबाजी में मरना चाहा 

पर सपनों से वो हारे थे 

********

सपनो पर २ लाइन शायरी 

********

तुझे ख्वाबों में पाकर दिल का करार खो जाता हे 

जितना रोकू में खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता हे 

********

sapano ki shayari

 

********

 

टूटे हुए सपनों ने और रूठे 

हुए अपनो ने उदास कर दिया हमें 

वरना लोग कभी हमसे भी मुस्कुराने का 

राज पूछा करते थे 

*********

कुछ सपने आपने तोड़ दिए 

बाकि मैने देखने छोड़ दिए 

 

ज़िन्दगी पर शायरी 

*********

सपनों में रहने की आदत नहीं हे मेरी 

पर आपसे मिलने का ये बहाना अच्छा हे 

*********

सपनों पर स्टेटस 

*********

मंजिल उनको मिलती हे 

जिनके सपनों में जान होती हे 

पंख से कुछ नहीं होता 

हौसलों से उड़ान होती हे 

*********

sapano par shayari for love

 

*********

 

कोई सपनो के ख़ातिर

अपनो से दूर रहा तो कोई 

अपनो के ख़ातिर अपने 

सपनों से दूर रहा 

*********

सपने देखना कोई बुरी बात नहीं हे लेकिन 

उन सपनो को पूरा न करना बहुत बुरी बात हे 

**********

सपने उपलोड तो 

तुरंत हो जाते हे लेकिन 

उनको डाऊनलोड करने में 

ज़िन्दगी निकल जाती हे 

**********

सपने वो नहीं जो हम

नींद में देखते हे 

सपने तो वो होते जो 

हमें नींद नहीं आने देते 

**********

चल मेरे संग तुझे मेरे 

सपनों के गाँव में ले चलु 

जहाँ में बैठ सकू 

तेरे जुल्फों के छाँव में 

**********

केवल सपने देखने से कुछ नहीं होता 

उन्हें हकीकत में देखने के लिए महेनत भी जरुरी हे 

*********

चुपचाप बैठे हे आज सपने मेरे 

लगता आज फिर हकीकत ने सबक सिखाया हे

********* 

shayari on sapane

 

*********

 

सपने पुरे करने के लिए समझदार नहीं 

पागल बनना पड़ता हे 

********

सपनो को पूरा करने के लिए 

नींद का अधूरा रहना जरुरी हे 

*********

कोई खास फर्क नहीं पड़ता 

अब ख्वाइशें अधूरी रहने से 

बहुत करीब से कुछ सपनो को 

हमने टूटते हुए देखा हे 

********

अपने सपनो पर यकीन करना सीखो 

यही रास्ता सफ़लता की और जाता हे 

ये भी पढ़े। 

खुद के लिए शायरी 

संघर्षशील शायरी 

**********

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ”