डर के ऊपर शायरी – Dar Par Shayari Status In Hindi With Images

Dar Par Shayari, dar Ke Upar Shayari, Dar Shayari In Hindi, Dar Status In Hindi, Fear Shayari In Hindi, 

डर एक ऐसा शब्द हे जो हर एक इंसान के दिमाग में होता हे किसी को किसी के खोने का डर , किसी को खुदा का डर तो किसी को किसी इंसान का डर होता हे। डर इंसान को कमजोर बना देता हे अगर आप कुछ काम करने से डरते हे तो उसे हमेंशा करते रहिये और एक दिन ऐसा आएगा की आपका डर दूर हो जायेगा यानिकि मेरा कहने का मतलब ये हे की डर से भागो मत बल्कि अपने डर का सामना करो और जब तक आप डर से भागते रहेंगे तब तक आप कुछ हासिल नहीं कर सकते हे इसलिए अपने डर पर विजय होना ही साहस हे तो आज हम डर के ऊपर शायरी , स्टेटस लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

डर पर शायरी

डर पर शायरी

 

*********** 

 थोड़ा सा डर तो लगता हे 

 फिर से दिल लगाने से पहले 

ये दिल दिमाग लगाकर भी देखता हे

किसी के बातों में आने से पहले। 

**********

डर मुझे भी लगा मेरे हालत देख कर 

पर में बढ़ता गया रास्ता देख कर 

खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई 

मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर 

डर के ऊपर शायरी

 

***********

डर महज मन के अंदर हे 

उससे बहार निकला वो ही सिकंदर हे 

**********

अपनी मंजिल से कभी डर मत जाना 

रास्ते की परेशानियों से कभी टूट मत जाना

जब भी जरुरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने की 

हम आपके अपने हे ये बात कभी भूल न जाना। 

**********

दिल करता हे लिख दू

किताबे तेरी मासूमियत पर

लेकिन ये डर भी लगता हे की हर कोई 

तुझे पाने में तलबगार न हो जाये। 

*********

हिम्मत वालो का डर से कोई 

वास्ता नहीं होता, 

वो वहाँ भी अपना कदम रखते हे 

जहाँ कोई रास्ता नहीं होता। 

Dar Par Shayari

 

********

बंध हो आंखे तो तू नजर आये 

सामने हो तो ये दिल मचल जाये 

तू साथ हे तो ये वक्त भी ठहर जाये 

तुझे खोने के डर से ये दिल घभरा जाये 

********* 

कैसा डर हे जो दिन निकल गया 

अभी तो काली रात बाकि हे 

कैसे हार मान लू में अभी तो 

कामयाबी से मुलाकात बाकी हे 

**********

वफ़ा की जंजीर से डर लगता हे

तो कभी अपनी किस्मत से डर लगता हे 

जो मुझे आपसे अलग करती हे 

हाथ की उस लकीरों से डर लगता हे 

**********

जिनके शब्दों में मिठास हे 

उन पर दिल को बड़ा यनिक हे 

ऐसे लोगो से ज़रा डर के रहना क्योकि 

वो हर किसी का खास होता हे। 

********

तुमसे मिलने से डर लगता हे 

तुमसे जुदा होने से डर लगता हे 

कही गम न हो जाये तुम्हारी यादे 

इसलिए रातों को सोने से डर लगता हे 

*******

Dar Shayari In Hindi

*********

मुझे डर लगता हे उन लोगो से 

जो बातों में मिठास और दिल में 

ज़हर रखते हे।

*********

ए मौत डर नहीं मुझे तेरा 

क्योकि मुझे तो मारा हे 

जीते जी अपनो ने मुझको। 

*********

मौत का डर तो उनको होगा 

जिनके कर्मो में दाग हे 

हम तो महादेव के भक्त हे 

हमारे तो खून में भी आग हे 

*********

डर तो इंसान का वहेम हे 

जो उसे यु ही लग जाता हे 

जब तक उसे डर का डर रहता हे 

तब तक वो हर पल मरता रहता हे

*********

Dar Ke Upar Shayari

*********

Fear Shayari In Hindi

*********

जिसने अपने डर को अपने 

मन में पाल रखा हे 

उसने अपने कमजोर कंधो पर 

एक दुनिया सभ्भाल रखा हे 

अपनो पर शायरी 

 

********

नहीं हे तुझको पाने की चाहत 

फिर भी तुझे खोने से डर लगता हे 

देख ले कितनी शिद्दत से मैने 

एक तुझसे मोहब्बत की हे। 

*********

*********

 इंसान का दिमाग ही उसे डरता हे 

और वो ही उसे जिताता हे 

जो अपना मन मजबूत कर लेता हे 

उसे कभी कोई नहीं डरा पता। 

**********

किसी को डर हे इंसान का 

तो किसी को डर हे उस खुदा का 

कोई डर से नहीं बच सकता 

हर किसी को डर थोड़ा थोड़ा सबको लगता हे। 

*********

डर उन पर चारो और से हे 

जिनकी नियत में खोट हे 

हर कोई डर से नाज़ आ सकता हे 

अगर मन में अच्छे ख्याल का सकता हे।

**********

करने वाले कभी डर से डरा नहीं करते 

डर से डरने वाले कभी कुछ कर नहीं सकते 

जो करते हे अपने डर को काबू 

वो किसी ही हालात में झुका नहीं करते 

*********

पहले सौ बार कभी इधर 

तो कभी उधर देखा हे 

तब कही डर के तुझे 

एक नजर देखा हे 

**********

डर होना चाहिए मगर 

दिल में होना चाहिए 

पर वो दिल अपना नहीं 

तुम्हारे दुश्मन का होना चाहिए 

*********

Dar Shayari

 

*********

 

उनको खो देना का डर हमारे 

दिल को बेचैन करता हे 

वो हे ही नहीं हमारे अपने 

ये नादान दिल क्यों भूल जाता हे।

**********

तुमसे इश्क करने से डर लगता हे 

तुमसे बात करने को डर लगता हे 

हमें तो आप पर पूरा यनिक हे मगर 

क्या करे हमें तो अपनी किस्मत से डर लगता हे 

**********

Dar Par Status In Hindi 

*********

डर से मत डरो बल्कि 

अपने डर को डराओ 

जो भूल गया हे अपनी औकाद 

उसे उसकी औकाद याद दिलाओ 

*********

Dar Shayari Hindi

 

*********

 

जिसे डर ही नहीं हे मुझे 

खोने का, वो क्या अफ़सोस करेगा 

मेरे होने या न होने का।

**********

वो लोग अपनी ज़िन्दगी में 

क्या कर पाएंगे, 

जो जीने से पहले ही डर जायेंगे। 

*********

इस दुनिया के हर एक अदाकार से 

अब तो डर लगता हे , 

मुझे दुश्मनो से नहीं बल्कि 

अपने अपनो से डर लगता हे 

**********

Dar Par Status In Hindi

 

********

 

ढलने को आई श्याम तो 

डर हमें लगने लगा 

कही फिर से तेरी यादो में 

सुबह ना हो जाये 

सफलता पर शायरी 

 

*******

डर का एहसास तब मर जाता हे 

जब दिल में कोई और घर कर जाता हे 

********

किसी भी इंसान को इतना 

डर कभी नहीं लगता हे जितना 

डर माँ के बिना इस दुनिया में 

जीने से लगता हे। 

********

बदनामी का डर तो उस

लोगो के दिल में होता हे 

जिनमे नाम बनाने की 

हिम्मत होती हे। 

********

उसे गुमान हे की उसने 

मुझे चुप करा दिया 

और मुझे डर था की में 

बोलकर उसे नाराज़ न कर दू। 

*********

मुझे सिर्फ दो बातो से डर लगता हे 

एक तेरे रोने से और तुझे खोने से। 

********

मुझे सिर्फ यही डर हे की 

तुम्हे पाने की जिद्द में कही 

में वो न खो दू जो पहले से मेरा हे।

********

मौत से क्या डर 

मिनिटो का खेल हे 

आफ़त तो ज़िन्दगी हे 

सालो तक चलती हे 

********

तुझे कभी खो न दू 

इस बात का डर हे 

क्युकी तू मेरे प्यार से 

अभी बेखबर हे

*********

ये भी पढ़े। 

बदल जाने पर शायरी 

विश्वास पर शायरी 

 

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ”