तितली के बारे में जानकारी – Information About Butterfly In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का दिल से स्वागत हे तो आज हम तितली ( Butterfly In Hindi ) के बारे में बात करने वाले हे जो हर जगह पाया जाता हे जिसकी वजह से आपने तितली को देखा ही होगा लेकिन कई तितलियाँ एक रंग की होती हे जबकि कुछ रंगबेरंगी होती हे जो देखने में बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत होती हे। तितली का मुख्य काम एक फूल से दूसरे फूलो पर जाना और मधुपान करना होता हे तो चलो दोस्तों तितली के बारे में और भी अधिक रोचक जानकारी को हम जान लेते हे। Butterfly Information In Hindi

तितली के बारे में जानकारी

 

तितली के बारे में जानकारी

 

तितली एक किट वर्ग का प्राणी हे जिनके रंग , रूप और आकर उनकी प्रजाति पर निर्भर होता हे जबकि तितली का वैज्ञानिक नाम Rhopalocera हे। 

अंटार्टिका महाद्रीप एक ऐसा द्रीप हे जहाँ तितली नहीं पाई जाती। 

ये एक छोटा सा उड़ने वाला किट हे जो कई रंगो में पाए जाते हे। 

पूरी पृथ्वी पर तितली की करीबन 20,000 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हे जबकि भारत में तितली की 1500 प्रजातियां पाई जाती हे। 

Information About Butterfly In Hindi

 

तितली के आँखों में 6,000 लेंस होते हे जिसकी वजह से वो पराबैगनी किरणों को भी देख सकते हे।  

क्या आप जानते हे की दुनिया में सबसे तेज़ उड़ने वाली तितली मोनार्च हे जो एक घंटे में करीबन १७ मिल की दुरी तय कर लेती हे जबकि दुनिया की सबसे बड़ी तितली जायंट बर्डविंग हे जो सोलमन आइसलैंड में पाई जाती हे जिनके पंखो का फैलाव करीबन १२ इंच से भी ज्यादा होता हे।

Butterfly Information in Hindi

 

तितली की सबसे ज्यादा प्रजातियां कोस्टा रिका में पाई जाती हे .

तितली का शरीर मुख्य तीन भागो में विभाजित होता हे जिसमे सिर , वक्ष और उधर शामिल हे जबकि तितली के पास दो जोड़ी पंख और तीन जोड़ी संधियुक्त पैर होते हे। 

तितली के सिर के बारे में बात करे तो उनके सिर पर एक जोड़ी संयुक्त आंख होती हे जबकि उनके मुँह में घडी की स्पिंग की तरह प्रोवोसिस नामक जीभ होती हे जिसकी मदद से तितली फूलो का रस ( नेक्टर ) चूसती हे। 

तितली एक एकलिंगी किट हे यानिकि नर तितली और मादा तितली अलग – अलग होते हे। 

तितली का खून ठंडा होता हे। 

क्या आपको मालूम हे की मादा तितली अपने अंडे किसी पौधे की पत्ती की निचली सतह पर देती हे जो बारीकी से हम देखे तभी हमें दिखाई देते हे उस अंडो में से कुछ दिनों के बाद छोटे – छोटे कीट निकलते हे जिसे कैटरपिलर लार्वा कहा जाता हे जिनका मुख्य भोजन पौधे की पत्तियाँ ही होता हे जबकि कुछ दिनों के बाद इसके चारो और कड़ा खोल बन जाता हे जिसे हम प्यूपा कहते हे और कुछ दिनों के बाद उस प्यूपा को तोड़कर एक तितली बहार निकलती हे। 

तितली का जीवन चक्र

तितली अपने जीवनकाल के दौरान चार अवस्था को पसार होती हे। 

1 . अंडा 

मादा तितली पत्ते की निचले हिस्से में अंडे देते हे जो तितली का पहला चरण हे। अंडा बहुत ही छोटा होता हे उनको देखने लिए लिए हमें बारीकी से पत्ते की निचले हिस्से को देखना होगा। 

2 . लार्वा 

अंडे में लार्वा होता हे जिनको दूसरे शब्द में कैटरपिलर भी कहा जाता हे अंडो से बहार निकलने के बाद वो उस पत्ते ही अपना भोजन बनाते हे। लार्वा कुछ ही प्रकार के पत्तो को खाती हे जिसकी वजह से तितली ऐसी पत्तिया ही रखती हे जिसे लार्वा खा सके। 

3 . प्यूपा 

प्यूपा तितली का तीसरा चरण हे जिसे क्रिसलिस भी कहा जाता हे ये चरण तितली के जीवन का सबसे अच्छा चरण हे जब लार्वा बढ़ते जाते हे तब वो अपने आप प्यूपा चरण में पहुंच जाते हे। 

4 . वयस्क 

प्यूपा का एक सुन्दर और आकर्षक तितली में बदलता हे उस तितले के पंख बहुत ही नाजुक होते हे प्यूपा से निकलने के बाद करीबन दो से तीन घंटो के अंदर वयस्क तितली उड़ने लगती हे।

Facts About Butterfly In Hindi

तितली के पास देखने की , सूंघने की और स्वाद परखने की क्षमता बहुत ही तेज़ होती हे। 

Butterfly facts in Hindi

 

तितली के दो पंख जो पारदर्शी होते हे जबकि 6 पैर और दो आंखे होती हे।

तितली को लाल , हरा और पीला रंग नजर नहीं आता। 

गर्मी वाले मौसम में तितलियाँ हमें ज्यादा दिखाई देती हे। 

एक अनुमान से तितलियाँ अगले दिन के मौसम का अंदाजा एक दिन पहले ही लगा सकती हे। 

ये किट दिन के दौरान ही सक्रीय होता हे जबकि रात के दौरान निष्क्रिय होती हे।

तितली ज्यादातर गर्म जगह पर रहना पसंद करती हे क्योकि अगर हवा का तापमान 55 डिग्री फ़ारेनहाइट से कम हो जाता हे तब तितली का नहीं उड़ सकती क्योकि तितलियाँ ठंडे खून वाली होती हे यानिकि वो अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित नहीं कर पाते जिसकी वजह से वो उड़ नहीं पाते। 

ज्यादातर तितलियाँ शाकाहारी होती हे जिनका मुख्य खोराक फूलो का रसपान ( यानिकि ये भी मधुमक्खी की तरह रसपान करते हे ) और पत्तिया होती हे। 

तितलियाँ बहुत ही नाजुक होती हे जिसे पकड़ने उनकी मौत भी हो सकती हे। और कई बार जब हम उनकों पकड़ते हे तब उनके पंखो का रंग हमारे हाथ में लग जाता हे 

क्या आप जानते हे की तितलियाँ अपने भोजन का स्वाद अपने पैरो से लेती हे जबकि किसी गंध का पता उसे सर पर लगे हुए एंटीना से मिलता हे। 

कई ऐसे शिकारी पक्षी और कीड़े जो तितली का शिकार करते हे और बढ़ते प्रदुषण और जंगलो का नाश जैसे कारणों से तितली की संख्या लगातार कम होती जा रही हे जो हमारे लिए एक चिंता का विषय हे। 

आमतौर पर तितली का जीवनकाल 15 दिनों से लेकर एक महीने तक का ही होता हे लेकिन ये उनकी प्रजाति पर निर्भर होता हे जबकि मादा तितली नर की तुलना में अधिक दिनों तक जिन्दा रहती हे।

ये भी पढ़े। 

चींटी के बारे में जानकारी 

पैसो का महत्व 

Butterfly facts in Hindi

 

तितली के बारे में सबंधित सवाल 

1 . तितले के अध्ययन को क्या कहते हे? 

आमतौर पर इस विषय को किट शास्त्र ( Entomology) कहते हे।  

2 . तितली की लम्बाई कितनी होती हे?

तितली की लम्बाई करीबन दो से तीन इंच तक होती हे। 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ”