सफलता पर शायरी – Success Shayari, Status Quotes In Hindi 2022

Safalta Par Shayari , Success Shayari 2022, Success Status In Hindi 2022, Success Quotes In Hindi 2022, Kamyabi Par Shayari, 

आज हर इंसान का सपना होता हे की वो सफलता प्राप्त करे अपना नाम कमाए लेकिन सफलता को पाने के लिए हमें दिन रात महेनत करनी पड़ती हे तब जाकर हमें सफलता प्राप्त होती हे आज जो भी इंसान सफल हे उन्होंने भी कई असफलता देखि होगी। उनके रास्तो में भी कई मुश्किलें रही होगी, उन्होंने भी अपने काम को पूरी लगन और महेनत के साथ किया होगा। हमें भी किसी की सफलता से जलना नहीं हे बल्कि प्रेरित होकर अपने काम को हमेंशा करते रहना हे जब तक हमें सफलता हासिल न हो। तो आज हम सफलता पर शायरी ( कामयाबी पर शायरी ) , स्टेटस , कोट्स लेकर आये हे जो आपके मन में एक जोश भर देंगे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद आएंगे। हम सफल कैसे हो सकते हे? जरूर पढ़े। 

सफलता पर शायरी 

सफलता पर शायरी

 

************

 

जो हो गया हे उसे कभी सोचा नहीं करते 

जो पाया हे उसे खोया नहीं करते 

हासिल कर लेते हे वो लोग सफलता को 

जो वक्त और हालातों पर रोया नहीं करते। 

*************

महेनत के पसीने से जब 

सफलता की फसल खिलती हे 

तब जाकर किसी एक से नहीं बल्कि 

पुरे ज़माने से बधाइयाँ मिलती हे। 

***********

Safalata Par Shayari

 

*********

 

बहेतर से बहेतर की तलाश करो 

मिल जाये नदी तो समुद्र की तलाश करो 

अक्शर टूट जाता हे शीशा पथ्थर की चोट से 

टूट जाये पथ्थर ऐसे शीशे की तलाश करो। 

***********

अभी तो ज़िन्दगी का असली उड़ान बाकि हे 

ज़िन्दगी के कई इम्तेहान बाकि हे 

अभी तो नापी हे हमने मुट्ठी भर जमीन 

अभी तो सारा आसमान बाकि हे। 

************

ज़िन्दगी में कुछ पाना हे तो खुद पर यनिक रखो 

सोच पक्की और कदमो की तेज रफ़्तार रखो 

सफलता मिल जाएगी एक दिन तुम्हे भी जरूर 

बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखो

**********

तुम्हारी इस सफलता पर 

हमें अपने आप पर बहुत नाज हे 

इस बात की बधाई हो आपको की 

तुम्हारे सिर पर आज वक्त का ताज़ हे। 

**********

Safalata Shayari In Hindi

 

**********

 

सबेरा हुआ हे तो काली रात भी रही होगी 

सन्नटा पसरा हे तो तेज हवा भी चली होगी 

बधाइयों का कारवाँ यु ही नहीं चल पड़ा तुम्हारी और 

रात दिन तुमने भी महेनत की होगी। 

**********

तुम्हारा काम ही तुम्हारी पहचान हे 

इस बात पर हमारी शान हे 

बधाई हो आपको जो आपने अपनी मंजिल पा ली 

हमेंशा आगे बढ़ो तुम बस हमारा यही अरमान हे। 

************

कामयाबी पर शायरी 2022 

**********

चाहे कितनी भी मुश्किल हो राहे 

लेकिन कभी न वो पीछे मुड़ते हे 

हासिल कर लेते हे सफलता को 

जो वक्त मुताबिक ढलते हे। 

**********

Success Shayari 2022

 

***********

 

रूखी – सुखी रोटी और धक्के तो 

बहुत खाये हे मैने अपनी ज़िन्दगी में 

लेकिन आज पता चला की सफलता के 

फल कभी कच्चे नहीं होते।

************

ये सिलसिला आपके साथ दिन रात चले 

हर एक कदम पर आपको सफलता मिले 

मिले बधाइयाँ आपको सारे ज़माने की 

बस आपको हमारी कमी का एहसास न मिले 

************

हर जलते दिए तले अँधेरा होता हे 

हर रात के पीछे एक सवेरा होता हे 

कभी डर न जाना अपनी मुश्किलों से क्योकि

मुश्किलों के पीछे ही सफलता का सवेरा होता हे। 

**********

Success Shayari In Hindi 2022

 

 
**********

 

परिंदो को मिलेगी मंजिल एक दिन 

ये उनके पंख बोलते हे 

अक्शर वो लोग हमेंशा खामोश रहते हे 

जिनके हुनर बोलते हे। 

***********

माना की पहुँच गया हु सफलता 

की ऊंचाइयों पर आज में , 

लेकिन लोगो के दिल में रहने का 

हुनर आज भी रखता हु 

**********

पुरे हो गए सपने मेरे आज 

में चैन की नींद सोना चाहता हु

बहुत देर से दूर था जिस आँचल से 

आज उसी माँ की गोद में सोना चाहता हु। 

************

मिल गई सफलता तो नजरिये बदले हे 

जो कल थे मेरे दुश्मन आज करीबी निकले हे 

ना ही में बदला हु और ना ही मेरा अंदाज 

ये तो बस शरुआत हे अभी तो पड़ाव अगला बाकि हे

***********

शमा बूझकर भी जल सकती हे 

नाँव डूबकर भी निकल सकती हे 

मायूस न होना अपने होसलो से 

क्योकि किस्मत किसी वक्त बदल सकती हे 

***********

***********

हमारे दिल में ये सपना हर पल होना हे 

चाहे आज हो जाये जो कल होना हे 

मुश्किलें आये चाहे राहो में कितनी 

हमको अपने लक्ष्य में सफल होना हे 

***********

अपनी निगाहो में तुम आसमान रखो 

अपनी मंजिल को तुम अपनी पहचान रखो 

एक दिन जरूर कामयाबी कदम चूमेगी 

अपने हौसलों की तुम ऊँची उड़ान रखो 

**********

Success Shayari Hindi

 

*************

 

सफलता के लिए खुद को जलाना पड़ता हे 

सुख चैन सब कुछ दाव पर लगाना पड़ता हे 

थक कर रुकना नहीं बस चलते ही जाना हे

हर पल ये खुद को याद दिलाना पड़ता हे।

************

चाहेंगे दिल से तो सफलता मिल जाएंगी 

दुनिया की हर ख़ुशी हमें मिल जाएगी 

अपनी महेनत पर रख यनिक फिर देखना 

जैसी चाहते हो ज़िन्दगी वैसी तुम्हे मिल जाएंगी 

***********

मुबारक हो आपको जो 

आपने ये मुकाम हासिल किया 

ये फल ही हे तुम्हारी महेनत का 

जो आज वक्त तुम्हारा दौर लाया 

*********

Success Shayari In Hindi 

**********

अँधिया भी आई थी तूफान भी आये थे 

लेकिन न आपने अपने कदम पीछे हटाए थे 

मिल रही हे जो बधाई आपको आज इतनी तादात में 

ये उसी का सिला हे जो आप वक्त से टकराये थे 

************

बधाई हो आपको की आपने 

खुद को साबित कर दिखाया हे 

पार किया हे आपने हर इम्तिहान को 

फिर जाकर आपने सफलता को पाया हे 

************

मंजिल भी बहुत जिद्दी हे

और मेरे हौसले भी जिद्दी हे 

अब आगे देखते हे क्या होता हे 

क्योकि जिद्दी हम भी हे। 

************

तारो में अकेला चाँद चमकता हे 

मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता हे 

मुश्किलों से तू घभराना मत ए दोस्तों 

क्योकि काँटों में अकेला एक गुलाब भी हे 

***********

ऊँचे ख्बाव और मंजिल के लिए 

दिल की गहराई से काम करना पड़ता हे 

यु ही नहीं मिलती सफलता किसी को 

महेनत की आग में रात दिन जलना पड़ता हे 

***********

Safalata Shayari 2022

 

*************

 

मंजिल नहीं रास्ते बदलेगे 

अगर हो अपने हौसले बुलंद 

किस्मत की लकीरे बदले न बदले 

महेनत से हर वक्त बदलता हे 

**********

संघर्ष में अक्शर इंसान अकेला होता हे 

मगर सफलता में दुनिया उनके साथ होती हे 

जिस – जिस पर ये जग हँसा हे 

इतिहास उसी ने रचा हे।

********

ज़िन्दगी बदलने वाली शायरी 

कठिन परिश्रम पर शायरी 

**********

 आसमान ने फिर आज साजिश की 

जहाँ घर हे मेरा वहा बारिश की 

बेशक जिद्द हे उसकी बिजली गिराने की 

लेकिन मेरी भी जिद्द हे वहाँ पर रहने की।

***********

Success Shayari Status 2022 

जो शोर मचाते हे भीड़ में 

वो भीड़ बनकर ही रह जाते हे 

वही सफलता को पाते हे जो 

ख़ामोशी में अपना काम कर जाते हे। 

***********

Shayari On Success In Hindi

 

************

 

मुश्किलें आती हे सफलता की 

राहो में ये भला कौन नहीं जानता 

फिर भी वो इंसान मंजिल पा लेता हे 

जो मुश्किलों से हार नहीं मानता। 

***********

रखो यकीन अपने आप पर 

ना की अपनी किस्मत पर 

सपनो की तैयारी पूरी रखो 

फिर सफलता का स्वाद चखो। 

************

जिन रास्तो पर मैने 

सफलता की बात सुनी हे 

उन रास्तो पर अक्शर मैने 

कड़ी महेनत देखि हे 

*************

 सफलता की एक बात 

सबसे खास होती हे की 

वो महेनत करने वालो 

पर ही फ़िदा होती हे

*************

क्या सफलता पाएंगे वो लोग 

जो रहते हे निर्भर गैरो पर 

मंजिल तो उसके कदमो में होगी 

जो चलते हे अपने पैरो पर 

**************

सक्सेस शायरी इन हिंदी

 

***************

 

मुस्कुराया हे आज हर एक चहेरा 

हर और  ख़ुशी का हे माहौल 

महेनत से पाई सफलता की 

आपको दिल से बधाई।

**********

Success Status In Hindi 2022

*********

महेनत के वक्त इंसान अकेला होता हे 

लेकिन सफलता मिलने पर पूरी दुनिया 

उनके साथ होती हे। 

***********

सफलता कभी भी Body , 

Hight पर निर्भय नहीं होती 

ये केवल हमारे ज्ञान और हमारी 

बुद्धिमत्ता पर निर्भय होती हे। 

**************

सफलता के लिए किसी खास 

समय का इंतजार मत करो 

बल्कि अपने समय को ही 

खास बना लो। 

***********

कामयाबी पर शायरी

 

***********

 

नशा करना हे तो महेनत का करो 

बीमारी भी सफलता की होगी। 

************

चलते रहने से ही सफलता मिलती हे 

क्योकि रुका हुआ पानी भी बेकार हो जाता हे। 

************

ज़िन्दगी के इस पथ पर 

जिसने रास्ता चुन लिया सही 

ज़िन्दगी में सफलता पायेगा वही।

************

सफलता को पाने से पहले 

हमें ये विश्वास होना चाहिए की 

ये काम हम कर सकते हे। 

***********

Success Status In Hindi 2022

 

************

 

सफलता अनुभवों से मिलती हे 

और अनुभव असफलता से मिलते हे 

*********

सफलता हमें कभी भी 

एक दिन में नहीं मिलती 

मगर तुम थान को तो वो

एक दिन जरूर मिलती हे 

***********

Success Quotes In Hindi 2022

 

***********

 

Succeess Quotes In Hindi 2022 

*********

संघर्ष की रात जीतनी ज्यादा अँधेरी होती हे 

सफलता का सूरज उतना ही तेज़ चमकता हे 

**********

Quotes For Success In Hindi

 

************

 

अक्शर जीतता वही हे जो 

हारने का जज्बा भी रखता हे 

**********

सफलता उनको ही मिलती हे जो 

सफल होने का हुनर भी रखते हे 

***********

जो इंसान वक्त पर पसीना नहीं बहाता 

वो बाद में आंसू जरूर बहाता हे।  

***********

सफलता पाने के लिए खुद को खोना पड़ता हे 

 **********

सफलता के पीछे बहुत सारे 

असफलताओ का भी हाथ होता हे। 

***********

सफलता की राहो में कांटे ही कांटे हे 

सफल वही होता हे जिसने दर्द भरी राते काटी हे 

*********

जिनके अंदर सफलता की चाह हे 

उनके लिए मुसीबतो भी राह हे 

***********

अच्छी लगती हे सफलता की कहानी 

सिर्फ सफलता की जुबानी। 

************

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “