Happy Makar Sankranti Shayari 2022, Makar Sankranti Shayari , Makar Sankranti Wishes Shayari ,
मकर संक्रांति का त्यौहार हमारे देश में मनाये जाने वाले मुख्य त्योहारों में से एक त्यौहार हे ये त्यौहार पौष मास के दौरान जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता हे तब मनाया जाया हे इस त्यौहार को अगल – अलग प्रदेश में अलग – अलग नामों से जाना जाता हे जैसे की गुजरात में इसे उत्तरायण , तमिलनाडु में इसे पोंगल जबकि कर्णाटक , केरल और आंध्र प्रदेश में केवल संक्रांति कहा जाता हे इस साल ये पर्व 14 जनवरी पर मनाया जायेगा और इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता हे।
मकर संक्रांति के इस पर्व पर हमारे देश के अनेक राज्यों में पतंग उड़ाने की प्रथा हे खासकर गुजरात में। इस दिन लोग सुबह से लेकर श्याम तक पतंग उड़ाते हे महिलाये तरह – तरग की मिठाइयाँ बनाती हे नए – नए कपडे पहनते हे , गाय, कुत्ते जैसे जानवरो को चारा डालते हे भक्ति पूजा करते हे और इस पर्व का आनंद उठाते हे।
Makar Sankranti Shayari 2022
*****************
आपको और आपके परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
मकर संक्रांति के इस त्यौहार पर
ढेर सारी शुभकामनाए।
********
***************
सावन के बिना बरसाद नहीं होती
चांदनी के बिना रात नहीं होती
ऐसी आदत हो गई हे अब हमारी की
आपको विश किये बिना हमारे किसी
त्यौहार की शरुआत नहीं होती।
****************
अपनी पतंग पर तुम्हारा नाम लिख दिया
अपने दिल का हर अरमान लिख दिया
जब नजर आये ये लाल पतंग मेरी तब
समझ लेना उसे उड़ा रहा हे तेरा दीवाना
***************
ऊँची पतंग जैसी मेरी भी ऊँची उड़ान होगी
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होगी
जब भी तुम आसमान की और देखोंगे
तुम्हारे ही हाथो मेरी डोर के साथ जान होगी
मकर संक्रांति के पर्व पर मेरी तरफ से
शुभकामनाए बार – बार होगी।
***************
इससे पहले की मकर संक्रांति की श्याम हो जाये
मेरा पैगाम भी औरो की तरह आम हो जाये
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये इसलिए हम
सबसे पहले कहते हे मकर संक्रांति की शुभकामाएं।
*********
***************
एक नया सवेरा नए किरण के साथ
एक नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको मकर संक्रांति पर्व मुबारक हो
ढेर सारी दुआओ के साथ।
***************
सूरज जब अपनी राशि बदलेगा
कुछ का नसीब बदलेगा
ये साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशिया मनाएंगे।
*****************
पप्पू टप्पू जल्दी आ जाओ
तिल्ली के लड्डू गब – गब खा जाओ
लूटेंगे हम पतंग माझा इस बार
आया हे आज मकर संक्रांति का त्यौहार
*************
मूंगफली के खुश्बू के साथ
और गुड़ की मिठास के साथ
दिल में ख़ुशी और अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको ये मकर
संक्रांति का त्यौहार।
*******
**************
आँखों में मस्ती मन में उमंग
देखर सबको अपनापन
मिठाई के जैसे मीठे होकर
हम उड़ाए ये सारे पतंग और
भर दे आकाश में अपने रंग
***************
मीठे गुल में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए सभी दिल
हर पल खुशिया और हर दिन शांति
आपके लिए लाये मकर संक्रांति का ये पर्व।
************
गुल को गुलशन मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक और
हमारी तरफ से आपको ये
मकर संक्रांति का ये पर्व मुबारक
***************
***************
तिल हे हम और गुड़ हे आप
मिठाई हे हम और मिठास हे आप
साल के पहले पर्व से हो रही हे शरुआत
आपको हमारी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाए
****************
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को ग़म से पहले और आपको
मकर संक्रांति की शुभकामनाए सबसे पहले।
********
****************
कोई त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार हे वही जिसे सबने मनाया
तो मिलाकर गुड़ में तिल
पतंग के संग उड़ जाने दो दिल।
**************
Makar Sankranti Shayari Status 2022
**************
तन में हे मस्ती और मन में हे उमंग
चलो सब अकास में डाले रंग
हो जाये सब संग – संग
उड़ाये पतंग अपनो के संग
***************
मंदिर की घंटी, हाथ में पूजा की थाली
नदी के किनारे , सूरज की लाली
खुशियों की हरियाली हो आपकी ज़िन्दगी में
मुबारक हो आपको ये पतंगों का त्यौहार।
****************
एक खूबसूरती, एक ताजगी
एक सपना, एक सच्चाई
यही हे मकर संक्रांति पर्व की शरुआत
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए।
***************
ऊँची हो आपकी पतंग
खुल्ले आकाश में , ये
मकर संक्रांति लाये आपके
जीवन में हर्षोल्लास।
**************
Happy Makar Sankranti Shayari
**************
ये प्यारा पर्व हे हमारा
नया दिन और नया सवेरा
मिट जाये सब क्लेश सभी दिलो के
मकर संक्रांति पर यही हे हमारा सन्देश।
**********
****************
मिठाई की खुश्बू , लड्डू की बहार
मकर संक्राति का त्यौहार आने को तैयार
थोड़ी से मस्ती और ढेर सारा प्यार
मुबारक हो आपको ये संक्रांति का त्यौहार
हमारे जीवन में त्योहारों का महत्व
**************
दिल में अपनी छायी हे मस्ती
मन में भरा हे एक उमंग
उड़ती हे आकाश में रंग बेरंगी पतंग
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग
************
****************
कटी से कटी से चिल्लाये सारे मोहल्ले वाले
पतंग माझा लूटने सभी जोरो से भागे
कभी करते वो मजाक, तो कभी करते लड़ाई
फिर जोर से चिल्लाते संक्रांति हे भाई संक्रांति हे
**************
नया हे सवेरा मिट जायेगा सब भ्रान्ति
सूर्य जब बदलेगा राशि अपनी
फैलेगी इस दिन खुशियाँ और शांति
दिल से हे ये शुभकामाएं हमारी
**************
हम छत पर आये पतंग चढाने के बहाने
वो भी आई कपडे सुखाने के बहाने
जब बीवी ने देखा ये हसीन नज़ारा
तो वो भी डंडा लेकर आई बंदर भगाने के बहाने।
**************
पतंग आपकी कोई काट न पाए
टूटे न कभी डोर विश्वास की
हमेंशा आप सफलता के शिखर छुए
जैसे पतंग छूती हे ऊँचाइयाँ आसमान की।
*************
Love Makar Sankranti Shayari
**************
तिल और गुड़ मिलाकर
स्वादिष्ट हम लड्डु बनाये
मकर संक्रांति के पर्व पर
एक दूसरे को खिलाये
*************
पतंगों को हे नशा
माझे की धार
साथ में हे सर्दी की मार
फिर भी दिल हे बेक़रार
मुबारक हो आपको ये
पतंगों का त्यौहार।
************
मिठाई की मिठास
पतंगों की आस ,
मकर संक्रांति मनाओ
जमकर उल्लास
**********
***********
खुशियाँ हमेंशा हो आपकी झोली में
गम का कोई वास्ता न हो आपका
मकर संक्रांति के इस पर्व पर
हमारा हे यही हे पैगाम।
*************
ज़िन्दगी में सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो काँटों का सामना
ज़िन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही ये हमारी मनोकामना।
☝Happy Makar Sankranti ☝
************
***************
सूरज बदलेगी अपनी राशि
बहुतो की किस्मत बदलेगी
ये साल का पहला त्यौहार होगा
जब हम सब मिलकर ख़ुशियाँ मनाएंगे।
**************
पूर्णिमा का चाँद और रंगो की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
ख़ुशियो से भरी हो आपकी झोली
मुबारक हो आपको ये रंग बेरंगी
पतंगों वाली मकर संक्रांति
***************
Makar Sankranti Funny Shayari 2022
***************
किसी के प्यार में गिरना मगर
छत पर से कभी न गिरना क्योकि
दिल से ज्यादा तो हड्डिया टूटने पर
बहुत दर्द होता हे।
😓😓😓😓😓😓
****************
अपना अँगूठा तुम बचाये रखना
मकर संक्रांति का ये त्यौहार तो
सिर्फ दो दिन का ही मगर
व्हाट्सप्प फेसबुक 363 दिन हे
☝☝☝☝☝☝☝
***************
ये पतंग भी साली तुम्हारी
तरह ही निकली
जरा – सी हवा क्या लगी
साली उड़ने लगी।
😇😇😇😇
****************
पतंग लूटने समय बच्चे भी
उस पतंग को बेवफाई से फाड़ते हे
जैसे की अगर तू मेरी नहीं हो सकती
तो किसी और की भी नहीं हो सकती ‘
😅😅😅😅😅😅
***************
मकर संक्रांति पर अपनी पत्नी की
फोटो को पतंग पर चिपकाये और
घंटो तक पत्नी को उंगली पर नचाइये।
😂😂😂😂😂😂😂😂
******************
Makar sankranti Status In Hindi 2022
****************
हर एक पतंग को एक दिन
कचरे के डिब्बे में जाना हे
लेकिन उससे पहले उसे
आसमान छू के दिखाना हे।
**********
*************
हमारी कामयाबी और पतंग
जीतनी ऊँची होती हे
काटने वालो की संख्या उतनी
ही ज्यादा होती हे।
**************
बचपन में वो धूम मचाना
सभी मिलकर मौज मनाना
और दोस्तों के साथ पतंग उड़ाना
बहुत सही था यार वो जमाना।
******************
इश्क की पतंग उड़ाना छोड़ दिया
वरना इस मकर संक्रांति के दिन हर
हसीनाओ की छत पर हमारे ही धागे होते
और वो धागो में उलझी होती।
**************
एक ही समानता हे उस
पतंग में और हमारी ज़िन्दगी में
जब तक ऊंचाई पर हो
तब तक वाह – वाह होती हे
****************
अपनी कमजोरी कभी भी
किसी को मत बताना इस ज़माने में
क्योकि लोग कटी पतंग को जमकर
लुटते हे।
*****************
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “