ज़िन्दगी पर अनमोल विचार – Best Life Thought In Hindi

Best Life Quotes In Hindi , Zindagi Thought In Hindi, Motivational Thought In Hindi, Best Thought In Hindi,

ज़िन्दगी पर अनमोल विचार

ज़िन्दगी पर अनमोल विचार

 

( 1 )  हर एक  इंसान का हमें सन्मान करना चाहिए इसलिए नहीं की उनका अधिकार हे बल्कि इसलिए की आपके पास सस्कार  हे। लेकिन कई लोग ऐसे होते हे जो अपना मान सन्मान बढ़ाने के लिए दुसरो का अपमान करते हे लेकिन शायद वो ये बात भूल जाते हे की जिस समय वो खुद को खुश रहने के लिए किसी दूसरे इंसान का अपमान करते हे तब वो उसी समय अपना मान सन्मान खो रहे होते हे इसलिए अपनी ज़िन्दगी में हर एक इंसान का सन्मान करो। सन्मान पाना चाहते हे तो पहले दुसरो का सन्मान करना सीखो अपमान नहीं।

( 2 ) हमारे जीवन में ये देखना महत्वपूर्ण नहीं हे की कौन हमारे आगे हे या फिर कौन हमारे पीछे हे लेकिन हमारे जीवन में ये देखना बहुत ही महत्वपूर्ण हे की कौन हमारे साथ हे और हम किसके साथ हे। क्योकि इस दुनिया का कोई रंग नहीं हे कोई ढंग नहीं हे अगर पैसा हमारे पास हे तो सब कुछ सही हे वरना कोई संग नहीं हे। Life Motivational In HIndi

( 3 ) ज़िन्दगी हमें कुछ देती हे बल्कि सिर्फ लौटाती हे जो हम ज़िन्दगी को देते हे फिर चाहे प्यार हो , नफ़रत हो , धोखा हो या फिर इज्जत हो आपको वही मिलेगा जो आपने बोया हे अगर आपका बीज अच्छा होगा तो उसका फल भी अच्छा ही होगा। 

ज़िन्दगी बदलने वाले सुविचार 

(4 ) ज़िन्दगी में कभी भी खुद को किसी भी इंसान का आदि मत बनना क्योकि आज का इंसान बहुत ही खुदगर्ज इंसान हे जब आपको पसंद करता हे तब वो आपकी सब बुराई को भूल जाता हे और वो ही इंसान जब आपसे नफ़रत करने लगता हे तो आपकी सब अच्छाई को भूल जाता हे। 

(5 ) जिंदगी के ना ही कोई हाथ होते हे और ना ही कोई हथिहार फिर भी जो हमें ज़िन्दगी चोट देती हे वो पूरी उम्र याद रहती हे।

Best Hindi Thought

 

(6 ) कई लोग कहते हे की ज़िन्दगी केवल एक बार ही मिलती हे ये बात बिलकुल लगत हे क्योकि मौत ही हे जो हमें एक बार मिलती हे वरना ज़िन्दगी तो हमें हर रोज मिलती हे।

(7 ) जीवन में हमेंशा उन्ही के साथ मत रहो जिनके चहेरे सुन्दर हे बल्कि उनके साथ रहो जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खूबसूरत हो और केवल उन्ही के साथ मत रहो जो आपको खुश रखते हे थोड़ा वक्त उनके साथ भी रहिये जो आपको देखकर खुश हो जाते हे।  

(8 ) कुछ नया पाने के चक्कर में आप वो भी खो देते हे जो पहले से ही तुम्हारा होता हे। 

Motivational Thought In Hindi

 

(9 ) अगर अपनी ज़िन्दगी में सुकून चाहते हे तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो , लोगो क्या कर रहे हे ये जानने में अपना समय बर्बाद मत करो बल्कि आप क्या कर रहे हो और क्यों कर रहे हो ये समझो। हमारे जीवन में मौन का महत्व जरूर पढ़े। 

(10 ) आज के ज़माने में हालात कुछ ऐसे हे की अक्शर सच्चे इंसान अकेले देखे जाते हे जबकि झूठे इंसान काफिले में पाए जाते हे। 

Best Life Thought In Hindi

 

(11 ) अक्शर लोग आपकी उस बातों को समझ नहीं सकते हे जिन बातों में लोगो का कोई मतलब न हो।

Motivational Thought In Hindi

 

(12 ) वो ज़िन्दगी किस काम की जो ज़िन्दगी किसी के काम न आ सके और वो इंसान कैसा जो अपनी ही फ़िक्र में पूरी ज़िन्दगी गुजारे वो इंसान ही क्या हे।

ज़िन्दगी की हकीकत

(13 ) ज़िन्दगी में हर एक मोड़ पर मुस्कराते रहो क्योकि ये ज़िन्दगी उसी को आजमाती हे जो हर मोड़ में चलना जानता हो क्योकि कुछ हासिल करके तो हर कोई मुस्कुराता हे लेकिन ज़िन्दगी उसी की होती हे जो सब कुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता हो।

(14 ) लोग मुँह पर मुझे सिर्फ प्यार करते हे मगर न जाने क्यों सब पीठ पीछे वार करते हे। 

(15 ) हमारे जीवन में कौन आता हे और कौन जाता हे ये इम्पोर्टेन्ट नहीं हे लेकिन हमारे साथ आखिर तक कौन रहता हे ये इम्पोर्टेन्ट होता हे।

( 16 ) प्यार का मतलब सिर्फ ये नहीं होता की आपके पास गर्लफ्रेंड हे या फिर बॉयफ्रेंड हे लेकिन प्यार का मतलब तो ये होता हे की आपके लिए कोई स्पेशयल हो जिसकी आप हमेंशा फ़िक्र करे और वो भी आपकी फ़िक्र करे। 

(17 ) किसे से आप बहस करके जितने के बजाय आप उनको अपने मौन से पराजित करो क्योकि जो आपके साथ हमेंशा बहस करने के लिए हमेंशा तैयार रहता हे वो आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पायेगा। 

(18 ) समय रहते हुए अपने सपनो को पूरा करने में लग जाओ वरना बाद में ऐसा न हो की किसी का सपना पूरा करके के लिए आपका सपना अधूरा रह जाये और जो इंसान सही वक्त पर महेनत नहीं करता वो ज़िन्दगी भर दुसरो की गुलामी करता हे और ये आप पर निर्भय होता हे की आपको नौकर बनना हे या फिर मालिक। लेकिन ये बात भी सच ही की आपको मालिक बनना हे तो पहले आपको नौकरो की तरह रात दिन काम करना होगा तभी आप मालिक बन सकते हे। 

(19 ) दुआ किया करो लेकिन दुआ के साथ सब्र भी रख करो क्योकि खुदा दुआ सबकी सुनता हे लेकिन किसी किसी को सब्र के लिए भी चुनता हे।

Zindagi Quotes In Hindi

 

(20 ) जब आपको कोई बुरा करे तो आप चुप हो जाओ और जब आपको कोई सताए तो सब्र करो खुदा की कसम ऐसे मजबूत बनोगे की पहाड़ भी रास्ता देगा।

Life Quotes In Hindi

 

” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “