Journey Par Shayari , Travel Shayari, Safar par Shayari , Journey Quotes In Hindi, Journey Status In Hindi,
Travel Shayari In Hindi
आपका ये सफर आसान हो
आपके सभी सपने साकार हो
उस रब से बस यही हे दुआ की
आपका सफर सुरक्षित और सफल हो
Happy Journey
अगली बार जाओ कभी तो
मुझसे कर लेना पहले बात
मुझे भी घूमना हे आपके साथ
सफर सुहाना हो और
मौसम हसीन हो
रब से ये दुआ करते हे की
आपका हर कदम सफल हो
जब तेरी ज़िन्दगी की असलियत
का तुज पर असर होगा
यकीन उसी समय ही तेरी ज़िन्दगी
जीने का सफर शरू होगा
रहेंगे ज़िन्दगी में दर्द तो
ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा
निकल पड़े जो खुद को बदलने
तो फिर इस सफर का अंजाम क्या होगा
ना मंजिल मिलती हे और
ना ही कोई सुकून मिलता हे
ज़िन्दगी के इस सफर में
न ख़ुशियो का जहाँ मिलता हे
ज़िन्दगी के सफर का तू अकेला मुसाफिर हे
बैगाने हे ये सब जो अपनापन दिखाते हे
एक दिन छोड़ जायेंगे साथ तेरा राहो में
वो जो आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हे
काश में भी तुम्हारे सफ़र
का हिस्सा बन पता
खुशनसीबी होती मेरी जो
में तुम्हारे साथ वक्त बिताता
सफर पर शायरी
हर सफर में मुश्केलिया आएगी
आप उसे मुस्कुराके सह लेना
ये ज़िन्दगी मिलती हे तो एक बार
यु ही नई जगहों पर घूमते रहना
कभी हार मत मानना खुद से
आपका ये सफर दमदार हे
दुआ हे उस उपरवाले से
आपका सफर शानदार हो
बड़ा ही खूबसूरत हो तुम्हारा ये सफर
कम न पड़े कभी इसमें वक्त तुम्हारा
बस एक ही दुआ हे उस रब की
आपका ये सफर सुहाना हो ,
चाहे कितना भी लम्बा सफर क्यों न हो
ये बुरे दिन भी गुजर जायेंगे
राह के राही तू बस चलते रहना
एक दिन अच्छे दिन भी जरूर आएंगे
दुनिया की फ़िक्र को कभी कभी
पीछे छोड़ देना चाहिए चाहे
कोई हमारे साथ हो या न हो
कभी कभी यात्रा पर निकल जाना चाहिए
इन अज़नबी राहो में
जो तू हो जाये मेरा हमसफ़र
बीत जाये पल भर में ये वक्त भी
और हसीन ये सफर हो जाये
दुनिया को अच्छा देखना शरू करो
तुम्हारा नजरिया बदल जायेगा
इस सफर की बहुत बधाई आपको
आपका ये सफर तुम्हारे लिए नए
अनुभव लेकर आएगा
यात्रा पर शायरी
यात्रा के हर पल को मौज से जिए
और अपने सफर को सुहाना बनाये
मेरी तरफ से आपको यात्रा की
शुभकामनाये और बधाईया।
समुद्र की लहरे आपके सफर को बनाये हसीन
ताज़ी हवाओ के साथ खूबसूरत हो आपका ये दिन
बीत जायेगा ये सफर भी दर्द की राहो को
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहो का
हमेंशा बढ़ाते रहना अपने कदम राहो में
होगा रुतबा तेरे जैसे शहंशाहो का
अपना दिल खोल के मजे करना
ना रखना किसी चीज का टेंसन
यु सफर करना होता हे
जीवन का सबसे अच्छा चुनाव
ज़िन्दगी का ये सफर
मानो तो हर रोज मौज हे
वरना समस्या हर रोज हे
बड़ा मजा आएगा घूमने से
भले अपने पावों में दर्द हो
दुआ हे मेरी उस रब से
तुम्हारा सफर सुहाना हो
बहुत कर लिया हमने कामकाज
अब निकलते हे सफर पर
मंजिल का हमें कोई पता नहीं बस
सिर्फ भरोसा हे अपने कदमो पर
मुसीबतें हजार आएंगी इस ज़िन्दगी के सफर में
बस अपना सब्र हमेंशा बनाये रखना
ये मंजिल भी एक दिन जरूर मिल जाएगी
बस तू अपना ये सफर जारी रखना,
प्रवास पर शायरी
दिल से मांगी जाये तो
हर एक दुआ में असर होता हे
मंजिले उसी से मिलती हे
जिनकी ज़िन्दगी में सफर हे
मुकम्मल होगा ये सफर भी एक दिन
बस दिल में ये बात हमेंशा याद रखना
हजारो मुश्किलें आएंगी अपनी राहो में
बस अपने काबू में हर हालात रखना
मशहूर हो जाते हे वो लोग अक्शर
जिनकी हस्ती बदनाम होती हे
कट जाता हे ये ज़िन्दगी का सफर
जिनकी मंजिले गुमनाम होती हे
माना की सफर बड़ा ही मुश्किल हे
मोड़ और मंजिल सबकुछ अन्जान हे
राह के हम राही संग बेफिक्री से तय करेंगे
और तय करना तो मुसाफिर की पहचान हे
हर मंजिल की एक पहचान होती हे
और हर एक सफर की एक कहानी होती हे
मंजिल के बिना सफर तय नहीं होता और
सफर के बिना मंजिल तय नहीं होती
उम्र बीत गई मगर
ये सफर ख़त्म न हुआ
इन अजनबी सी राहो में
जो में खुद को ढूढने निकता।
ज़िन्दगी में मत लाओ ज्यादा मज़बूरी
जीवन का सही आनंद के लिए
सफर करना भी ये जरुरी
खुशियों से भरा आने वाला कल हो
आपका ये सफर यु ही सफल हो
ज़िन्दगी का हर एक सफर
हमारे जीवन को बहेतर बनाता हे
क्योकि हर एक सफर के साथ
एक अनूठा अनुभव जुड़ा होता हे
” पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद ”