हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हे इंद्रधनुष ( Rainbow Facts In Hindi ) के बारे में जो कुदरत का एक अद्भुत नजारा हे जो आपने अपने जीवन में एक बार तो इंद्रधनुष को देखा ही होगा तो आपके मन में ये सवाल जरूर होता होगा की इंद्रधनुष कैसे बनता? क्यों बनता हे?
तो आपको इन्ही सवालों के जबाव इस पोस्ट में मिलने वाले हे। इंद्रधनुष हमें वर्षा के पश्चात् आसमान में संध्या के समय पूर्व में दिशा में जबकि प्रातः काल में हमें पश्चिम दिशा में दिखाई देता हे जिसमे हमें लाल , नारंगी , पीला , हरा , आसमानी , नीला, तथा बैगनी रंगो में एक बड़ा वृत्ताकार वक्र दिखाई देता हे जिसे इंद्रधनुष कहा जाता हे तो चलो दोस्तों इंद्रधनुष के बारे में हम और भी अधिक रोचक जानकारी देख लेते हे।
इंद्रधनुष के बारे में जानकारी
इंद्रधनुष को मेघधनुष , बैनिआहपिनाला के नामो से भी जाना जाता हे।
इंद्रधनुष के दो प्रकार होते हे
1 . प्राथमिक इंद्रधनुष
जब बदलो की बूंदो या कणो पर आपतित होने वाली सूर्य की किरणो को दो बार अपवर्तन और एक बार परावर्तन होता हे तब प्राथमिक इंद्रधनुष का निर्माण होता हे और प्राथमिक इंद्रधनुष में लाल रंग बहार की और जबकि बैंगनी रंग अंदर की और होता हे
2 . द्रितीयक इंद्रधनुष
जब बदलो की बूंदो या कणो पर आपतित होने वाली सूर्य की किरणों दो बार अपवर्तन और दो बार परावर्तन तब द्रितीयक इंद्रधनुष का निर्माण होता हे और द्रितीयक इंद्रधनुष में बाहर की और बैंगनी रंग जबकि अंदर की और लाल रंग होता हे और सबसे खास बात की द्रितीयक इंद्रधनुष प्राथमिक इंद्रधनुष की तुलना में कुछ धुँधला सा दिखाई देता हे।
इंद्रधनुष किसे कहते हे?
सरल भाषा में कहे तो सूर्य की किरणे वर्षा की बूंदो में या कणो से अपवर्तित तथा परावर्तित होने की वजह से बनने वाला वृत्ताकार को इंद्रधनुष कहा जाता हे।
इंद्रधनुष एक ऐसी कुदरती घटना हे जो आकाश में प्रेक्षक संकेन्द्रिय अर्ध चापो के रूप में सात रंगो की पट्टियों में दिखाई देता हे।
इंद्रधनुष में होने वाले रंग बरसाद या बादल के पानी के सूक्ष्म बूंदो यानिकि पानी के कणो पर पड़नेवाले सूर्य के किरणों का विक्षेपण की वजह से ही इंद्रधनुष में रंग दिखाई देते हे।
इंद्रधनुष कैसे बनता हे?
इंद्रधनुष बनने की मुख्य वजह पानी के बून्द और सूर्य प्रकश हे यानिकि बादलो की बूंदो या कणो पर पड़नेवाले सूर्य के किरणो का विक्षेपण इंद्रधनुष के रंगो का कारण होता हे यानिकि सूर्य की किरणो का वर्षा की बूंदो में परावर्तित से इंद्रधनुष बनता हे।
इंद्रधनुष के बारे में रोचक जानकारी – Rainbow Facts In Hindi
इंद्रधनुष हमेंशा दर्शक के पीछे सूर्य होने पर ही दिखाई देता हे यानिकि इंद्रधनुष सूर्य की विरुद्ध दिशा में दिखाई देता हे।
इंद्रधनुष पूरा गोल होता हे लेकिन जमीन से सिर्फ आधा ही दिखाई देता हे लेकिन आप हवाई जहाज से इंद्रधनुष को पूरा गोल देख सकते हो।
अमेरिका का हवाई राज्य एक ऐसा राज्य हे जहा सबसे ज्यादा इंद्रधनुष दिखाई देते हे और उसी वजह से उस राज्य को The Rainbow State कहा जाता हे जबकि साऊथ अफ्रीका को Rainbow Nation कहा जाता हे।
इंद्रधनुष को आप बारिश के मोसम में ही देख सकते हे।
कोई भी इंसान इंद्रधनुष को तब ही देख सकता हे जब उनकी पीठ सूर्य की और हो।
इंद्रधनुष को आप देख सकते हे लेकिन आप उसे छू नहीं सकते।
वर्षा के बाद इंद्रधनुष संध्या के समय पूर्व दिशा में और प्रातः काल पश्चिम दिशामें में दिखाई देता हे।
इंद्रधनुष बनने का सिंद्धात ये हे की जब सूर्य का प्रकश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता हे तब वो थोड़ा सा झुक जाता हे।
इंद्रधनुष बनने के लिए सूर्य प्रकश के परावर्तन , अपवर्तन और बारिश की बूंदो में प्रकाश के विक्षेपण की वजह से इंद्रधनुष बनता हे।
इंद्रधनुष के सात रंगो में लाल रंग का प्रकाश कम मुड़ता हे जिसकी वजह से लाल रंग इंद्रधनुष में सबसे ऊपरी हिस्से में दिखाई देता हे जबकि बैंगनी रंग का प्रकश सबसे ज्यादा मुड़ता हे जिसकी वजह से वो इंद्रधनुष के सबसे निचे दिखाई देता हे।
सूयास्त होने के पहले चार चार घंटो में सबसे ज्यादा इंद्रधनुष दिखाई देता हे।
ये भी पढ़े।
इंद्रधनुष के बारे में सबंधित सवाल
इंद्रधनुष में कितने रंग होते हे?
इंद्रधनुष में सात रंग होते हे जैसे की लाल , नारंगी , पीला , हरा , आसमानी , नीला और बैंगनी होते हे।
इंद्रधनुष कब दिखाई देता हे?
वर्षा के बाद आकाश में संध्या के समय या फिर प्रातः काल पश्चिम दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता हे।
इंद्रधनुष का निर्माण कैसे होता हे?
जब सूर्य की किरणे वर्षा के बूंदो या कणो से अपवर्तित तथा परावर्तित होने की वजह से इंद्रधनुष का निर्माण होता हे।
पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे सेर करे।
This post is very interesting , you have done such a good job and I would like to thanks for sharing such a good blog. Keep sharing such blogs..feel happy to see your blog.
Check out these as well:
Solitude Quotes
Goodness Quotes
This post is very interesting , you have done such a good job and I would like to thanks for sharing such a good blog. Keep sharing such blogs..feel happy to see your blog.
Check out these as well:
Solitude Quotes
Goodness Quotes