हम सफल कैसे हो सकते है? Ham Safal Kaise Ho Sakate He

एक सफल इंसान बनने के लिए सिर्फ महेनत ही जरुरी नहीं इसके अलावा कई ऐसे बातें भी जरुरी होती हे जैसे की आपके पास गाड़ी हे तो गाड़ी में सिर्फ एंजिन हो तो क्या वो चलेगी , उसके लिए आपको गाड़ी चलना भी आना चाहिए और अगर मान लो आपको गाड़ी भी चलाना आता हे लेकिन गाड़ी में पेट्रोल , डीजल नहीं होगा तो क्या गाड़ी चल सकती हे नहीं ना उसी प्रकार सफलता भी गाड़ी की तरह हे जिसके लिए कई बातों का आपको पालन करना पड़ता हे तो इस पोस्ट के माध्यम से आप अपनी ज़िन्दगी में सफल कैसे बन सकतें हे उसके बारे में हम बात करने वाले हे मेरा काम हे आपको सही बताना। क्या आप मेरी बातों का पालन करते हे या नहीं ये आप पर निर्भय होता हे।

हम सफल कैसे हो सकते हे?

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

ज़िन्दगी में सफल होना हे तो इन बातों को कचरे के डिब्बे में डाल दो। 

1 . लोग क्या कहेंगे?

” लोग क्या सोचेंगे वही अगर हम सोचने लगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे “

लोगो का काम ही होता हे हमारे बारे में सोचना या कहना। जब आप सफल नहीं होते तब भी लोग आपसे कहेंगे की क्या कर रहे हो तुम इस काम को छोड़ दो और दूसरा काम कर करलो और जब तुम उस काम में सफल होते हो तब भी आपको वही लोग कहेंगे की जो तुम कर सकते हो वो कोई और नहीं यानिकि तुम जब कुछ काम नहीं करोगे तब भी वो आपसे बुरा कहेंगे और सफल होंगे तब भी आपसे कहेंगे की इसकी किस्मत अच्छी हे इसलिए लोगो के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से जीना सीखो। 

2 . मुझसे नहीं होगा

मिझसे नहीं होगा ये सिर्फ हमारे मन की एक बुरी सोच हे जो हमारी कई शक्तियों को ख़त्म कर देती हे इसलिए इस सोच को दूर करके मुझसे क्यों नहीं होगा? में भी कर सकता हु ऐसी अच्छी सोच रखे जो हमारे आत्मविश्वास को बनाये रखे। जब हमारे सामने कुछ मुश्किलें आती हे तब लोग इस शब्द का इस्तमाल करते हे की मुझसे नहीं होगा लेकिन उनको में एक बात बता दू की इस दुनिया कोई ऐसा काम नहीं हे जो इंसान के हौसलों से बड़ा हो और जो चीज हमें मिल नहीं जाती तब तक वो चीज हमें मुश्किल ही लगती हे।

3 . मेरा मूड नहीं हे 

अपने काम को टालने के लिए कई लोग ऐसा कहते हे की अभी मेरा मूड सही नहीं हे लेकिन ये सिर्फ एक बहाना हे अपने काम को टालने का और कुछ नहीं। आपकी सफलता तब निश्चित हो जाती हे जब आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरुरी हो जाता हे इसलिए ऐसे बहानो दूर रहिये और अपने काम को पूरी महेनत और लगन के साथ करे और जब आपका काम आपको अच्छा लगने लगता हे तब आपका मूड चाहे कैसे भी क्यों न हो फिर भी आप अपना काम करते रहेंगे।

4 . मेरी किस्मत ही ख़राब हे 

किस्मत ख़राब हे कोई बात नहीं हे लेकिन तुम तुम्हारी किस्मत को ख़राब ही रखना चाहते हो ये तुम्हारी गलती हे हर एक इंसान अपनी किस्मत बदल सकता हे लेकिन घर बैठे सोचने से नहीं कुछ काम करने से , अपने हौसलों से , अपनी महेनत से , अपनी लगन से अपनी किस्मत बदल सकता हे तुम गरीब घर में पैदा हुए हो ये तुम्हारी गलती नहीं हे लेकिन तुम गरीब ही मरते हो उसमे सिर्फ तुम्हारी गलती हे इसलिए किस्मत ख़राब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हे क्योकि कोई भी इंसान अपनी किसमत को बदल सकता हे।

5 . मेरे पास टाइम नहीं हे

सबके पास दिन के 24 घंटे ही होते हे और जो लोग आज सफल हुए हे उन्होंने भी अपने 24 घंटो से ही सफलता प्राप्त की हे उनके पास दिन के 50 घंटे नहीं थे फिर भी वो सफल हुए क्योकि उन्होंने अपने काम के लिए समय निकाला हे अपने काम में अपना समय बर्बाद किया हे तब वो सफल हुए हे इसलिए आपको भी जितना भी समय मिले अपने काम को करने में व्यर्थ करे घूमना कम करे , सोना कम करे ऐसे अपने समय को बचाके आप उसे अपने काम में लगा सकते हे।

ज़िन्दगी में इन बातों का ध्यान जरूर रखे

स्मार्ट कैसे बने?

सफल होने के लिए जरुरी बातें

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

1 . अपना एक गोल ( लक्ष्य ) होना चाहिए 

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

अगर आपकी ज़िन्दगी में कोई लक्ष्य ही नहीं हे तो आपकी ज़िन्दगी एक लिखे लिफ़ाफ़े की तरह होती हे जो कभी भी कही पहुंच ही नहीं सकता बस आप अपनी ज़िन्दगी में इधर उधर भटकते ही रहते हे यानिकि ज़िन्दगी में लक्ष्य न होने का सीधा मतलब बस यही हे की आप अपनी ज़िन्दगी के मैदान में इधर उधर दौड़ते हुए ही आप अपनी ज़िन्दगी बिता देंगे लेकिन आप एक भी गोल नहीं कर पाएंगे इसलिए अपनी ज़िन्दगी में एक गोल बनावो और उसके लिए अपना तन , मन और धन लगा दो जितना भी आपको भगवान ने दिया हो। ये मत सोचो की मेरा गोल कितना बड़ा हे अगर आपका गोल बड़ा हे तो आप उसे छोटे – छोटे गोल में परिवर्तित करो जैसे की आप अपने पुरे दिन का एक गोल बनावो की मुझे अगले दिन ये काम करना हे और उसे पूरा करो और ऐसे ही अपने दिन के छोटे – छोटे लक्ष्य को प्राप्त करो बड़ा लक्ष्य एक दिन अपने आप ही पूरा हो जायेगा में मेरा गोल कब पूरा करूँगा? जितना बड़ा आपका गोल होगा उतने ही आप सफल होंगे और कोई भी गोल (लक्ष्य ) हो वो इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता लेकिन समस्या ये नहीं हे की आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए लेकिन समस्या ये हे की आपके पास पहुंचने का कोई लक्ष्य ही नहीं हे इसलिए सबसे पहले अपना एक गोल ( लक्ष्य ) सेट करो।

2 . आपके गोल ( लक्ष्य ) में रस होना चाहिए पैसा नहीं।

कई लोग दूसको को देखकर अपना गोल सेट कर लेते हे जिसकी वजह से वो इतने सफल नहीं हो पाते जैसे की आपको संगीत में रस हे लेकिन जब आपको ये मालूम होता हे की कोई इंसान Youtube से लाखो रुपये कमाता हे तो हम भी एक Youtube पर चैनल बना लेते हे और बाद में जब कुछ नहीं मिलता तब हम निराश होते हे लेकिन सच बात तो ये हे की आप यूट्यूब पर सिर्फ इसलिए काम करते हे की वो इंसान लाखो रुपये कमाता हे तो में भी क्यों नहीं? क्योकि आप पैसे के पीछे भागते हे जबकि पैसा काम के पीछे भागता हे जब आप संगीत में काम करते हे तब आपको बड़ा मजा आता हे कोई आपको एक पैसा भी न दे फिर भी आप उस काम को बड़े मजे से करते हे क्योकि उस काम में आपका रस हे जबकि यूट्यूब में आप इतने सफल इसलिए नहीं हुए की आपने महेनत नहीं की बल्कि इसलिए आप असफल रहे क्योकि आपने उस काम को बिना कोई रस के सिर्फ पैसे कमाने के लिए काम किया था अगर आपको यूट्यूब में सच में इंटरस होता तो आप पैसे न मिलने पर भी उस काम को करते रहते क्योकि आपको उसमे इंटरस हे और जो काम इंटरस और महेनत के साथ किया जाता हे उस काम में आप सफल जरूर होते हे इसलिए आप भी दुसरो को देखकर नहीं बल्कि अपने आप को देखकर यानिकि मेरा कहने का मतलब यही हे आपको किस काम करने में सबसे ज्यादा मजा आता हे आपका इंटरस किस काम हे उसके हिसाब से आपका गोल होना चाहिए तभी आप उस काम में सफल हो सकते हे।

जिस दिन आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरुरी हो जाये उस दिन से आपकी सफलता निश्चित हो जाती हे। 

3 . अपने लक्ष्य को मत छोड़ो 

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

कई लोग ऐसे होते जो अपना लक्ष्य तो तय कर लेते हे लेकिन जब अपने लक्ष्य पूरा करने में कई मुश्केलीया आती हे तब वो अपना लक्ष्य ही बदल देते हे लेकिन एक बात याद रखे की मुश्किल रास्ते ही हमें एक दिन खूबसूरत मंजिलो तक पहुंचाते हे। जब तुम अपनी मुश्किलों पर ध्यान दोंगे तब तुम्हे अपना लक्ष्य दिखाना बंध हो जायेगा और जब तुम अपने लक्ष्य पर ध्यान देंगे तब मुश्किलें दिखना बंध हो जाएगी। मुश्केलिया हमें कमजोर बनाने के लिए नहीं बल्कि हमें मजबूत बनाने के लिए आती हे इसलिए मुश्केली देखकर अपने लक्ष्य को मत छोड़ो।

लोग अपने लक्ष्य से भड़क जाते हे यानिकि कई लोग दूसरे के कहे जाने पर अपने लक्ष्य को छोड़ देते हे या फिर कुछ जवाबदारियों की वजह से अपने लक्ष्य को छोड़ देते हे जबकि कई लोग अपने काम से कुछ पैसे कमा नहीं पाते जिसकी वजह से वो अपना काम छोड़कर कोई दूसरे काम पर लग जाते हे और ये वही लोग हे जिनको न अपने आप पर भरोसा हे और न ही अपने काम पर भरोसा हे यानिकि ऐसे ही लोग अपने लक्ष्य को छोड़ देते हे और अपनी जिंदगी में छोटी – छोटी चीजों के लिए बड़े को खो देते हे ऐसे लोग अपनी ज़िन्दगी में कभी सफल नहीं हो सकते इसलिए ज़िन्दगी में चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन अपने लक्ष्य को मत छोड़ना चाहिए क्योकि 100 जगह पर एक फुट गट्टा खोदने से पानी नहीं मिलता लेकिन एक ही जगह पर 100 फिट गट्टा खोदने से मिलता हे उसी प्रकार अन्य कामो में अपना समय बर्बाद किये बिना अपने काम पर ही सारा समय लगाए तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हे।

चाहे आप अपने काम में असफल हो लेकिन फिर एक बार प्रयास जरूर करे मगर कभी अपना लक्ष्य न बदले। 

4 . समय का सही इस्तमाल करे

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

इस दुनिया में कोई इतना अमीर नहीं होता की वो अपना बिता कल खरीद सके और कोई इतना गरीब भी नहीं होता की वो अपना कल बदल न सके। जिनको भी समय का महत्व पता हे वो लोग कभी भी अपना समय व्यर्थ कामो में बर्बाद नहीं करते। आप अपने हिसाब से अपने दिन की दिनचर्या तय करो और उसके हिसाब से अपने समय का इस्तमाल करे। जो इंसान समय के साथ चलता हे उनको सफल होने में कोई रोक नहीं सकता। अपने समय का इस्तमाल कुछ नया सीखने के लिए , कुछ नया जानने के लिए यानिकि अपने समय का इस्तमाल उन कामो में करो जिससे आप कुछ सिख सके। लेकिन कुछ लोग जो अपने समय का इस्तमाल फालतू कामो में , चैट करने में , ख़राब कामो में व्यर्थ करते हे जिसे वो सफल नहीं हो पाते। 

हमारी ज़िन्दगी में बुरा और अच्छा समय आता हे मगर समझदार इंसान अपने बुरे समय में सही रास्ता खोजता हे जबकि एक कायर इंसान अपने बुरे समय में बहाने ढूढ़ता हे और यही फर्क होता हे एक समझदार इंसान में और एक कायर इंसान में।

सफलता पाने के लिए आप अपने समय का किस तरह से इस्तमाल करते हे ये सबसे जरुरी होता हे हर चीज को हम वापस ला सकते हे लेकिन समय को नहीं समय से कीमती और कुछ भी नहीं हे इसलिए जिस प्रकार आप अपने धन पैसो का इस्तमाल सोच समझकर करते हे वैसे ही आपको अपने समय का इस्तमाल भी सोच समझ कर करना चाहिए। समय की कदर करना सीखो समय की अहमियत को समझो एक दिन समय तुम्हारी इज्जत करेगा।

अगर आपने अभी इसी समय का सही इस्तमाल नहीं किया तो आप पांच साल बाद भी वहाँ ही होंगे जहा आप आज हे। 

हमारे जीवन में समय का क्या महत्व हे?

” समय के साथ चलो 

सफलता खुद तुम्हारे साथ चलेगी “

 

5 . किसी भी चीज का घमंड (अभिमान ) मत करे

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

जहाँ ज्ञान होता हे वहाँ घमंड नहीं होता और जहाँ घमंड होता हे वहाँ ज्ञान नहीं होता। अभिमान वो शब्द हे जो इंसान को अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ने देता इसलिए कभी भी अपने ज्ञान का , अपनी काबिलियत पर , अपनी सुंदरता पर , अपनी कला पर अभिमान यानिकि घमंड नहीं करना चाहिए। ज़िन्दगी में सफल होना चाहते हे तो अभिमान को कभी अपने अंदर मत आने दो क्योकि अभिमान इंसान को कभी ऊपर उठने नहीं देता। 

जब हमें ऐसा लगता हे की हमने कुछ किया हे तब हमारे अंदर अभिमान आता हे जबकि जब दुनिया ये समझे हमने कुछ किया हे तब हमें सन्मान मिलता हे इसलिए अभिमान को छोड़कर हल्का रहना पसदं करो क्योकि जो हल्का होता हे वही बलून की तरह ऊपर उठता हे इसलिए कभी भी किसी भी चीज का अभिमान न करे।

6 . अपने काम को पूरी महेनत और लगन के साथ करे

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

लगन और महेनत से अपनी मंजिल को हम प्राप्त कर सकते हे जिस प्रकार एक कुटीर बनाने में दो से चार दिन लगते हे लेकिन एक मकान बनाने के लिए कई महीने लग जाते हे उसी प्रकार जितनी बड़ी आपकी महेनत होगी उतनी ही बड़ी आपकी सफलता होगी। आप चाहे अपना कोई भी काम हो अगर आप अपना काम पूरी महेनत और लगन के साथ करते हे तो आप उस काम में कभी असफल नहीं हो सकते। बड़े बदलाव के लिए हार्ड वर्क बहुत जरुरी हे और हार्ड वर्क से मिली सफलता बहुत लम्बी चलती हे। भाग्य भी तभी साथ देता हे जब महेनत और लगन हमारे साथ हो।

अपने गोल को पूरा करने के लिए रात दिन एक कर दो क्योकि वो कहते हे ना की सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती हे। 

7 . अपने आप पर भरोसा रखे 

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

हर एक इंसान को अपनी महेनत पर अपने आप पर भरोसा होना चाहिए ना की अपनी किस्मत पर क्योकि आपका भरोसा ही आपकी सफलता के लिए एक मिसाल हे। भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता हे और दुसरो पर रखो तो कमजोरी। जब आपको अपने काम पर शक के बजाय भरोसा होता हे तब गालिया देने वाले भी तालिया बजाते हे। यानिकि जो इंसान अपना कदम यकीन के साथ उठाता हे मंजिले उसीको सलाम करती हे।

 जब हमें ऐसा लगता हे की हम जो काम कर रहे हे वो सफल होगा की नहीं यानिकि आपको डर हे की कही मेरा काम सफल होगा की नहीं ऐसा करके आप अपने ही नजरो में आपनी वेल्यू घटा रहे हे इतना ही नहीं बल्कि आप अपने भगवान को ये संदेश देते हे की हम उन पर विश्वास नहीं करते। आपको बस अपना काम करते रहना भगवान जो भी करेगा अच्छा ही करेगा लेकिन जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं कर सकते तब तक आप किसी और पर भरोसा कभी नहीं कर सकते।

 

8 . धीरज रखे

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

” धैर्य हर चीज की कुंजी हे क्योकि अंडो को सेहने से चूजा ( बच्चा ) निकालता हे अंडे को फोड़ने से नहीं ” अगर आपको कुछ पाना हे तो आपको धैर्य रखना ही पड़ेगा क्योकि जो चीज जल्दी से मिलती हे वो ज्यादा देर तक नहीं रहती और जो चीज हमेंशा के लिए रहती हे वो कभी जल्द से नहीं मिलती।

सफलता प्राप्त करने के लिए आपके अंदर धीरज का होना बहुत जरुरी हे क्योकि जिस इंसान में धीरज रखने की क्षमता हे वो जो चाहे वो कर सकता हे। धीरज हमारी कमजोरी नहीं बल्कि हमारी ताकत होती हे जो केवल मजबूत लोगो में होती हे। जो होना हे वो सही समय पर जरूर होगा सबका अपना – अपना समय होता हे जरुरी नहीं की आपके दोस्त सफल हो गए और आप अभी तक यहाँ ही हे ये आपके लिए सही समय नहीं हे और जब आपका समय आएगा तब आपको भी आपकी मंजिल मिल जाएगी लेकिन तब तक हमें महेनत , बुरी आदतों को छोड़ना और रिश्क लेने की हिम्मत रखना और खुद पर यकीन रखना और धीरज रखना होगा। 

जिस प्रकार सुख आपके अभिमान की परीक्षा लेता हे वैसे ही दुःख आपके धैर्य की परीक्षा लेता हे और आप तभी सफल हो सकते हे जब इस दोनों परीक्षा में सफल होते हे। जो इंसान धीरज रखता हे वो ही इंसान आत्मविश्वास की नाव पर बैठकर अपने रास्ते में आने वाली मुश्केली रूपी नहीं को सफलता पूर्वक पार करता हे। धीरज रखना बहुत कठिन होता हे लेकिन उनका फल बहुत मीठा होता हे अगर दुनिया में सब कुछ सहज होता तो हम कभी बहादुर और धैर्यवान नहीं बन पाते।

जब हमारी इच्छा पूरी नहीं होती तो हमारा क्रोध बढ़ता हे और जब हमारी इच्छा पूरी होती हे तो लोभ बढ़ता हे इसलिए जीवन की हर परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता हे।

 9 . हर दिन कुछ नया सीखिए

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

सफलता के लिए आप अपने पुरे दिन क्या कर रहे हे ये जरुरी नहीं हे लेकिन आप अपने पुरे दिन में क्या नया सिख रहे हे ये जरुरी होता हे यानिकि आप एक सफल इंसान बनने के लिए अपने व्यक्तित्व विकास के लिए अपने समय का किस तरह इस्तमाल करते हे ये जरुरी होता हे। आपको जितना भी वक्त मिले उसे कुछ न कुछ नया सीखने में , अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए अपने समय का इस्तमाल करे। कुछ लोग सोचते हे की हम एक दिन में क्या सिख लेंगे लेकिन शायद उनको ये मालूम नहीं हे की आज जो इंसान सफल हे उन्होंने भी अपने एक – एक घंटे से ही सफलता हो प्राप्त किया हे इसलिए हमें ऐसी विचारधारा नहीं रखनी चाहिए की हम एक घंटे में या एक दिन में क्या नया सिख लेंगे और जो लोग ऐसी विचारधारा रखते हे यानिकि आज का काम कल पर डालते हे और जिस इंसान को अपना आज का काम कल पर डालने की आदत हे वो इंसान खुद अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी मारने का काम करता हे। 

10 . हमेंशा वर्त्तमान में जीना चाहिए

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

लोग अपना लक्ष्य तक कर लेते हे और उसे पूरा करने में लग जाते हे लेकिन कई लोग अपने पिछले दिनों में मिले दुःख दर्द के बारे में , अपने प्यार के बारे में , अपने भविष्य के बारे में और इधर उधर की बाते को सोच कर दुखी मायूस होते हे जिसकी वजह से वो अपने काम को ठीक तरह से समय नहीं दे पाते यानिकि वो अपने काम में ठीक तरह से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते लेकिन ऐसा करके वो अपने आपको दुखी करते हे क्या ऐसा करने से आप अपने बीते कल को बदल सकते नहीं ना तो उसके बारे में क्या सोचना जो घटनाये हो चुकी हे उसे दोबारा सोचके दुखी होना हमारे लिए अच्छा नहीं हे और जो होने वाला हे वो भी अपने समय पर होगा इसलिए हो सके तो अपने अतीत और भविष्य में जीने के बजाय आप अपने वर्तमान जिओ और जब तुम्हारा वर्तमान अच्छा होगा तो तुम्हारा भविष्य भी अच्छा ही होगा। 

11 . लक्ष्य पूरा न हो तब तक रुकना नहीं चाहिए यानिकि निरंतर प्रयास करे।

Ham Safal Kaise Ho Sakate He

 

हमारी आंखे कितनी छोटी होती हे लेकिन फिर भी वो पूरा आसमान देखने की क्षमता रखती हे वैसे ही हमारे द्रारा हर दिन किया हुआ प्रयास एक दिन पहाड़ जैसा बन जाता हे यानिकि हमारे कदम छोटे हो या बड़े लेकिन कभी रुकने नहीं चाहिए क्योकि लक्ष्य पाने के लिए चलते रहना बहुत जरुरी होता हे। 

12 . किसी का ख़राब न करे

आगे बढ़ने वाला इंसान कभी भी किसी का ख़राब नहीं करता और जो इंसान दुसरो को नुकशान पहुंचाता हे वो इंसान कभी आगे नहीं बढ़ सकता। कोई इंसान हमारे साथ बुरा भी करे तो हमें उनके साथ अच्छा करना चाहिए क्योकि हिरे से हिरे को तराशा जा सकता हे लेकिन कीचड़ से कीचड़ को साफ नहीं किया जा सकता।

” पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ” 

अगर आप भी इन बातो को फॉलो करते हे तो आप जरूर सफल हो सकते हे अगर आपको ये पोस्ट पसंद हे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी सेर करे।