Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Shayari

    बेबी पर बहेतरीन शायरी – Baby Shayari, Status In Hindi

    admin1By admin1November 23, 2021Updated:October 13, 2022No Comments9 Mins Read

    जब किसी के घर बेटी का जन्म होता हे तो पुरे परिवार में खुशियाँ ही खुशियाँ आ जाती हे अपने माता पिता उसको देखकर उनकी ख़ुशी का कोई पार नहीं होता। परिवार वाले दोस्त तरह तरह के फोटो बनाकर , वीडियो बनाकर , विश करके अपना प्यार जताते हे।

    बेटियाँ परिवार का बोज नहीं बल्कि परिवार का आधार होती हे। जो भी इंसान बेटी के जन्म होने से दुःख मना रहा होता हे वो शायद इस बात को भूल जाता हे की वह भी किसी की बेटी से ही इस धरती पर हे। बेटियाँ हमारे घर का वो फूल हे जो अपनी खुश्बू परिवार में सदा बनाये रखता हे। बेटा तो हमें भाग्य से मिलता हे लेकिन बेटी हमें सौभाग्य से होती हे तो आज हम बेबी पर शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये शायरिया जरूर पसंद आएगी। 

    Baby Shayari In Hindi

    Baby Shayari In Hindi

    👉

    माँ की परछाई हो तुम 

    और पिता का हसीन ख्वाब हो तुम 

    काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम 

    तुम सिर्फ बेटी ही नहीं अपने 

    माता – पिता की जान हो तुम 

    ***********

    👉

    अपनी किलकारियों के साथ 

    वो करेंगी आपसे बात 

    चाहे दिन हो या फिर रात 

    आपको अच्छा लगेगा उनका साथ 

    ********

    Baby shayari In Hindi

     

    *********
    👉

     

    नूर ए मोहब्बत में ये चाँद भी फीका नजर आता हे 

    ए मेरी नन्ही सी गुड़िया जब तेरा चहेरा मुस्कुराता हे 

    की जिनको मिली वो सजदा शुक्र करे उस खुदा का क्योकि 

    खुदा की तरफ से खास इनायत होती हे ये बेटियाँ। 

    **********

    👉

    जिस घर में होती हे बेटियाँ 

    उस घर में रोशनी हरपल रहती हे वहाँ 

    हर पल खुशियाँ ही खुशियां उस घर में 

    जिस घर में मुस्कान बिखरे बेटियां जहाँ 

    *********

    बच्चो से हमें क्या सीखना चाहिए 

    👉

    एक नन्ही सी परी आपके घर 

    ढेर सारी खुशियाँ लेकर आई हे 

    आपकी ज़िन्दगी में नई उम्मीदे लेकर आई हे 

    बधाई हो आपको आपके घर लक्ष्मी बेटी बनकर आई हे

    ********

    Cute Baby Shayari In HIndi

    👉

    एक मीठी सी मुलाकात हे बेटी 

    ये सच हे की महेमान हे बेटी 

    उस घर की भी पहचान बना लेती हे बेटी 

    जिस घर से अनजान होती हे बेटी 

    **********

    👉

    अधूरी हे वो रात जिसमें सितारें न हो 

    वो खुशियाँ हे बेकार जिसमें अपने न हो 

    वो घर का आँगन श्मशान जैसा हे 

    जिस घर में बेटियाँ न हो ,

    *********

    Baby Shayari Hindi

    👉

    शायद बता नहीं सकते हम की इन

    नन्ही सी बेटियों के कितने रूप हे 

    बस आप सिर्फ ये समझ लो की

    सर्द मौसम में सुहानी सी धुप हे।

    *********

    क्यूट बेबी शायरी (Cute Baby Shayari ) 

    **********

    👉

    नन्ही ही सी प्यारी सी गुड़िया हो तुम 

    लेकिन सबके दिलो में बसे हो तुम 

    कितने राज छुपाये हे तुमने अपनी आँखों में 

    क्योकि सबकी आँखों का तारा बने हो तुम 

    **********

    👉

    ए खुदा तेरा शुक्रिया में बार – बार करता हु 

    अपनी नन्ही सी गुड़िया से में प्यार बहुत करता हु 

    जब तक ये चाँद सितारे रहे तब तक उसे सलामत रखना

    सिर्फ यही दुआ में तुझसे बार – बार करता हु। 

    **********

    👉

    देखकर हमें वो हर वक्त 

    मुस्कुराती हे ये नन्ही सी गुड़िया 

    सबके दिलो जान में बसती हे 

    *******

    Baby Shayari Attitude In Hindi

     

    ********
    👉

     

    वो अपने साथ कितनी उम्मीदे 

    और खुशियों का पैगाम लाया हे 

    बधाई हो आज आप दोनों को की

    आपके पास एक अनमोल रतन आया हे 

    *********

    👉

    जब से आये हो तुम मेरी बाहो में 

    एक नई ताज़गी आ गई हे मेरी सांसों में 

    क्या तारीफ करू तेरी नन्ही सी गुड़िया 

    तू बस गई हे मेरी निगाहों में 

    ********

    👉

    पिता का सहारा माँ की जान होती हे बेटी 

    सारे जहान में प्यारी होती हे बेटी 

    खुदा की रहमत होती हे बेटी 

    तो फिर क्यों पराई होती हे बेटी 

    ********

    Sad Baby Shayari In Hindi

    👉

    जब वो आपको देखकर मुस्कुराएगा 

    तब आपके चहेरे पर भी मुस्कान ले आएगा 

    कभी रूठने पर आपको मनाएगा तो कभी 

    शरारतो से आपको सताएगा।

    *********

    👉

    तेरी ये नन्ही सी मुस्कान बिखरे 

    पिता का प्यार और माँ की ममता 

    ये दुआ देते हे हम जन्मदिन पर 

    सदा खुशहाल रहे तेरी यह दुनिया 

    *********

    👉

    सबसे प्यारी तू और जान हे मेरी 

    गुलाब से भी अच्छी मुस्कान हे तेरी 

     मिलता हे सुकून तुझे देखकर 

    खुदा के समान पहचान हे मेरी 

    ********

    **********

    👉

    आप हो मेरी नन्ही सी परी 

    आप ही हो मेरे ख्वाबो की गुड़िया 

    शायद इसलिए तुझे देखने के बाद 

    भी तुझे ही देखने की चाहत रहती हे 

    Baby Shayari 2 Line In Hindi

     

    ********

     

    Love You Baby Shayari 

    ********

    👉

    सुकून मिलेगा जब तुझसे बात होगी 

    हजारो रातो में वो एक रात होगी 

    निगाह उठाकर जब देखेंगे आपको 

    मेरे लिए वो पल ही मेरी कायनात होगा 

    *********

    ख्याल पर शायरी 

    👉

    खुदा ने मेरी दुनिया सज़ा दी 

    जब उन्होंने बेटी मुझे दे दी 

    इस परी को आते ही मेरी 

    ज़िन्दगी खुशियाँ से भर दी 

    Shayari On Baby In Hindi

     

    *******

    Baby Shayari Status Video 

    ********

    👉

    घर में खुशियाँ ही खुशियाँ 

    आ जाती हे जब 

    बच्चे की किलकारियाँ 

    सबको सुनाई देती हे 

    ********

    👉

    घर में ढेर सारी खुशियाँ लेकर 

    आई हे एक नन्ही सी परी 

    आपको हमारी तरफ से 

    ढेर सारी बधाई। 

    **********

    👉

    जश्न मनाते हे तेरे आने का हर दिन 

    खुश रखेंगे तुम्हे हर पल हर एक दिन 

    आँखों में गम के आंसू नहीं आएंगे 

    न ही होगा कोई गम का दिन ‘

    Baby Shayari Images Hindi

     

    *********
    👉

     

    तेरी मुस्कान पे ये दिल कुर्बान हे 

    तेरे सामने खुदा भी एक समान हे 

    इस दुनिया से तू अनजान हे अभी 

    प्यारी सीम नन्ही ही सी गुड़िया जान हे मेरी 

    *********

    👉

    नन्ही सी गुड़िया भले ही अपने साथ 

    नई जिम्मेदारियाँ लाती हे 

    मगर अपने कदमो से वो ही हमारे 

    रूह तक को बदल देती हे।

    ********* 

    shayari On Baby In Hindi 

    *********

    👉

    अपने बच्चे के साथ आप 

    खुद भी बच्चे बन जाइये 

    अच्छी परवरिश देखर 

    ऊँचे मुकाम तक पहुचाहिये 

    *********

    👉

    बेटियाँ सबके नसीब में 

    भला कहा होती हे 

    खुदा को जो घर पसंद आ जाये 

    बेटियाँ तो वहाँ होती हे

    *********

    Baby Shayari Dp Hindi

    👉

    माँ का प्यार होता हे और 

    पिता का दुलार होता हे 

    छोटे बच्चे के बचपन का 

    ऐसा ही संसार होता हे 

    *********

    👉

    खुदा ने आपकी झोली 

    खुशियों से भर दी हे 

    बेटी देकर उसने सौगातो की 

    बारिश आप पर कर दी हे। 

    ********

    👉

    घर में आया हे एक छोटा सा महेमान 

    अपनी मम्मी पापा को करेगा परेशान 

    शिशु यशस्वी हो दीर्घायु हो यही हे 

    बस हमारी शुभकामना। 

    ***********

    👉

    ना जाने क्यों दिन रात 

    तुझे देखने के बाद भी 

    तुझे ही देखने को 

    मेरा दिल चाहता हे 

    *********

    👉

    कन्या होना पाप हे लेकिन 

    मेरा दिल तो साफ हे 

    अब तू ही बता मेरी माँ 

    जन्म से पहले मार देना

     ये कैसा लाजवाब हे 

    *********

    👉

    रोने की न कोई वजह थी 

    न हँसने का कोई बहाना था 

    क्यों हो गए हम इतने बड़े 

    इनसे तो अच्छा वो बचपन 

    का जमाना था।

    **********

    Baby Status In Hindi 

    ********

    👉

    हर एक बच्चा खुदा का 

    एक अनमोल संतान हे 

    जो आपको उपहार के रूप 

    में दिया जाता हे 

    *********

    👉

    एक नन्ही सी परी आपके 

    घर ढेर सारी खुशियाँ लेकर आई हे 

    आपकी ज़िन्दगी में नई उम्मीदे लेकर आई हे 

    बधाई हो आपको आपके घर लक्ष्मी बेटी बनकर आई हे 

    बेबी पर शायरी

     

    ********
    👉

     

    ए मेरी नन्ही सी गुड़िया 

    थोड़ा सा मुस्कुराओ क्योकि 

    तुम्हारी मुस्कराहट ही मेरी 

    ख़ुशी की वजह होती हे 

    माँ पर बहेतरीन शायरी 

    👉

    जब मैने तुझे पहली बार देखा 

    तो बस तुम्हे देखते ही रह गया 

    फिर मुझे अपने आप पर गर्व हो गया 

    **********

    👉

    एक नन्ही सी परी 

    सबके दिलो को चुराने आ गई 

    शहनाई बजाओ , खुशियाँ मनाओ 

    और बांटो सबको मिठाई 

    **********

    👉

    तुम्हरा नन्हा सा बेटा 

    दुनिया में बड़ा काम करेगा 

    इस दुनिया में रौशन 

    आप दोनों का नाम करेगा 

    Cute Baby Shayari In Hindi

    👉

    आपके नवजात शिशु को हमारी 

    और से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद 

    ऐसे ही सदा हँसता खेलता रहे आपका ये लाल

    *********

    👉

    शर्त लगी थी हममे ‘

    ख़ुशी को एक लफ्ज़ में लिखने की 

    वो किताबे ढूंढते रहे और 

    हमने बेटी लिख दिया। 

    ***********

    👉

    एक प्यारी सी बच्ची 

    जहाँ भी जाती हे वहाँ 

    थोड़ी सी चमक और 

    यादें छोड़ ही आती हे 

    ***********

    👉

    घर में खुशियों की 

    बहार छा जाती हे 

    जब एक बच्चा 

    हमारे घर आता हे 

    ***********

    👉

    मेरी बस उस उपरवाले से 

    यही प्रार्थना हे की खुदा आपके 

    बच्चे को लम्बी आयु , समृद्धि 

    और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे 

    ************

    👉

    बहुत बधाई हो आपको 

    नन्ही सी प्यारी सी गुड़िया 

    के आगमन पर। 

    ************

    👉

    नन्ही सी परी अपने शुभ कदमो से 

    आपका सारा घर खुशियों से भर दे 

    बस यही दुआ करते हे खुदा से 

    आपके लिए। 

    ***********

    👉

    हमारे इन अँधेरे भरे जीवन को 

    रोशन करने मेरे घर का चिराग आया हे 

    **********

    👉

    साँस को तो बहुत देर लगाती हे आने में 

    हर साँस से पहले मुझे तेरी याद आ जाती हे 

    *********

    👉

    हँसता हुआ , खेलता हुआ 

    एक नव रत्न आय हे आपके द्रार 

    दुआ हे उस रब से की खुशियों से 

    भर जाये आपका घर ,

    Baby Shayari In Hindi

     

    **********
    👉

     

    बच्चे के आने से माता पिता के 

    जीवन में प्यार बढ़ता हे 

    जितना अपने बच्चे को प्यार दो 

    उतना ही उनका जीवन सवरता हे 

    **********

    👉

    ये जो तुम सोते हुए 

    मुस्कुराते हो ना 

    सच बताऊ तो 

    मेरी जान ले जाते हो 

    **********

    👉

    नाम तो हर एक बच्चे का रखा जाता हे 

    मगर दुआ हे उस रब से की आपके 

    बच्चे का पूरी दुनिया में नाम हो। 

    *********

    👉

    आपके बच्चे के चहेरे की चमक और 

    होठो की मुस्कान आप सबके जीवन में 

    खुशियों का रंग भर दे। 

    ********

    बच्चो के लिए शायरी 

    👉

    जब मेरी नन्ही सी गुड़िया मेरी 

    बाहो में सो जाती हे तब मेरी 

    सारी चिंताए अपने आप दूर हो जाती हे 

    *********

    ” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ” 

    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.