kadar Shayari , Kadar karane Par Shayari, Rishto Ki kadar Shayari , Samay Ki Kadar Shayari, Pyar Ki Kadar Shayari,
आज के समय में न किसी को रिश्तो की कदर हे ना किसी को समय की कदर हे ना किसी को प्यार की कोई कदर हे ना किसी कोई को किसी की कदर हे बस सबको अपने मतलब से सबकी कदर हे। आज लोग आपकी कदर सिर्फ स्वार्थ के लिए , पैसे के लिए और अपने के लिए भी आपकी कदर करते हे और जब उनको आपकी जरुरत ख़त्म हो जाती हे तब आपकी कदर भी नहीं करते।
दुनिया बड़ी ही मतलबी हे चाहे में हु या आप। हम कसी भी चीज की कदर तब ही करते हे जब हमें उस चीज की जरुरत होती हे फिर वो चाहे कोई चीज जो , रिश्ते हो या फिर प्यार हो। लोग हमारी कदर तब नहीं करते हे जब हम अकेले और दुखी होते हे लेकिन लोग हमारी कदर तब करते हे जब वो अकेले या दुखी होते हे। तो दोस्तों आज हम आपके लिए कदर पर कुछ शायरी , स्टेटस और कोट्स लेकर आये हे जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
कदर पर शायरी
लोग हमारी कदर तब नहीं करते
जब हम अकेले होते हे लेकिन
लोग हमारी कदर तब करते हे
जब वो अकेले होते हे।
शिकायत नहीं हे किसी से
तजुर्बा ही कुछ ऐसा हे
कदर करने वालो की
कदर ही नहीं होती।
उसी से प्यार करना जो प्यार की
कदर जानता हो,
उससे नहीं जो हर किसी से दिल
लगाना जानता हो।
अगर बाते छुपाना तुम्हारी जरुरत हे तो
शक करना मेरी मज़बूरी हे
तुम खुश रहो अपनी ज़िन्दगी में
मेरा क्या हे मेरी कहानी अधूरी थी
और अधूरी ही रहेंगी।
कदर कर लो उनकी जो तुम्हे
बिना कोई मतलब से प्यार करते हे
क्योकि दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हे
तोड़ेंगे गरूर इश्क का
और इस कदर सुधर जायेंगे की
खड़ी रहेंगी मोहब्बत और हम
सामने से गुजर जायेंगे।
प्यार की कदर शायरी
कीमत दोस्त की नहीं दोस्ती की होती हे
कदर मौत की नहीं साँस की होती हे
प्यार तो हर कोई कर लेता हे इस दुनिया में
लेकिन कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हे
मोहब्बत दिल से होती हे
सूरत से नहीं ,
सूरत उनकी खुद-ब -खुद लगती हे प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती हे।
अक्शर लोग कहते हे की जिसे
हद से ज्यादा प्यार करो वो हमारी
कदर नहीं करता ,
पर सच बात तो ये हे की जो
प्यार की कदर करता हे उसे
कोई प्यार ही नहीं करता।
दिखावे की मोहब्बत से बहेतर हे
की आप हमसे नफ़रत ही करे
क्योकि हम सच्चे जज्बातो की
बड़ी कदर करते हे।
हमारी कदर आपको तब ही होगी
जब आपको मतलब के रिश्ते और
रिश्तो का मतलब समझ आएगा।
हमसफ़र खूबसूरत नहीं बल्कि
कदर करने वाला चाहिए।
याद करोगो एक दिन तुम भी मुझे
ये सोच कर की क्यों नहीं कदर की मैने
उसके प्यार की।
हम सच में इतने बेवकूफ हे
की जो हमारी कदर न करे
फिर भी हम उनकी कदर करते हे
कदर और वक्त दोनों
कमाल के होते हे जिसकी
हम कदर करे वो वक्त नहीं देता
और जिनको हम वक्त दे वो
हमारी कदर नहीं करता
सच्चा प्यार हमेंशा अधूरा ही रहता हे
क्योकि सच्चे प्यार को न कोई समझता हे
और ना ही कोई कदर करता हे।
इस दुनिया में प्यार करने वालो
की कोई कमी नहीं थी
बस इश्क ही उनसे हो गया था
जिसे हमारी कोई कदर न थी।
रिश्तो की कदर शायरी
रिश्ता तोड़ना तो नहीं चाहिए
लेकिन जहाँ हमारी कदर न हो
वहाँ रिश्ता निभाना भी नहीं चाहिए।
कभी रूठेंगे अगर आपसे तो
इस कदर रूठेंगे हम आपसे
की तुम्हारी आंखे तरस जाएँगी
मेरी एक झलक के लिए।।
रिश्तो में गलती चाहे किसी की भी हो
झुकता पहला वो ही हे जिसे
रिश्ते की कदर और उस रिश्ते को
निभाने की फ़िक्र हो।
प्यार में अक्शर ऐसा ही होता हे
एक बात करने के लिए तड़पता हे
तो दूसरे को कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
कदर शायरी स्टेटस
कदर करना सिख तो
क्योकि न ज़िन्दगी वापस आती हे
और ना ही ज़िन्दगी में आये हुए लोग।
किसी को तुम दिल से चाहो
फिर भी वो तुम्हारी कदर न करे
तो ये उनकी बदनसीबी हे तुम्हारी नहीं।
बहुत खुशनसीब होते हे वो लोग
जिनका प्यार इज्जत भी करता हे
और कदर भी।
कभी – कभी ज़िन्दगी हमें इस
कदर सताने लगती हे की
हमें ज़िन्दगी से प्यारी
मौत लगने लगती हे।
उसकी कदर की जिस कदर,
उस कदर बेकदर हुये हम।
कदर उनकी करो जो
कदर करना जानता हो
सोच रहे है सिख ले हम भी बेरुखी करना,
अपनी कदर खो दी हमने सब को
इज्जत देते देते।
कोई दिल को आज भी इस कदर
सता रहा है,
कोई दूर जाने का आज फिर इशारा
करके पास बुला रहा है।
मुझे तन्हाई इस कदर रास आ गयी है,
की अपना साया भी साथ हो तो
भीड़ लगती है।
जिसको न थी मेरे प्यार की कदर
इंतेफ़ाक से उसी को चाह रहा था में
उसी दिए ने जलाया मेरे हाथ को
जिस को हवा से बचा रहा था में।
सिख जाओ वक़्त पर किसी की चाहत
की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाए तुम्हें एहसास
दिलाते-दिलाते।
तेरे दिल की महफ़िल सजाने आये
थे हम तो,
तुझे अपना बनाने आये थे तेरी कसम,
किस बात की
सजा दी तुमने हमको बेवफा हम तो तेरे
दर्द को अपनाने आये थे।
एक दिन चले जायेंगे तुझे तेरे हाल
पर छोड़कर,
कदर क्या होती है प्यार की तुझे वक्त
ही सीखा देगा।
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को
है हमसे पर,
ये दिल तो वहां बिकेगा जहां जज्बातों
की कदर होगी।
कदर करना सिख लो अपनों की
क्यूंकि ना जिंदगी वापस आती है
और ना ही लोग।
वो फ़िक्र किया करते है जो हकीकत
में कदर किया करते है।
इतना वक्त दे दिया उसे की वो हमारे
वक़्त की कदर करना ही भूल गया।
आंसू मत बहा बेकद्रो के लिए,
जिसको कदर नहीं होती है वो रोने
नहीं देते।
मोहब्बत की जो लोग कदर करते है,
अक्सर मोहब्बत उन्हें रुला
देती है।
उसकी कदर करो जो तुम्हें दिल
से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल
फ़िदा होता है।
अपने शहर की ना कर झूठी तारीफ़,
इस कदर के में भी गांव छोड़ आऊं
भटकूं दर बदर।
आपकी कदर वो इंसान कभी नहीं करेगा,
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे।
प्यार इतना ही रखो कि दिल संभल जाएं,
इस कदर भी ना चाहो कि दम
निकल जाए।
यह मेरी न थी उस बात की मुझे
खबर न थी,
मैं पूरा उसका था उस बात की उसे
कदर न थी।
” पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ”