ज़िन्दगी कैसे जिनि चाहिए ? – Zindagi Kaise Jiye

Life Kaise jiye , Life Changing Thought In Hindi , Life Kaise Jiye , 

हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत हे तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ज़िन्दगी कैसे जिए ? इसके बारे में बात करने वाले हे। ज़िन्दगी को हम जीतनी आसान समझते हे ज़िन्दगी उतनी आसान नहीं होती और जब हम ज़िन्दगी को समझते हे तब तक बहुत समय हो चूका होता हे। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ज़िन्दगी कैसे जिए इस विषय पर बात करने वाले हे हमें उम्मीद हे आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।

” समय वो मल्हम हे हो हर एक घाव को भर देता हे “

ज़िन्दगी कैसे जिए

पिछले दुःख दर्द को भूल जाइये 

हमें ज़िन्दगी कैसे जिनि चाहिए ?

 

हमें हमारी ज़िन्दगी रूपी गाड़ी से साइड ग्लास को हटा देना ही हमारे लिए अच्छा हे क्योकि उसी ग्लास की वजह से हमें पिछले रास्ते , यादे दुःख दर्द और बुराई करने वाले लोग नजर आते हे और जब हम हमारी गाड़ी रूपी ज़िन्दगी से वो ग्लास ही हटा देंगे तो हमें हमारी ज़िन्दगी में पीछे क्या हो रहा हे इसमें हमारा ध्यान केंद्रित ही नहीं होता जिसे हम आगे की और अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हे। 

खुद पर भरोसा करे

Zindagi Kya hai ?

 

जब तक इंसान को खुद पर भरोसा नहीं होता तब तक वो इंसान किसी और पर भरोसा नहीं करता इसलिए हमें पहले अपने आप पर भरोसा करना चाहिए। अगर भरोसा ऊपर वाले पर हो तो जो नसीब में लिखा हे वही मिलेगा मगर अपने आप पर हे तो वो वही लिखेगा जो तुम चाहते हो इसलिए पहले अपने आप पर भरोसा करे क्योकि भरोसा किसी भी स्तर में सफलता हासिल करने के लिए हमारा पहला कदम हे।

हमेंशा वर्तमान में जिओ 

Life Kaise Jiye

 

वृद्ध अतीत में जीता हे जिसकी वजह से वो निराश रहता हे युवा अपने भविष्य में जीता हे जिसे वो दुखी रहता हे जबकि एक बच्चा अपने वर्तमान में जीता हे जिसकी वजह से वो खुश रहता हे यानिकि आपको खुश रहना हे तो अपने वर्तमान में जीना चाहिए और ये सोचना चाहिए की हम अभी क्या कर सकते हे अपने काम को कल पर मत डालो यानिकि भविष्य पर मत डालो उसे आज ही करो। क्योकि जब तुम्हारा वर्तमान अच्छा होगा तो तुम्हारा भविष्य ही अच्छा ही होगा। इसलिए वर्तमान में जीना सीखो। ज़िन्दगी बदलने वाली शायरी 

सबके बारे में अच्छा सोचो।

Life Changing Thought In Hindi

 

कोई तुम्हारे साथ बुरा करे तो तुम भी उनके साथ बुरा मत करो लेकिन कोई तुम्हारे साथ अच्छा करे तो उनके साथ अच्छा ही करो क्योकि हिरे से हिरे तराशा जा सकता हे लेकिन कीचड़ से कीचड़ को साफ नहीं किया जा सकता। इसलिए जो इंसान आपके साथ बुरा करता हे ये उनका कर्म हे लेकिन हम किसी का बुरा न करे ये धर्म हे हमारा इसलिए सबके बारे में अच्छा सोचो और सबके साथ अच्छा करो। 

कभी भी किसी चीज का घमंड मत करे

आज का जो अखवार हम पढ़ते हे वो ही अखवार कल कचरे के डब्बे में होता हे इसलिए कभी भी अपनी काबिलियत , अपनी सुंदरता या अपने धन दौलत पर घमंड नहीं करना समय से कोई बलवान नहीं होता आज तुम्हारा समय तो किसी और का होगा। और एक बात हमेंशा मेरी याद रखना जहाँ घमंड होता हे वहाँ ज्ञान नहीं होता और जहाँ ज्ञान होता हे वहाँ घमंड नहीं होता।

अपनी गलती को स्वीकारे 

कोई इंसान ऐसा नहीं जिससे कोई गलती न की हो गलती से ही हम कुछ सिख सकते हे लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हे जो अपनी जो अपनी गलती नहीं मानते और जो अपनी गलती नहीं मानते वो आगे कुछ नया सिख भी नहीं सके यानिकि उनके हिसाब उनकी गलती ही उनके लिए सच होता हे उनसे बस में यही लिखूंगा की अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान होता हे जो हमें थोड़ा अजीब जरूर लगता हे लेकिन स्वयं को चमकदार और साफ कर देती हे।

अपनी तुलना किसी और से न करे 

Life Motivational In Hindi

 

इंसान अपनी हालत से नहीं बल्कि दुसरो के सुख की वजह से दुखी रहता हे यानिकि कोई इंसान ये क्यों करा रहा हे क्यों कर रहा हे इन बातो से हम जितना दूर होंगे इतना ही हम खुश होंगे। अपनी तुलना कभी भी किसी से न करे और ऐसा करने से आप खुद की वेल्यू घटा रहे हे अपने आप को दुसरो से नीच दिखा रहे हे। वो इंसान उसके हिसाब से वो उस मुकाम पर हे और हम अपने हिसाब से यही सोच रखकर हमें जीवन जीना चाहिए। 

अपने से बड़े और ज्ञानी लोगो के साथ रहे

अगर आप अपने से छोटे लडको के साथ रहते हे तो क्या होगा उनके पास यही बाते होगी की कल कौन सी मूवी देखि , वो लड़की कल इधर थी , चलो घूमने मौज मस्ती करते हे लेकिन जब आप अपने से बड़े और ज्ञानी लोगो के साथ रहते हे तो वो लोग आपको कुछ गलत करने से रोकते हे इतना ही नहीं बल्कि सही क्या और गलत क्या हे उसका भी मार्गदर्शन कराते हे। इसलिए ऐसे लोगो के साथ रहे।

” पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “