उदासी पर शायरी – Udasi Par Shayari Hindi Me

Udasi Par Shayari, Udasi Shayari In Hindi, Udas Par Shayari, Pyar Me Udasi Shayari, 

उदासी पर शायरी

udasi par shayari

 

अधूरे मिलन की आस हे ज़िन्दगी 

सुख दुःख का एहसास हे ज़िन्दगी 

फुर्सद मिले तो ख्वाबो में भी आया करो 

क्योकि आपके बिना उदास हे ज़िन्दगी 

 

दिन हुआ हे तो रात भी होगी 

हो मत उदास उनसे कभी बात भी होगी 

इतना यकीन तो ये अपने प्यार पर की 

ज़िन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी। 

 

वादा नहीं फिर भी तेरा इन्तजार हे 

बिछड़ने के बाद भी तुमसे इश्क हे 

तेरे चहेरे की ये उदासी बता रही हे की 

आज भी तेरा दिल मेरे लिए बेक़रार हे 

udasi par shayari

लोग कहते हे की बदल गया हु में 

उनको ये नहीं पता की संभल गया हु में 

उदासी आज भी मेरे चहेरे से झलकती हे 

अब दर्द में भी मुस्कुराना सिख गया हु में 

 

हर एक तरफ उदासी छाई हे 

चाँद की रोशनी में भी कमी आई हे 

अकेले ही अच्छे थे हम अपनी जिंदगी में

जाने क्यों टूटकर आज आपकी याद आई हे। 

 

खुदा करे कभी छूकर भी न 

गुजरे उदासी तेरे चहेरो को 

इन आँखों की हसरत हे की 

जब भी तुझे देखे हँसता हुआ देखे 

udasi par shayari

 

छोटी सी ज़िन्दगी हे हसकर जिओ 

भुलाके सारे गम दिल से जिओ 

उदासी में क्या रखा हे मुस्कराके जिओ 

अपने के लिए न सही अपनो के लिए जिओ 

 

ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना 

हम हर पल तुम्हारे साथ हे 

कभी मेरी याद आये तो अपनी पलकें बंध कर देना 

हम तुम्हारी आस पास ही हु। 

जुदाई पर शायरी 

 

उदास हु, पर आपसे नाराज़ नहीं 

तेरी यादो में हु पर तेरे पास नहीं 

वैसे तो सबकुछ हे मेरे पास पर 

तेरे जैसा कोई खास नहीं , 

udasi par shayari

 

लोग कहते हे की में बदल गया हु 

उनको ये नहीं पता की में संभल गया हु 

उदासी आज भी चहेरे पर झलकती हे 

बस दर्द में मुस्कुराना सिख गया हु। 

 

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतजार हे 

जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हे 

तेरे चहेरे की उदासी ये बता रही हे की 

मुझसे मिलने के लिए तू भी बेक़रार हे। 

 

मुक्त में नहीं सीखा उदासी में 

मुस्कुराने का ये हुनर 

बदले में ज़िन्दगी की 

हर एक ख़ुशी तबाह की हे। 

 

बहुत खुश थे हम दूर दूर तक 

उदासी का कोई छाया न था 

जाने क्यों दूर हो गई हसीं हमारी 

हमने तो किसी का दिल दुखाया न था 

udasi par shayari

 

चाहे उदासी दे या गम दे 

मगर देता रहा कर 

तू उम्मीद हे मेरी एक 

तेरी हर चीज अच्छी लगती हे 

 

उदास हो तो मेरी हसी मांग लेना 

गम हो तो मेरी ख़ुशी मांग लेना 

रब तुझे लम्बी उम्र दे और 

एक पल कम पड़े तो मेरी ज़िन्दगी मांग लेना 

 

जीवन में ऐसी सोच रखिये 

जो खोया उसके लिए उदास मत रहिये 

जो पाया हे वो किसी से कम नहीं हे 

जो पाया नहीं हे वो एक हसीन ख्वाब हे 

लेकिन जो पास हे वो लाजवाब हे। 

दर्द शायरी 

 

मत सताओ हमें हम सताए हुए हे 

अकेले रहने का गम उठाये हुए हे 

खिलौना समझकर ना खेलों हमसे

हम भी उसी खुदा के बनाये हुए हे 

 

अक्शर उदास कर देती हे 

हर रोज ये बातें मुझे ,,

ऐसा लग रहा हे की कोई भूल रहा हे 

मुझे धीरे – धीरे। ..

 

तेरे ना होने की बस इतनी 

कमी सी रहती हे की हम 

लाख मुस्कुराये फिर भी 

आँखों में नमी रहती हे 

 

उदासी और ख़ामोशी भरी 

एक श्याम आएगी मेरी 

तस्वीर रख लेना तुम 

कभी काम आएगी। 

 

हर एक हसी के पीछे 

एक खौफ उदासी छुपी हे 

समन्दरों के तले भी 

जमीन प्यासी हे।

 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ”