Success Life Tips In Hindi, Life Tips In Hindi,
ज़िन्दगी में इन बातों का ध्यान जरूर रखे – Success Life Tips In Hindi
कई बार क्या होता हे की हम सामने वाले इंसान को वो देते हे जो हमारे पास होता हे जिनका कोई मतलब नहीं हे क्योकि समझ लीजिये कोई भिखारी आपकी स्टोर ( दुकान ) पर आता हे और वो आपसे कुछ खाने को मांगता हे जबकि आपकी दुकान में कपडे हे जिसकी वजह से अगर आप कपडे उस भिखारी को देते हे तो उसका कोई फायदा नहीं हे क्योकि उसे जरुरत कपड़ो की नहीं हे लेकिन खाने की हे इसलिए अगर आप सामने वाले को कुछ देना ही चाहते हे तो वो हमें देना चाहिए जिनकी उसको जरुरत हे।
आप एक शादी शुदा इंसान हे और आपके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं हे और आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की सारी जरूरते पूरी करते हे लेकिन आप उनको अपना वक्त नहीं देते उनकी ख़ुशी में शामिल नहीं होते, उनसे ठीक तरह बात नहीं करते और आपको ऐसा लगता हे की ये जो में कर रहा हु वो सही कर रहा हु लेकिन ये ज़िन्दगी नहीं हे आपको अपने परिवार यानिकि आपके संतानो , आपकी पत्नी , आपके माता – पिता को अपना समय भी देना चाहिए उनके साथ कुछ समय बिताना चाहिए उनको समझना चाहिए।
अपने माता – पिता से सुख , दुःख की बाते करनी चाहिए ये सब जो उनके लिए बहुत जरुरी होता हे क्योकि उनको आपकी कमी महसूस होती हे लेकिन वो आपको बता नहीं पाते ये सोचकर की आप अपने काम में व्यथ हे। इसलिए एक बात याद रखना ज़िन्दगी में केवल पैसा ही सबकुछ नहीं होता इसके अलावा ख़ुशी , सुकून का होना भी बहुत जरुरी हे। इसलिए हमें वो नहीं देना चाहिए जो हमारे पास हे लेकिन वो देना चाहिए जिनकी सामने वाले को जरुरत हे तभी हम खुद को और दुसरो को खुश रख सकते हे।
किसी भी चीज का अभिमान न करे
अभिमान वो शब्द हे जो इंसान को आगे बढ़ने नहीं देता। अभिमान कई तरह के होते हे जैसे की किसी को अपनी काबिलियत का अभिमान होता हे , तो किसी को धन दौलत पर जबकि किसी को अपनी सुंदरता पर अभिमान होता हे। जिंदगी कभी भी अभिमान को आने मत दो और स्वाभिमान को जाने मत दो क्योकि अभिमान आपको उठने नहीं देगा और स्वाभिमान आपको गिरने नहीं देगा।

में बहेतर हु ये मेरा आत्मविश्वास हे लेकिन सिर्फ में ही बहेतर हु ये मेरा अभिमान या अहंकार हे। जब हमें ये लगता हे की हमने कुछ किया हे तब हमारे अंदर अभिमान आ जाता हे जबकि जब दुनिया ये समझे की हमने कुछ किया हे तब हमें सन्मान मिलता हे इसलिए अपने जीवन में अभिमान के बिना हल्के रहना पसंद करो क्योकि जो हल्का होता हे वही ऊपर उठता हे।
कई लोग को ऐसा लगता हे की मुझे किसी की जरुरत नहीं हे लेकिन ये उनका अहंकार हे क्योकि इस दुनिया में मौजूद हर इंसान को जन्म लेने के लिए माता – पिता और कन्धा देने के लिए चार लोगो की जरुरत होती हे और हमें ये वहम भी नहीं होना चाहिए की मेरी सबको जरुरत हे। इसलिए ज़िन्दगी जिनि हे तो अपने अंदर अभिमान को मत आने दो क्योकि पथ्थर जब पानी में गिरता हे तो वो खुद अपने ही वजन से डूब जाता हे।
इंसान की परख करना
आज के समय में इंसान की परख करना सबसे मुश्किल काम हे क्योकि आज जो इंसान दिखता हे वो होता नहीं हे और जो वो होता हे वो दिखता नहीं हे। दुनिया कोई चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती जीतनी जल्दी इंसान की नियत बदलती हे। हर एक इंसान के दो चहेरे होते हे एक वो जो हमें दिखाई देता हे और एक वो जो हमें दिखाई नहीं देता जो चहेरा हमें दिखाई नहीं देता उनको जानने के लिए उसे समझने के लिए हमें उस इंसान की नियत , सोच , हमारे साथ उनका वर्ताव ये सब बातें पहले समझनी बहुत जरुरी हे तभी हम उनके दूसरे चहेरे को भी समझ सकते हे।
हमेंशा खुश रहो
प्रसन्नता जीवन जीने के लिए अनिवार्य शरत हे। जितना आपके चहेरे पर स्मित होगा उतना ही आप स्वास्थ्य होंगे इसलिए हमेंशा अपने चहेरे पर मुस्कान रखे क्योकि जब इंसान मुस्कुराता हे तब वो अपने सारे दुःख दर्द भूल जाता हे केवल दो सेंकड मुस्कुराने से हमारे फोटो अच्छी हो सकती हे तो हमेंशा खुश रहने से हमारी ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती। जिसके चहेरे पर मुस्कान हे उनके पास कुछ न होते हुए भी सब कुछ हे और जिनके चहेरे पर मुस्कान नहीं हे उनके पास सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं हे।

आज लोग चहेरे पर मुस्कान लाने के लिए लाफिंग शो ज्वाइन करते हे। चहेरे की एक मुस्कान दुश्मन को भी दोस्त बना देती हे और आपके चहेरे की मुस्कान आपका बुरा चाहने वाले लोगो के लिए सबसे बड़ी सजा होती हे इसलिए हमेंशा अपने चहेरे पर एक हल्की सी मुस्कान रखे और एक नई ज़िन्दगी की शरुआत कीजिये।
हमेंशा कुछ नया सीखिए
आप अपने पुरे दिन में आराम कर रहे हे व्हाट्सप्प चला रहे हे फेसबुक चला रहे हे या फिर कोई गेम खेल रहे हे ये मायने नहीं रखता लेकिन आप अपने पुरे दिन क्या नया सिख रहे हे ये मायने जरूर रखता हे यानिकि आप अपने व्यक्तित्व विकास के लिए , एक सफल इंसान बनने के लिए अपने समय का किस तरह इस्तमाल करते हे ये जरुरी होता हे। आज हर कोई इंसान जवाबदारियों में जुज रहा हे इसलिए हर किसी के पास उतना वक्त नहीं होता फिर भी जितना भी वक्त मिले उसे नया कुछ सीखने के लिए , अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए उस वक्त का इस्तमाल करे
लेकिन कई लोग ये सोचते हे की एक साल एक महीने में क्या हो सकता हे? बल्कि हमें इस विचारधारा को बदल कर ये सोच रखनी चाहिए की 24 घण्टे में हमसे क्या हो सकता हे आज कल जो इंसान सफल हे उन्होंने भी अपने एक एक घंटे से ही सफलता प्राप्त की हे इसलिए हमें जितना वक्त मिले उस वक्त को सही तरीके से इस्तमाल करे। अब ये आप पर निर्भय करता हे की आप अपने समय का इस्तमाल किस रूप में करते हे।
यदि आपने अपने समय का सही इस्तमाल नहीं किया तो आप अगले साल भी उसी जगह पर होंगे जहा पर आप आज हे। समय कभी किसी की राह नहीं देखता या तो समय के हिसाब से चलो या फिर समय को अपने हिसाब से चलाओ ये आपके हाथ में हे।
खुद को बदलो
किसी भी इंसान में बदलाव लाने से पहले या किसी को बदलने से पहले खुद को एक अच्छा इंसान बना लीजिये ताकि इस दुनिया में से एक बुरा इंसान कम हो जाये यानिकि दुसरो को बदलने से पहले हमें खुद को बदलना पड़ता हे और जब तुम खुद को बदलोंगे तब दुनिया अपने आप बदल जाएगी क्योकि जब आप एक अच्छे इंसान बन जाएंगे तब आप दुनिया के बारे में अच्छा ही सोचेंगे और जैसे आपकी सोच होगी दुनिया वैसे ही आपको नजर आएगी इसलिए दुसरो को बदलने से पहले खुद को बदलो।
पूरी महेनत और लगन से काम करे
यदि आप किसी भी कार्य को फिर चाहे वो पढ़ना हे , अपने बिजनेश को आगे ले जाना हो या फिर किसी चीज को पाना हो अगर आप पूरी महेनत और लगन से अपने फिल्ड में काम करते हो तो आपने कार्य में कभी असफल नहीं हो सकते यानिकि आप अपना जो भी कार्य करते हे उसे पूरी महेनत और लगन के साथ करना चाहिए। और जिस दिन से आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरुरी हो जायेगा उस दिन से आपकी सफलता निश्चित हो जाएगी।
अपने डर में मत डरिये
यदि आपको अपनी ताकत का पता लगाना हे तो आप उस काम को करो जिसमे आपको सबसे ज्यादा डर लगता हो यानिकि आप अपनी ज़िन्दगी में जो काम करने से डरते हे उसे हमेंशा के लिए करते रहिये क्योकि अपने डर पर विजय पाने का ये सबसे आसान तरीका हे की आप उस काम को लगातार करते रहिये और एक दिन ऐसा भी आएगा की आपका डर दूर हो जायेगा क्योकि जब तक हम कुछ हासिल नहीं कर लेते तब तक वो हमें कठिन ही लगता हे।
कोई कदम छोड़ा नहीं होता
हमारी आंखे कितनी छोटी होती हे लेकिन फिर भी पूरा आसमान देखने की ताकत रखती हे वैसे ही आपके द्रारा हर दिन हर दिन किया हुआ थोड़ा प्रयास समय के साथ एक पहाड़ जैसा बन जाता हे यानिकि हमारा एक कदम फिर वो छोटा हो या बड़ा लेकिन वो कभी रुकने नहीं चाहिए क्योकि मंजिल पाने के लिए चलने रहना बहुत जरुरी हे।
अपना रास्ता खुद चुने
यदि आपके सामने आने वाला रास्ता साफ हो तो ये समझ जाना की आप किसी और के बनाये रास्ते पर चल रहे हे। जो रास्ता हमने चुना हे उसे हर हाल में पूरा करना चाहिए और अगर न मिले राह तो हमें खुद अपनी राह बनाना हे।
आपकी सफलता की राह में सबसे बड़ी रूकावट अपने काम को कल पर डालना हे यानिकि थोड़े पल की ख़ुशी या आराम के लिए अपने काम को कल पर डालने की आदत से आप खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम करते हे।
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
पोस्ट पसंद हे तो अपने दोस्तों के साथ भी सेर करे।