जिंदगी बदल जाएगी इसे पढ़कर – Life Changing Articles In Hindi

Motivational Articles In Hindi , Life Changing Articles In Hindi,  Life Related Articles In Hindi, 

ज़िन्दगी बदल जाएगी 

Life Changing Articles In Hindi

जब आपके पास कुछ नहीं होता तब आपके पास कुछ कर गुजरने का मौका होता हे यानिकि जब इंसान के पास कुछ नहीं होता तो उसके पास मौका होता हे बहुत कुछ करने का लेकिन कई लोग ऐसे होते हे जो अपने दुःख दर्द को लेकर भगवान को कोसते रहते हे की भगवान ने हमें कुछ नहीं दिया। भगवान में आपको मौका दिया हे की देख तेरी सारी चीजे खाली हे अब तू भर उसको। इसलिए एक बात याद रखना की जब आपका भाग्य साथ न दे तब समझ जाना की अब आपकी महेनत आपका साथ देगी।

इस दुनिया में कोई इंसान इतना अमीर नहीं होता की वो अपना बिना कल खरीद सके और कोई इतना गरीब भी नहीं होता की वो अपना आने वाला कल बदल न सके। समय वो क़ीमती शब्द हे जो कोई चाहकर भी उसे खरीद नहीं सकता। अगर कोई इंसान फिर चाहे वो आपका दोस्त हो , आपकी पत्नी हो या माता – पिता हो आज वो आपको अपना वक्त देते हे तो वो आपको अपने जीवन का वो तोहफा देते हे जो वो कभी वापस नहीं पा सकते यानिकि वक्त सबसे कीमती तोहफे में से एक तोहफा हे यानिकि आप अपनी खोयी हुई हर एक चीज को वापस ला सकते हे लेकिन लौटा हुआ समय कभी वापस नहीं ला सकते। इसलिए हमें समय की कदर करनी चाहिए जिस प्रकार आप अपने धन का इस्तमाल सोच समझ कर करते हे वैसे ही आपको अपना समय भी सोच समझकर व्यर्थ करना चाहिए।  समय हमें दिखता नहीं हे लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता हे। 

जिस प्रकार रात दिन होता हे सुख दुःख होता हे वैसे ही हमारे जीवन में अच्छा और बुरा समय का होना भी जरुरी हे क्योकि जब हमारा समय बुरा होता हे तभी हमें गैरों में छुपे अपने और अपनो में छुपे गैरों का पता चलता हे। जो हमें समय सिखाता हे वो कोई और नहीं सीखा सकता यानिकि समय से बड़ा कोई गुरु , दानी और बलवान इस दुनिया में कोई नहीं हो सकता।

ज़िन्दगी बदलने के लिए ज़िन्दगी से लड़ना पड़ता हे और ज़िन्दगी आसान करने के लिए ज़िन्दगी को समझना पड़ता हे। 

इसे भी पढ़े। 

ज़िन्दगी बदलने वाले प्रेरक विचार 

 

Life Motivational Articles In Hindi

 

जब लोग आपकी बुराई करते हे तब आप दुखी , मायूस हो जाते हे जबकि लोग आपकी तारीफ करे तब आप खुश हो जाते हे इसका मतलब ये हे की आपके सुख दुःख का स्विच लोगो के हाथ में हे कोशिश करे की आपके सुख दुःख का स्विच आपके हाथ में हो।

जो बहार की सुनता हे वो बिखर जाता हे जबकि जो अपने भीतर की सुनता हे वो सवर जाता हे।

 ज़िन्दगी में हम कितने भी आगे क्यों न निकल जाये लेकिन फिर भी हम सैकड़ो लोगो से पीछे रहेंगे जबकि ज़िन्दगी में हम कितने भी पीछे रहेंगे फिर भी हम सैकड़ो लोगो से आगे रहेंगे इसलिए हमारी जिंदगी जैसे हे हमें उसे खुल कर जिनि चाहिए।, 

आज ऐसे लोग होते हे की जब सांप अगर घर पे दिखाई दे तो उसे डंडे मारते हे जबकि वही सांप अगर शिवलिंग पर दिखाई दे तो लोग सन्मान करते हे यानिकि आज लोग सन्मान आपका नहीं बल्कि आपकी स्थिति और स्थान का करते हे। 

वृद्ध अतीत में जीता हे जिसकी वजह से वो निराश रहता हे। युवा वर्ग भविष्य में रहता इसलिए निराश रहता हे जबकि एक बच्चा वर्तमान में जीता हे जिसकी वजह से वो सदैव खुश रहता हे यानिकि अगर आपको खुश रहना हे तो अपने वर्तमान में जीना सीखो लेकिन कई लोग अपने पिछले दिनों में मिले दुःख दर्द , मिलन जुदाई में याद करके या फिर अपने भविष्य के बारे में सोच सोच कर हमेशा निराश और दुखी रहते हे इसलिए हो सके तो वर्तमान में जीना सिखों क्योकि अगर तुम्हारा वर्तमान अच्छा होगा तो तुम्हारा भविष्य भी अच्छा ही होगा। 

आगे बढ़ने वाला इंसान कभी भी किसी का ख़राब नहीं करता और जो इंसान दुसरो को नुकशान पहुंचाता हे वो कभी आगे नहीं बढ़ सकता। 

आज हर एक इंसान को अपनी औकाद हमेंशा पैसो से ज्यादा रखना क्योकि अगर आपकी औकाद पैसो से कम होगी तो आपको कोई भी खरीद लेगा। आज कल हर कोई लड़की या लडके के प्यार में पागल हे तो कोई पैसो के पीछे पागल हे लेकिन ज़िंदगी उसकी बनी जो अपने सपनो के पीछे पागल थे।

 आज अपने सिर्फ तस्वीर के साथ खड़े होते हे तकलीफ में नहीं। आप कब सही थे उसे कोई याद नहीं रखता लेकिन आप गलत कब थे ये सब याद रखते हे। आज जिस इंसान के साथ सब कुछ होता हे उसके पास सुकून नहीं होता और जिसके पास कुछ नहीं होता उसके पास सुकून की जिंदगी होती हे। आंसू तो आते ही हे उन्हें आने दीजिये और अपने दुःख को महसूस कर लीजिये और फिर आगे बढिये क्योकि इस ज़िन्दगी में केवल एक ही इंसान हे जो पूरी ज़िन्दगी हमारे साथ रहता हे और वो हम खुद हे इसलिए जब तक हम जिन्दा हे तब तक अपने अंदर से जिन्दा रहिये। अपनी ज़िन्दगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना क्योकि हर एक मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती। 

 तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे सेर करे ताकि वो भी अपनी ज़िन्दगी को कुछ हद तक बदल सके।