करलो कदर उनकी जो तुम्हे
बिना कोई मतलब से प्यार करते हे
क्योकि दुनिया में ख्याल करने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हे।
ए खुदा ख्याल रखना उसका
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता हे
मुझे न जाने उन पर इतना यकीन क्यों हे
उनका ख्याल भी इतना हसीन क्यों हे
सुना हे हमने की प्यार का दर्द मीठा होता हे
तो आंखो से निकला हर आंसू नमकीन क्यों हे
मुझको लेकर तेरा ख्याल नहीं बदलेगा
दिन बदलेगा , साल बदलेगा लेकिन
मेरा दिन नहीं बदलेगा।
हम नजरो से दूर हे आँखों से नहीं
हम ख्वाबो से दूर हे ख्यालो से नहीं
हम दिल से दूर हे धड़कनो से नहीं
हम आपसे दूर हे आपकी यादो से नहीं
जैसे हो वैसे ही रहना
हर पल तुम खुश रहना
हमारे लिए आपकी ख़ुशी
से बढ़कर और कुछ नहीं
तुम अपना ख्याल रखना
इश्क हो या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो मेरे दिल से नहीं जाता।
मेरे आंसू आँखों से रुके नहीं जाते
तेरा ख्याल दिल से मिटा नहीं जाता
चाहे जीतनी भी कोशिश करू में
मगर यादो से तुमको मिटाया नहीं जाता
न जाने क्यों आती हे याद तुम्हारी
चुरा ले जाती हे नींद हमारी
बस यही ख्याल रहता हे सुबह श्याम
कब होगी अब मुलाकात हमारी
शायद हम तुमको याद आये या न आये
लेकिन तुम्हारे याद हमें हर रोज आती हे
चाहे तुम्हारा मैसेज कॉल आये न आये
लेकिन हमें तेरा ख्याल जरूर आता हे।
तुमसे नाराजगी चाहे कितनी
भी क्यों न हो,
तम्हें छोड़ देने का ख्याल हम
आज भी नहीं रखते।
ख्याल रखने वाले का भी ख्याल रखना,
अक्सर वो ही तन्हा रह जाते है,
ख्याल रखते रखते।
रखा करो ख्याल अपना जिंदगी
आपकी है माना मगर
जान मेरी हो।
अपनी थी रात तो मेरी मगर
ख्याल सिर्फ उसका था।
खुदा से लोगो ने रोज ही नया
कुछ माँगा,
एक हम ही है जो तेरे ख्याल से
आगे न गये।
मेरी आदत है आपके ख्यालो
में रहना,
कहता कोई इश्क है, कहता कोई
इबादत है।
किसी से नहीं करेंगे मोहब्बत
सोचा था,
उनकी अदा जो देखी तो ख्यालात
बदल गए।
अपने दिल का वो बहुत ख्याल
रखते है,
इघर नहीं लगता तो उघर लगा
लेते है।
जब तेरे ख्याल में बे ख्याल
होती हूं,
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल
होती हूं।
काम है मुझको और भी कुछ तो
ख्याल करो मेरा,
जब आते हो खयाल में ख्याल से
जाते नहीं।
मिला सब कुछ सुकून की दौलत
नहीं मिली,
तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं
मिली,
बहुत काम थे करने को अपने लिए
मगर,
तेरे ख्याल से हमको कभी फुर्सत
नहीं मिली।
तेरा ख्याल भी क्या अजीब है,
ना आए तो आफत जो आ जाए तो
क़यामत।
हर तरह से भुलाया मगर ये
हाल हुआ,
हर एक खयाल से पैदा तेरा
खयाल हुआ।
बदल गए हो बहुत अच्छी बात है,
पर हमारे बगैर,
अपना ख्याल रखना भी सिख लेना।
सुबह का पहला ख्याल हो तुम।
तेरे लिए रखते नहीं ख्याल भी अपना,
हम बेख्याल से लोग है कुछ तो
ख्याल कर।
जब हुई शाम उनका ख्याल आ गया,
जिंदगी का वो ही सवाल आ गया।
तेरा ही ख्याल हर रोज़ हर वक्त
न जाने किस कर्जे की किश्त
हो तुम।
तेरे ख्यालो में अब जीना छोड़ दिया,
हम अब लोगो से नहीं लोग हम से
इश्क करते है।
मुझे तुम्हारा ख्याल कुछ इस तरह
पुकारता है,
जैसे कोई मंदिरों में भक्त आरती
उतारता है।
किसी को जब भी चाहने का ख्याल आया,
बस दिल में तेरा ही ख्याल आया।
ख्याल रखना उसका ए खुदा,
मुझे जिसका ख्याल हर वक्त
रहता है।
तेरा ख्याल क्यु जीने नहीं देता है
सर्द रातों में।
अब मेरे ख्याल से हम,
तेरे ख्याल में भी नहीं रहे।
तुम्हे जब भी मेरा ख्याल आये,
तो तुम बस अपना ख्याल रखना।
मेरे पास एक तेरा ही तो ख्याल है,
वरना अकेले में कौन मुस्कुराता है।
तेरी तस्वीर बना बैठा ख्यालों में रात को,
इतनी अच्छी लगी की सीने से
लगा बैठा।
तुम अड़ियल तुम्हारे ख्याल जिद्दी,
इस कदर कौन तंग करता है।
अपना ख्याल रखना
तुम बहुत मासूम हो और दुनिया
बहुत चालाक।
कुछ बूंदे यूं गिरी की कुछ
ख्याल भीग गये।
वो नहीं महफ़िल जहां चेहरों की
तादाद हो,
महफ़िल तो वो है जहां ख्याल
आबाद हो।
जिस ख्याल में तुम्हारा ख्याल न हो,
हम उस ख्याल का ख्याल भी नहीं रखते।
तुम्हारा ख्याल जैसे खुद के ख्याल
से भी ज्यादा।
उड़ा देती है नींदे कुछ ख्याल ऐसे है।
ख्याल उसका रखना ये खुदा,
मुझे जिसका ख्याल है।
” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “