ट्रू लव शायरी – True Love Shayari In Hindi For Girlfriend & Boyfriend

True Love Shaayri For Girlfriend, True Love Shayari For Wife, Sad True Love Shayari, Best True Love Shayari,

True Love Shayari In Hindi

 

True Love Shayari

 

True Love करने वाले 

दूर रहकर भी प्यार💓 निभाते हे 

और धोखा 💔देने वाले पास 

होकर भी धोखा दे जाते हे

💓💓💓💓💓💓💓💓💓

 

तुम्हारे सिवा हमने कभी भी 

किसी को देखा तक नहीं हे क्योकि 

हमें इश्क का शौख हे 

आवारगी का नहीं। 

👫👫👫👫👫👫

 

तुमसे सच्चा प्यार हे 

तभी तो तुम्हारा इंतजार हे 

वरना आज के ज़माने में 

एक के बाद दूसरा तैयार हे 

True Love Shayari 2 Line

 

ना हमें चाँद की चाहत हे और 

ना ही तारो की फरमाइश 

 बस मुझे हर एक

 

हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा हे 

हम क्या बताये ये कैसा हे 

सच कहते हे आप चाँद जैसो हो 

लेकिन सच ये हे की चाँद आप जैसा हे 

 

True Love Shayari For Girlfriend

 

दिन कटता नहीं हे अब तुम्हारे बिना 

हर पल खामोश रहने लगे हे हम तुम्हारे बिना 

जल्द लौट आओ तुम बस यही चाह हे मेरी 

वरना हम जि नहीं पाएंगे तुम्हारे बिना 

True Love Shayari SMS

 

प्यारी तुम्हारी बाते मुझे ख़ुशी देती हे 

आपसे दूरिया मुझे जीने नहीं देती हे 

नसीब बनकर आई हो आप हमारी ज़िन्दगी में 

बस यही ख़ुशी मेरा दिन बना देती हे 

 

आप इतने प्यारे हो 

इसलिए तो आप 

हमारे हो 

💓💓💓💓💓💓💓

 

मेरी मोहब्बत का बस 

यही एक उसूल हे 

आप जैसे भी हो मुझे 

कबूल हे 

True Love Shayari For Girlfriend

 

कुछ नशा आपकी मुस्कान का हे 

तो कुछ नशा बरसातों का हे 

नशा चाहे कोई भी हो मगर 

मेरे दिल पर नशा सिर्फ आपकी मुलाकातों का हे

दिल के कोने से एक आवाज आती हे 

हमें हर एक पल तुम्हारी याद आती हे 

दिल पूछता हे हमें ये बार – बार की 

जितना हम उनको याद करते हे उन्हें 

क्या हमारी भी याद आती हे। 

 

मत पूछो कैसे गुजरते हे मेरे 

हर एक पल तुम्हारे बिना 

कभी बात करने की हसरत 

तो कभी तुम्हे देखने की तमन्ना 

 

True Love Shayari 2 Line

 

तुम नहीं जानती तुम मेरे 

लिए क्या हो बस ये जान को 

की जिससे साँस चलती हे मेरी 

हो हवा तुम हो 

True Love Shayari For Girlfriend

 

तू हर एक चीज मांग ले 

तुझ पर वो कुर्बान हे बस 

एक जान जान मत मांगना क्योकि 

तुम्ही तो मेरी जान हो 

 

तुम्हारे बिना जीना हमारा 

बहुत मुश्किल हे और 

ये बात तुझे बताना और 

भी मुश्किल हे 

 

अक्शर ज़िन्दगी में ऐसा भी होता हे 

की इश्क का नशा कुछ देर से होता हे 

आपको लगता हे की हम सौ जाते हे रात को 

हमारी हर रात में बस आपका ही ख्याल रहता हे

 

तुम हमारी ज़िन्दगी में आ गए हो 

लेकिन एक बात का ख्याल रखना 

की हम जान दे देते हे लेकिन 

जाने नहीं देते। 

True Love Shayari For Boyfriend

 

एक ख्वाब एक ख्याल एक हकीकत हे तू 

मेरी ज़िन्दगी की एक जरुरत हे तू 

जिसको रोज याद करने को दिल करे 

वो प्यारी सी मुस्कराहट हो तुम 

भरोसा पर शायरी 

 

लोग कहते हे की किसी एक के 

चले जाने से ज़िन्दगी अधूरी नहीं होती 

लेकिन लाखो मिल जाने पर भी वो 

एक की कमी कभी पूरी नहीं होती

 

ना तस्वीर हे उसकी की दीदार किया जाये 

ना पास हे वो जो उसे प्यार किया जाये 

ये कैसा दर्द दिया मुझे उस बेदर्द ने 

ना उसने से कुछ कहा जाये ना मुझसे रहा जाये 

 

True Love Shayari For Wife

 

इस दौर में उस इंसान की 

कदर करने में देर मत करो 

जो तुम्हे दिल से चाहता हो।

True Love Shayari For Wife

 

तुझे बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकता हु 

तुझसे बिन मिले तेरा हाल बता सकता हु 

हे हमारे इश्क में इतना दम की में 

तेरी आंख का आंसू अपनी आंख से गिरा सकता हु

 

दिल के सागरो में लहरे उठाया न करो 

ख्वाब बनकर यु हमारी नींद चुराया न करो 

बहुत दर्द होता हे मेरे इस दिल को 

तुम ख्वाबो में आकर यु तड़पाये न करो 

 

Sad True Love Shayari In Hindi

 

तुम मुझे बात करो या न करो 

मुझे इस बात का कोई गम नहीं 

बस तुम एक बार मुस्कुरा दो 

ये भी कोई बात करने से कम नहीं 

Sad True Love Shayari

 

हम वो नहीं जो तुमको तनहा छोड़ दे 

हम वो भी नहीं जो तुमसे रिश्ता तोड़ दे 

हम तो वो हे जो तुम्हारी सांसे रुके तो 

हम अपनी सांसे छोड़ देंगे।

दिन में तुम्हारी याद आती हे और 

रातो को तुम्हरे ख्वाब आते हे 

मुझे सताने के तरीके तो 

तुम्हे बेमिसाल आते हे। 

True Love Shayari Images

 

कभी आप नाराज होंगे तो 

हम खुद झुक जायेंगे 

और कभी हम नाराज़ हो तो 

तुम हमारे गले लग जाना

I Love You Shayari

 

माँगा तो बहुत था हमने 

उस खुदा से लेकिन 

एक तुम्हे देकर खुदा ने मेरी 

तमाम ख्वाइशे पूरी कर दी 

 

लग जा गले के फिर से कभी 

ये हसीन रात हो या न हो 

शायद फिर इस जनम में 

हमारी मुलाकात हो या न हो 

 

हमारे बेचैन दिल को और 

बेचैन न कर ए समन 

इश्क करना हे तो कोई 

एहसान न कर 

 

Romantic True Love Shayari

 

बस एक शब्द ही ख़फ़ी हे 

मेरे सुकून के लिए 

अगर तुम एक बार दिल से कह दो 

की तुम खास हो मेरे लिए 

Romantic True Love Shayari

 

हद से ज्यादा करीब आने को जी चाहता हे 

तुम्हारे होठो को छू जाने का जी चाहता हे 

तुम्ही मेरे दिल की हर एक धड़कन हो 

तुम्हे हमेंशा अपना बनाने को जी चाहता हे 

 

किसी से इश्क करो तो इतना करो 

की जब भी उसे कोई मुश्किल आये 

तो उनको सबसे पहले आप याद आओ 

 

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की 

अपने किस को चाहा और कितना चाहा 

हमें तो सिर्फ इतना मालूम हे की 

हमने तो सिर्फ आपको चाहा और 

हद से ज्यादा चाहा 

 

क्या खूबी हे उनमे और हममे 

वो हमें अपना बना नहीं सकते 

और हम उनको भुला नहीं सकते 

 

इतना प्यार तो मैने खुद 

को भी नहीं किया हे 

जितना की मुझे तुमसे 

हो गया हे 

True Love Shayari DP

 

कभी फुर्सत मिले तो उसका 

हाल भी पूछा लिया करो 

जिनके सीने में दिल को जगह 

सिर्फ तुम धड़कते हो 

पत्नी के लिए शायरी 

 

अकेले हम भी शामिल 

नहीं थे इस जुर्म में 

नजर जब मिली थी 

मुस्कुराये तुम भी थे

 

” आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए “