थैंक्स शायरी – Thanks Shayari, Status , Quotes In Hindi

धन्यवाद शायरी , Thanks Shayari In Hindi, Thanks You Shayari, Thanks Shayari Images, Dosto Ko Thanks Shayari,

Thanks ( धन्यवाद ) वो शब्द हे जिसकी मदद से आप सामने वाले इंसान के दिल को छू सकते हे। अगर तुमको कोई भी इंसान मदद करता हे तो उसको Thanks बोलना चाहिए। जब हमारे जीवन में शिकायते कम और धन्यवाद ज्यादा हो तो इंसान की ज़िन्दगी बहुत आसान हो जाती हे इसलिए एक अच्छी ज़िन्दगी जीने के लिए किसी से भी कोई शिकायतें न करे बल्कि जो तुम्हारे साथ कपट , चल , धोखा करे उसका भी धन्यवाद करे क्योकि तुम्हारी जैसी ज़िन्दगी बहुत लोगो को नसीब भी नहीं होती।

Thanks You Shayari In Hindi 

Thanks Shayari

 

कोई आपका विश्वास तोड़े तो 

उसका भी दिल से धन्यवाद करे 

क्योकि वही लोग हमें सिखाते हे की 

विश्वास बहुत सोच समझकर करना चाहिए 

 

दिल की हर एक धड़कन 

तुम्हारा धन्यवाद अदा करती हे 

जो तुम मेरे जख्मो को जो भरती हो

 

इतने ठोकरे देने के लिए 

धन्यवाद ए ज़िन्दगी 

चलने का तो न सही लेकिन 

संभलने का हुनर तो आ गया मुझे 

Thanks You Shayari

 

मेरी ज़िन्दगी में आने वाले 

उन तमाम घटिया लोगो का शुक्रिया 

क्योकि मैने उन्ही से सीखा हे की 

मुझे उनके जैसा नहीं बनना 

 

जो निभा दे साथ जितना 

उस साथ का भी दिल से शुक्रिया 

और छोड़ दे साथ हमारा बिच में 

उस साथ का भी शुक्रिया 

 

ए वक्त तेरी भी दिल से 

शुक्रिया। ..

मैने जो भी सीखा हे 

एक तुझसे ही सीखा हे 

Thanks Shayari Images

 

क्या कहु में तुम्हारे बारे में ए दोस्त 

तुमने ही निकाला हे मुझे मुश्किलों से 

में बहुत बहुत धन्यवाद देता हु 

आपको पुरे दिल से। 

 

मेरा जन्मदिन याद रखने के लिए 

तुम्हारा शुक्रिया ए दोस्त 

अपनी शुभकामना से इसे खास 

बनाने के लिए शुक्रिया तुम्हारा 

 

शुक्रिया ए दोस्त मेरी ज़िन्दगी

में आने के लिए 

हर एक पल को खूबसूरत बनाने के लिए

 वो एक तू ही हे जो तेरी हर ख़ुशी पर 

मेरा नाम लिख जाता हे।

थैंक्स शायरी

 

आपकी दुआओ ने दिल को 

खुशनुमा बना दिया 

खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया 

आपकी बधाई के लिए आपका बहुत धन्यवाद 

 

धन्यवाद पर शायरी

 

क्या कहु में आपके बारे में

आपने तो मुझे मुश्किलों से निकाला हे 

में आपका धन्यवाद देता हु दिल से 

मुश्किलों के पहाड़ो में तुम बनकर 

आये मेरे हमंसफर

तुम्हारा दिल से शुक्रिया 

धन्यवाद शायरी ,

 

दर्द जो तूने दिया मुझे बहुत गहरा दिया 

वादा करके तूने मुझे भुला दिया 

दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया 

जो ज़िन्दगी का तूने मुझे मतलब सीखा दिया

 

धन्यवाद शायरी स्टेटस 

शुक्रिया करो उस खुदा का 

जिसने हमें आपसे मिलाया हे 

एक अच्छा और सच्चा दोस्त 

हमने ना सही पर तुमने पाया हे

भरोसा पर शायरी 

 

बहुत से एहसान किया हे आपने

की हम संख्या भी गिन न पाए 

दिल से हम आपको बहुत धन्यवाद देते हे 

हर एक जन्म में हम आपको पाए 

Thanks Shayari 2 Line

 

मुश्किलों के हालातो में 

आपने फैलाया खुशियों का प्रकाश 

ह्रदय से करते हे हम 

आपका धन्यवाद

 

Thanks Shayari In Hindi 

 

पुरे दिल से शुक्रिया अदा करता हु 

इस कलम का जनाब 

जिसने मेरे हर एक एहसान को 

बेमिसाल लफ्जो में पिरोया 

 

तुम्हारा बहुत – बहुत  धन्यवाद 

मुझे मेरी औकाद बताने के लिए 

तुम्हे तुम्हारा वक्त औकाद दिखायेगा 

 

Shayari On Thanks

 

हर एक पल करू आपका धन्यवाद 

चाहे कल हो या न हो 

आपकी वजह से ही ये हुआ हे 

मेरी ज़िन्दगी में खुशिया का आगमन 

 

धन्यवाद जिन्दगी का जिसने 

हमें जीने का हुनर सीखा दिया 

कैसे बदलते हे यहाँ लोग ये 

चंद कागज के टुकड़ो ने बता दिया 

 

शुक्रिया करो उस इंसान का 

जो बिना कोई स्वार्थ सहारा बने आपका 

Thanks Par Shaayri

 

धन्यवाद उस दोस्तों को जिनकी वजह से 

हमारे चहेरे पर सदा मुस्कराहट रहती हे। 

 

अक्शर धन्यवाद का हक़दार वही हे 

जो बिना स्वार्थ के मदद करने तैयार हो

हैल्प शायरी 

तभी जीना सीखते है जब न हो

कोई सहारा,

उन लोगो को धन्यवाद हमे जिन्होंने

छोड़ा बेसहारा।

Thanks You Shayari

 

सबक तो तूने बहुत सिखाया 

ए ज़िन्दगी तूने सबको 

 मगर शुक्रिया तुम्हारा 

तूने मुझे दिल तोड़ना न सिखाया 

 

एक शुक्रिया आपका भी हमारी 

जिन्दगी में आने के लिए 

एक शुक्रिया ज़िन्दगी को ज़िन्दगी 

बनाने के लिए 

 

शुक्रिया शायरी

 

कर्जदार रहेंगे हम आपके जन्मो तक ए दोस्त

हमारी दोस्ती को इतने प्यार से निभाने के लिए 

shukriya shayari

 

इंसान जीना तभी सिखता हे 

जब कोई न हो सहारा 

उन लोगो का भी बहुत शुक्रिया 

जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा 

 

बुरे वक्त का भी बहोत धन्यवाद 

जिसने मुझे अपने और पयारे की 

सही पहचान कराई। 

 

किस शब्दों से धन्यवाद अदा 

करू में उस खुदा का 

जिसमे मुझे आप जैसे 

दोस्तों से मिलाया 

thanks shayari in hindi

 

शुक्रिया तुम्हारा मेरी जान 

जो मेरी ख़ुशी में तुम अपनी 

ख़ुशी ढूंढ लेती हो। 

 

Shayari On Thanks 

 

हर एक पुत्र अपने माता पिता 

का ऋणी होता हे

 उन्हें धन्यवाद नहीं बोल सकते तो 

जरुरत पड़ने पर उनके साथ तो रह सकते हे 

 

याद बनकर जो तु मेरे साथ रहती हे 

तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया

 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद “