स्कूल शायरी – Best School Life Shayari In Hindi

स्कुल मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण अवधि हे क्योकि कोई भी इंसान अपनी स्कुल जीवन में ही अपने जीवन के मूल मूल्यों को सिखता हे यानिकि स्कूल जीवन ही हमारे जीवन का आधार बनता हे।

Miss You School Shayari In Hindi

हर कोई अपने स्कुल जीवन में वापस जाना चाहता हे क्योकि स्कुल जीवन में हमें जो सुकून मिलता हे वो और कही नहीं मिलता। स्कुल जीवन में ना हमें पैसा कमाने का कोई टेंसन होता हे ना ही कोई जिम्मेदारी हमारे ऊपर होती हे बस स्कुल में पढाई , खेल कूद मस्ती और मनोरंजर ही होता हे। ना किसी से कोई गहरी दुश्मनी बस स्कुल के वो कमीने दोस्त जो सबके टिफिन चुप चुप के खा जाते थे इसलिए सबको भी अपनी स्कुल लाइफ बहुत याद आती हे। तो आज हम आपके स्कूल को याद दिलाने वाली कुछ शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद आएगी। School Life Shayari In Hindi

School Shayari In Hindi

स्कूल शायरी

 

खुदा करे काश वही तक़दीर मिल जाये 

ज़िन्दगी के सारे वो हसीन पल मिल जाये 

आ चल बैठते हे क्लास की लास्ट बेंच पर 

क्या पता शायद वो पुराने दोस्त मिल जाये 

 

जो रास्ते कभी जाते थे स्कुल तक 

उन रास्तो से आज हम जुदा हो गए 

आज हम हमारी स्कुल से 

अलविदा गए। 

 

आज के जीवन के सारे सुख 

दुःख को चलो भूल जाते हे 

चलो मेरे साथ फिर से हम सब 

बचपन वाले स्कूल जाते हे 

स्कूल की याद शायरी

 

स्कुल में हमने क्या पढ़ा था 

चाहे ये हमें याद हो या न हो 

लेकिन स्कुल का वो हर एक दिन 

आज भी मुझे अच्छे से याद हे 

 

याद आते हे वो बचपन के यार 

याद आते हे वो स्याही से रंगे हाथ 

वो क्या दिन थे जब करते थे लंच 

दोस्तों के साथ।

 

स्कुल के दोस्तो की दोस्ती में 

एक बात खास होती हे 

इसमें पैसो की कोई कीमत नहीं होती 

लेकिन दोस्ती की सबसे ज्यादा कीमत होती हे 

School Life Shayari

 

कैसे पलट गई ये ज़िन्दगी मेरी

पहले स्कुल न जाने के बहाने ढूंढता था 

अब स्कुल जाने का मौका भी नहीं मिलता 

 

याद आता हे मुझे वो स्कुल का वक्त 

और टीचर का प्यार और 

बहुत सारे कमीने यार। 

 

Last Day Of School Shayari In Hindi

 

स्कुल की दोस्ती भी क्या दोस्ती थी 

ना हमें किसी लड़की की चाहत थी 

ना पढाई का कोई जज़्बा था बस 

चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था 

School Life Shayari In HIndi

 

ज़िन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे 

और बहुत दोस्त चले भी जायेंगे 

लेकिन वो स्कुल वाले दोस्त 

हमेंशा याद आएंगे 

 

स्कुल में हमारी मस्ती थी 

हमारी भी कुछ हस्ती थी 

टीचर का सहारा था लेकिन 

दिल हमारा आवारा था 

स्कुल का वो पहला दिन आज 

भी मुझे अच्छी तरह से याद हे 

चहेरे पर मुस्कराहट और दिल 

में घभराहट होती थी 

 

Miss You School Shayari In Hindi

 

Miss You School Shayari In Hindi

 

आज भी याद हे मुझे वो 

स्कूल का आखरी दिन 

कई चहेरे नहीं देखे मैने 

उस दिन के बाद 

 

पैसा भले कम था 

लेकिन। ..

मेरे स्कूल के दोस्तों 

में दम था। 

 

स्कूल ही वो जगह हे जहाँ 

हर कोई पहली बार आने से 

जितना रोता हे उतना ही वो 

वहाँ से जाने के बाद याद करता हे 

Miss You School Shayari In HIndi

 

ज़िन्दगी की रोज की परेशानियों 

से तो कई अच्छे वो स्कूल के दिन थे 

भले हम पर बंदिशे थी लेकिन फिर भी 

बड़े अच्छे वो स्कूल के दिन थे 

 

Alvida School Shayari In Hindi

 

न जाने क्यों हमें सताती हे 

वो स्कूल वाली लाइफ 

हमें बड़ी याद आती हे। 

भूल जाने पर शायरी

 

स्कूल से निकलने के बाद 

ये पता चलता हे की दोस्ती सिर्फ 

एक या दो से बचती हे बाकि सबसे 

जान पहचान ही रह जाती हे 

School Miss You Shayari

 

ज़िन्दगी जीने का कोई 

उसूल नहीं होता और दोस्ती 

कैसे निभाते हे ये सिखाने का 

कोई स्कुल नहीं होता 

 

बचपन में जब स्कुल जाते थे 

तब स्कुल से परेशान हुआ करते हे 

आज स्कुल नहीं जाते तब भी 

स्कुल की यादें परेशान करती हे 

 

जब स्कुल में पढ़ते थे तब 

हम आजाद होना चाहते थे 

आज हम आजाद हे फिर भी 

वही स्कुल की ज़िन्दगी जीना चाहते हे

School Love Shayari

 

स्कुल के दोस्त चाहे कितने भी 

कमीने क्यों न हो 

जब स्कुल बंद हो जाते हे तब 

उस कमीने दोस्तों की याद बहुत आती हे 

 

School Life Shayari In Hindi

 

बचपन में हम किसी स्कुल में 

दाखिल नहीं हुए 

इसलिए आज ज़िन्दगी की 

इस दौड़ में काबिल नहीं हुए 

 

ए ज़िन्दगी मेरे वो स्कुल वाले 

सब ख्वाब लौटा देना 

मेरे सभी स्कुल के दोस्तों को 

फिर से दोबारा मिला देना 

School Shayari DP

 

जवानी में हमे बचपन की याद आ गई 

रात हुई तो चाँद की याद आ गई 

काँटों को चुना तो फूलो की याद आ गई और 

जब कॉलेज आये तो पुरानी स्कुल की याद आ गई 

 

आंख तो मेरी तब भर आई जब 

किलो के भाव में बिक गई वो सारी कॉपिया 

जिस पर कभी Very Good देखकर 

हम फुले ना समाते थे। 

 

School Friends Shayari In Hindi

 

स्कुल वाला प्यार चाहे पूरा 

हो या न हो लेकिन 

स्कुल का वो प्यार याद 

बहुत आता हे

School Shayari Images

 

दुनिया के किसी भी कोने में 

जाकर क्यों न रह लो

मगर जो स्कुल के दोस्त थे 

वो दोस्त तुमको कभी नहीं मिलेंगे 

होमवर्क न करने का डर 

भी ख़ुशी में बदल जाता था 

जब मुझे ये पता चलता था की 

मेरे किसी भी दोस्त ने होमवर्क नहीं किया 

अपने आप पर शायरी 

 

न जाने हमें क्यों अक्शर 

स्कुल की यादे सताती हे 

वो स्कुल की यादे हमें 

आज भी सताती हे 

Alvida School Shayari

 

स्कुल का वो पहला और 

आखरी दिन एक जैसा ही था 

दोनों बार हमारी आँखों में आंसू थे 

लेकिन दोनों बार रोने की वजह अगल थी 

 

बचपन के दोस्तों से आज 

हम जुदा हो गए 

आज हम अपनी स्कुल से 

विदा हो गए 

 

स्कुल को अलविदा करने से पहले 

में अपने स्कुल के दोस्तों से ये कहना चाहता हु

ये आखरी दिन में सिर्फ अपने 

स्कुल के दोस्तों के साथ बिताना चाहता हु 

Last Day Of School Shayari In HIndi

 

जिन्दगी का असली मजा तो 

बचपन में होता हे इस ज़िन्दगी 

के सारे दुःख दर्द भूल जाते हे 

चल फिर बचपन वाले स्कुल जाते हे 

 

स्कुल वाला सुकून जिन्दगी में 

कभी दोबारा नहीं मिलेगा 

स्कुल के दोस्तों जैसा जीवन में 

कोई दूसरा नहीं मिलेगा 

 

जब जिन्दगी परेशान करने लगी 

तब जाकर हमें ये समझ आया की 

स्कुल में पढाई करनी चाहिए 

टीचर को परेशान नहीं। 

Dosti School Shayari

 

जब होती हे ज़िन्दगी व्यस्त 

और लगते हे कुछ कमाने 

तब बहुत याद आते हे वो 

स्कुल और बचपन के ज़माने 

 

बचपन में उस ख़ुशी का 

कोई अंदाज नहीं था 

जब स्कुल में छुट्टी की 

घंटी बजती थी 

 

स्कुल में जो इंसान समय 

की कीमत समझ जाता हे 

वो अपनी ज़िन्दगी में 

बड़ा मुकाम हासिल करता हे 

 

Vidai School Shayari

 

काश लौट कर आये वो 

बचपन का गुजारा हुआ जमाना 

बचपन के दोस्तो के संग और 

वो मेरा पुराना वाला स्कुल

शब्दों का महत्व 

 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद “