फ़ोन नहीं करने की शायरी हिंदी में

फ़ोन नहीं करने पर शायरी

Phone Nahi Karane KI Shayari

आज फिर एक और रात निकल गई 

तुम्हारे इंतजार में 

मुझे पता था तुम्हारा फ़ोन नहीं आएगा 

देख कट गई फिर एक रात तेरे इंतजार में 

 

तुम्हारी ख़ुशी के खातिर ही हमने

आपसे कॉल करना ही छोड़ दिया 

तुम यु न समझना की हमें 

कोई और दूसरा मिल गया 

Phone Nahi Karane KI Shayari

 

ना कोई मैसज ना कोई फ़ोन 

और ना कोई हमसे लगाव 

क्या तुम भी बन गए हो डॉन 

नंबर तो ऐसे लिया था हमारा की 

जैसे फ़ोन करेंगे हर रोज 

अब कहते हो हम आपके हे कौन 

 

मेरी हर एक बात पर तुम 

अब रूठने से लगे हो 

शायद तुम अब मुझसे बोर हो गए हो 

इसलिए फ़ोन न करने के बहाने ढूढ़ रहे हो 

Phone Nahi Karane KI Shayari

 

न जाने ये कैसे मज़बूरी हे मेरी 

की चाहकर भी में तुमसे कॉल नहीं कर सकता 

दिल में मेरे दर्द तो बहुत हे लेकिन 

रो भी नहीं सकता 

 

तुम्हारी यादो को हम बेइन्तहा प्यार करते हे 

हमारी हर एक साँस को तुम पर न्यौछावर करते हे 

कभी भी वक्त मिले तो हमसे Call किया करो 

हम हर रात तुम्हारी आवाज़ का इंतजार करते हे 

 

चाहे तुम्हारा Call आये या न आये 

चाहे तुमसे हमारी बात हो या न हो 

लेकिन एक बात हमेंशा याद रखना की 

तुम्हारा ख्याल इस दिल में हर पल आता हे 

Phone Nahi Karane KI Shayari

 

Call न करने की वजह न पूछ हमसे 

ये सब जानती हे 

प्यार कितना हे तेरे दिल में मेरी लिए 

ये मुझसे ज्यादा तो तू अच्छी तरह जानती हे 

 

सुबह से लेकर श्याम तक हम 

तुम्हारे एक फ़ोन का इंतजार करते हे 

जरा दिल से सोचो मेरे जान 

मुझे तुमसे कितना प्यार हे। 

 

मुझसे बात नहीं करनी हे तो 

मेरे फ़ोन उठाते क्यों हो 

जब दिल में प्यार हे ही नहीं तो 

इतना प्यार जताते क्यों हो 

Phone Nahi Karane KI Shayari

 

न जाने कैसा तरीका हे तुम्हारा 

यु हमसे प्यार करने का 

की तुम्हारा मन ही नहीं करता 

हमसे कॉल करने का 

 

फोन करना तो बहुत दूर की बात हे 

अब तो तुम्हारा मैसेज भी नहीं आता 

रूठे हो हमसे शायद इसलिए हमारा 

चहेरा भी अब वो पसंद नहीं करते 

 

किसी का फ़ोन न आना भी 

हमारे लिए एक मैसेज ही हे की 

अब वहाँ तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं हे 

 

तुझे फुर्सत ही कहा हे मुझे 

फ़ोन करने की और एक में हु 

जो हर पल तेरे फ़ोन के 

इंतजार में पल पल मरता हु 

Phone Nahi Karane KI Shayari

 

किसी को भी इतना मत चाहो की 

अगर उसने आपको Call करना 

बंध कर दिया तो आप उस दर्द 

को सह न सको 

 

जब भी कभी उसका मैसेज आता हे 

तब हम खुश हो जाते हे पर 

जब भी हम उसे Call करते हे 

तब वो basy हो जाते हे 

Phone Nahi Karane KI Shayari

 

यार तुम कितने अजीब हो 

फिर भी मेरे दिल के करीब हो 

ना कोई मैसेज और फ़ोन 

क्या तुम सच में इतने गरीब हो 

😂😂😂😂😂😂