कोशिश पर शायरी – Koshish Shayari , Quotes In Hindi

कोशिश एक ऐसा शब्द हे जिससे कोई भी इंसान अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता हे क्योकि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती। जब तक हम जिन्दा हे तब तक हमारी ज़िन्दगी में कई समस्या आती रहती हे इसलिए हमें कोशिशों से डरकर पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि उनका सामना करना चाहिए क्योकि इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं हे जिनको कोई समस्या न हो लेकिन दुनिया में कोई ऐसी समस्या भी नहीं हे जिनका कोई हल नहीं हे इसलिए अपने जीवन में हर हाल में , हर परिस्थिति में , हर समस्या में हमें कोशिश करनी चाहिए। 
 
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपके लिए कोशिश शायरी , कोशिश कोट्स लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आएगा। 

कोशिश पर शायरी

 

जो कल था उसे भूलकर तो देखो 

जो आज हे उसे जीकर तो देखो 

आने वाला पल खुद ही संवर जायेगा 

एक बार कोशिश कर के तो देखो 

 

ना किसी को Block करेंगे 

ना किसी को Massages करेंगे 

और ना किसी का Wait करेंगे 

अब तो सिर्फ अपने आप को 

Change करने की कोशिश करेंगे 

 

अपने आप में हमेंशा खुश रहता हु 

सब कुछ जानता हु फिर भी खामोश रहता हु 

जो लोग करते हे मुझे गिराने की कोशिश 

में अक्शर उन्ही के साथ रहता हु। 

 

कभी भी हार मत मानों क्या पता 

कामयाबी आपकी एक और 

कोशिश का इंतजार कर रही हो 

 

कोशिश ये करो की हर एक 

लम्हा अच्छी तरह से गुजरे 

क्योकि ज़िन्दगी नहीं रहती लेकिन 

अच्छी बातें हमेंशा रहती हे। 

 

कोशिश तो सब करते हे लेकिन 

सबका राज नहीं होता

ऐटिटूड तो सबके पास होता हे लेकिन 

हमारे जैसा अंदाज सबके पास नहीं होता 

 

वो है हारे हुए जिसने कोशिश नहीं की,

कोशिश करने वाले हारते नहीं 

बल्कि हार से कुछ नया सीखते है।

 

रोकने की तो बहुत कोशिश 

की पलको ने 

लेकिन इश्क में पागल थे 

आंसू खुदखुशी करते रहे। 

 

लगता हे भूल गया हु में 

अब मुस्कुराने का हुनर 

कोशिश जब भी करता हु 

आँखों से आंसू निकल ही जाते हे 

 

दिल खोलकर साँस लो , अंदर ही 

अंदर घुटने की कोशिश न करो 

कुछ बातें अपने खुदा पर छोड़ दो 

सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न करो

 

खुश्बू बनकर तुम्हारी सांसो में समां जायेंगे

सुकून बनकर तुम्हारे दिल में ऊपर जायेंगे 

महसूस करके की कोशिश तो करो ए सनम 

दूर रहकर भी हम पास नजर आएंगे 

 

सिर्फ एक तू ही थी 

जो मेरे इस दिल में समा गई 

वरना कोशिश करने वालो ने तो 

हजार बार कोशिशे की थी। 

 

मिल जाना कुछ किस्मत से भी होता है,

लेकिन कुछ हासिल तो सिर्फ कोशिशों

से ही होता है।

 

Koshish Shayari In Hindi

 

कोशिश तो की थी हमने भी 

अपने दिल को दायरे में रखने की 

मगर ये तो इश्क हे जनाब 

हदे कहा जानता हे। 

 

आपसे मिलने को मंजिल मजबूर हो,

कोशिश इतनी शिद्दत से करिये आप।

 

कोशिश शायरी स्टेटस 

अगर कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे,

तो कुछ पाने का मौका भी अपने

आप मिल जाएगा।

 

जित और हार के पहले तय किये जाने,

वाले सफर का नाम ही कोशिश है।

अपने आप पर शायरी 

 

हजार की कोशिश के इसे रोक लूं पर,

 ठहरी हुई घड़ी में भी ठहरा नहीं ये वक्त।

 

कुछ हासिल करने की कोशिश

पहली जित होती है आपकी।

कोशिश सच्ची लगन से हो 

तभी कुछ कर सकेंगे,

जब पाने की ज़िद पक्की होगी।

 

आखरी सांस तक कोशिश करनी चाहिए,

या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव।

 

तुम भी अपना वक्त बदलना चाहते हो,

तो कोशिशे करना बिलकुल भी

छोड़ना मत।

 

कोई अगर आप पर मरता है,

तो कोशिश करो की वो ज़िंदा रहें।

 

दुनिया कोशिश ही एक मात्र गवाही है,

की आप मेहनत कर रहे है।

 

जब कोशिश करने के बाद भी हारो,

तो अपना तरीका बदलो अपने

इरादा मत बदलो।

 

कोशिश कर के हरो तो कोई बात नहीं,

अगर जो तुम कोशिश भी ना करो

भला ये भी कोई बात हुई।

 

कभी नहीं जान पाएंगे आप की

क्या कर सकते है आप जब तक कोशिश

नहीं करेंगे आप।

 

कोशिश कर रहा हु में 

उनके बिना ज़िन्दगी जीने की 

अगर जी गया तो इतिहास बन जायेगा 

और मर गया तो लाश बन जाऊंगा। 

 

बड़े ही वफादार होते हे 

आजकल ये रिश्ते भी 

याद हम भी न करे तो 

कोशिश वो भी नहीं करते 

 

Bhulane Ki Koshish Shayari

 

मुझे ढूढने की अब तू 

कोशिश न कर 

तूने तो सिर्फ रास्ता बदला हे 

मैने तो अपनी मंजिल बदली हे 

 

गलतियां नहीं करते है यदि आप,

तो वास्तव में आप कोशिश नहीं कर रहे है।

 

केवल अंत में वो लोग असफल होते है,

जो कोशिश नहीं करते है।

घमंड पर शायरी 

 

कभी भी हारने वाले नहीं है आप,

आप जब तक कोशिश करना नहीं छोड़ते।

 

नए मौके देती रहेंगी जिंदगी

बस आप कोशिश करने से मत कतराना।

 

हम जिंदगी में कुछ बन पायें या नहीं

लेकिन एक अच्छा इंसान बनने की

कोशिश हमेशा करनी चाहिए।

 

तुम मिले या ना मिले ये तो और बात है,

मैं कोशिश भी ना करू ये तो 

गलत बात है।

 

दिल को दायरे में रखने की कोशिश 

तो की थी,

मगर ये तो इश्क़ है जनाब हदें कहाँ

जानता है।

 

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,

तूने रास्ता बदला तो मैंने मंजिल 

ही बदल ली।

 

हमारी कोशिश हमेशा ही नाकाम रही,

पहले तुझे पाने की अब तुझे 

भुलाने की।

 

कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुजरा हूं,

उन से कितना कुछ कहने की

कोशिश की।

 

आप पर अगर कोई मरता है,

तो कोशिश करो कि वो जिंदा रहे।

 

कर रहा हूं कोशिश उसके बगैर जीने की,

जी गया तो इतिहास बन जाएगा और

मर गया तो लाश।

 

Manane Ki Koshish Shayari 

ए सनम तुझे भुलाने की कोशिश 

तो बहुत की,

तेरी यादें गुलाब की साख है जो

रोज महकती है।

 

कोशिश इतनी है कि हमसे कोई 

खफा ना हो,

बाकि नजरअंदाज करने वालो से

नजरें हम भी नहीं मिलाते।

कोशिश करेंगे की हम जल्द से जल्द लौट आएं,

मगर फिर भी दुआओ में याद 

रखना हमें।

 

कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,

कोई जब याद आता है तो रुला ही देता हे

 

मत पूछिये जनाब जख्मो का हाल,

कोशिश अब भी जारी है

इन्हें नासूर बनाने वालों की।

 

मुझे उदाश कर देती है ये शामें

ऐसा लगता है जैसे कोई मुझे भूलने की

अब कोशिश कर रहा है।

 

ज्यादा कुछ नहीं सुकून तो रहेगा 

कोशिश करके

हारा ही सही पर कोशिश आखिर

की थी मैंने।

किसी से उम्मीद मत रखे 

 

कोशिश करता हूं छोड़ने की मगर

छोड़ नहीं पाता,

वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की

तरह है।

 

पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद