आईपीएल पर शायरी – IPL Shayari In Hindi

आईपीएल जिसका पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग हे। आईपीएल मैच जो हर साल भारत में खेला जाता हे। क्रिकेट हर एक युवा का शोख बन चूका हे आज हर एक कोई आईपीएल मैच देखना पसद करता हे। आईपीएल मैच में नए खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत बताने के लिए मौका दिया जाता हे और जो खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करता हे उसे India Team में जगह दी जाती हे। आईपीएल मैच खेलने से नए खिलाड़ियों का डर ख़त्म होता हे और उनका आत्मविश्वास बढ़ता हे। 

तो दोस्तों आज हम आईपीएल लवर्स के लिए आईपीएल शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी। IPLT20

IPL Shayari In Hindi

ipl shayari

 

अचानक एक हमदर्द मिला 

फिर उसी से हर दर्द मिला 

फिर से ये IPL का माहौल आया 

और उसी हर एक ख़ुशी मिली 

**************

यहाँ हर कोई किसी का हालचाल नहीं 

IPL का स्कॉर पूछता हे 

अरबो रुपये का IPL उस देख में खेला जाता हे 

जहा करोडो BPL लोग रहते हे। 

*************

ipl shayari in hindi

 

चुन चुन कर मारी हुई बोल 

जाती जैसे बन्दुक की गोली 

IPL के दो ही बड़े सेर 

एक MS धोनी और दूसरा कोहली 

**********

आ गया हे आईपीएल 

सबके दिलो पर छा जायेगा आईपीएल 

************

दूर हे आपसे तो कोई गम नहीं 

दूर रहकर भुलाने वाले हम नहीं

IPL देखना हे तो आ जाना हमारे घर

IPL देखने वाले हम भी कम नहीं 

************

funny ipl shayari

 

ख़राब मैच से भी कुछ अच्छा 

माहौल हो सकता हे 

बॉलर की बेट से छक्का 

ही हो सकता हे। 

**************

ना किसी से मिलने का गम 

ना किसी को पाने की चाहत 

मस्त हे हम अपनी ज़िन्दगी में 

अब रात दिन देखेंगे IPL हम 

************

ipl shayari funny

 

दिल में दर्द हे और ग़म हे बहुत गहरा 

IPL मैच जीता देगा विराट जो ठहरा 

*********

हवा के बिना रहा नहीं जाता 

पैर के बिना चला नहीं जाता 

अब आ गया हे आईपीएल 

उनको देखे बिना रहा नहीं जाता 

**************

IPL मैच की हार ने फिर 

मेरा दिल तोड़ दिया 

इसलिए आज का खाना 

मैने भी छोड़ दिया 

***************

ipl par shayari

 

IPL मैच शरू होता हे 

सिक्का उछालकर और 

हम देखना शरू करते हे 

चिप्स को हमने हाथ में लेकर 

क्रिकेट पर शायरी 

 

रंग चहेरा का और भी रंगीन हो जाता हे 

जब आता हे होली का त्यौहार ,

मैच देखने का मजा तो तब आता हे 

जब चारो और होता हे IPL का माहौल 

**************

ipl ki shayari

 

जिंदगी के इस खेल में 

संभालकर खेलना ए मेरे दोस्त 

क्योकि स्टम्पिंग करने वाला ही 

सबसे पास खड़ा होता हे। 

 

IPL Par Shayari 

 

चाहे हमें कोई याद करे या न करे 

चाहे हमसे कोई मुलाक़ात करे या न करे 

अपनी जिंदगी में मस्त हे हम क्योकि 

अब पुरे दिन रात IPL मैच देखते हे हम ”

*************

ipl shayari images

 

हर जंगल का एक राजा होता हे 

जिसे देखकर सारा जंगल डरता हे 

IPL मैच का शेर हे Ms धोनी 

जिसे देखकर हर बॉलर डरता हे

*************

रोगी तो दवा चाहिए 

मोहब्बत को प्यार चाहिए 

हम तो क्रिकेट के शौखिन हे 

हमें सिर्फ IPL मैच चाहिए 

***************

ipl shayari

 

किसी को मोहब्बत की तलब हे 

किसी को पैसो की तलब हे 

हम तो क्रिकेट शौखिन हे 

हमें तो बस IPL मैच की तलब हे 

**************

IPL मैच जब आता हे तब 

बड़ा सा मजा आता हे 

किसी की पता भी नहीं चलता 

अपना टाइम वेस्ट कितना होता हे 

***************

ipl shayari

 

घर पंहुचा दो मुझे वरना 

तुम्हारी हर एक हड्डी टूट जाएगी 

अगर मेरी IPL की मैच छूट गई 

*************

IPL Funny Shayari 

 

जब तुम्हारा रिप्लाय किश्तों में आने गले 

तो ये समझ जाना की तुम्हारा बाबू 

IPL देख रहा हे। 😅😅😅😅

*****************