Exam Shayari In Hindi, Exam Shayari, Exam Shayari DP, exam Shayari Images, पढाई शायरी,
हेल्लो दोस्तों तो आज हम विधार्थीयो के लिए कुछ exam shayari , Funny exam Shayari , Exam Quotes निचे दिए गए हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।
Exam Par Shayari In Hindi
अगर यार साथ हो तो तन्हाई नहीं आती
सच्चे प्यार में कभी जुदाई नहीं आती
लेकिन अगर सच में प्यार हो जाये तो
कितने भी क्लास कर लो पढाई नहीं आती
आज एक बार हार गया तो क्या हुआ
आज नहीं तो कल जित जाऊंगा
तेरी अपनी काबिलियत और कोई नहीं
तेरा सब्र और तेरा परिणाम बताएगा।
ना कोई वफ़ा होगी
ना कोई वफ़ा की बात होगी
इश्क , मोहब्बत जिससे भी
होगी एग्जाम के बाद होगी
मोहब्बत में सब मरने की बात करते हे
लेकिन हमेंशा यहाँ साथ कौन आता हे
एग्जाम तो सबकी अच्छी ही होती हे
लेकिन न जाने रिजल्ट ख़राब कैसे आता हे
एग्जाम के वक्त हमने भी
अपने उसूल बदल दिए
जो भी मुझे बताएगा सिर्फ
वही मेरा देख पायेगा
ज़िन्दगी की एग्जाम भी
कितनी वफादार हे साहब
जिनका पेपर कभी
लिंक नहीं होता
एग्जाम की रात Book को देखता रहा
नींद मुझे अपने तरफ खेचती रही
नींद के झोके से मेरा मन मोह गया
खुद जीनियस हु ये सोचकर बिना
पढ़े ही सो गया।
एग्जाम का ये ग़म हमें
दे रहा हे बहुत सी पीड़ा
अच्छे लडको को भी बना
देता हे किताबी कीड़ा
ना हमारे पास इतना वक्त हे की
ये सिलेबस पूरा किया जाये
ना कोई हे हमारी पहचान की
ये एग्जाम पास किया जाए
न जाने ये कैसा दर्द दिया हे
इस पढाई ने की न रोया जाये
और ना ही सोया जाये।
प्यार मोहब्बत इश्क ये
सब बस एक धोखा हे
पढाई कर के बेटा अब भी
तेरे पास मौका हे
आज भी याद हे मुझे वो
स्कूल का वो आखरी एग्जाम
कई चहेरे नहीं देंखे उस
एग्जाम के बाद।
Funny Exam Shayari In Hindi
ना तलवार की धार से
ना गोलियों की बौछार से
ये बंदा सिर्फ डरता हे
एग्जाम आने से।
एग्जाम का डर छोड़ दे और
नेकियों पर रख आस
चादर लेके आराम से सो जा
भगवान करेंगे पास
तुम्हारी प्यारी निगाहो से
जलाता रहा मेरी चाहतो का दिया
कुछ तो बता दे ओ मेरे यार
मैने अभी शरू भी नहीं किया
एग्जाम से पहले सब पढ़ते
हे बनके उल्लू
इसलिए सबको मिलता हे
बाबा जी का ठुल्लू
जली को राख कहते हे
बुजी को आग कहते हे
और जो एग्जाम में काम न आये
उसे स्टूडेंट का दिमाग़ कहते हे
छोटी सी इन ज़िन्दगी में
लम्बा सा ये सफर
मेरी जगह कोई एग्जाम देखर आये
खुदा का वास्ता
एग्जाम के दिनों में चेन से कौन सो पाया हे
एग्जाम के दिनों में सुख किसने पाया हे
दुनिया वाले कहते हे अच्छे नंबर लाओ
अब उनको कौन समझाये की ये सब मोह माया हे
काश ये एग्जाम भी मोबाईल
फ़ोन पे होने लग जाये
क्योकि हमारी टाइपिंग स्पीड
राइटिंग से कई ज्यादा हे
जो नींद एग्जाम की अगली रात आती हे
वो नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती
हम उनको मूड – मूड के देखते रहे
और वो हमें मूड – मूड के देखते रहे
क्योकि एग्जाम में न कुछ उन्हें आता था
न हमें। 😆😆😆😆😆😆😆
Exam Quotes In Hindi
ये एग्जाम के प्रश्न भी कितने अजीब होते हे
जो प्रश्न न आये वही कम्पलसरी होते हे
हर एक एग्जाम का परिणाम तब आता हे
जब आप एग्जाम देना सिख जाते हे
_____________________________________