दिल टूटने पर शायरी – Dil Tutane Par Shayari In Hindi

दिल टूटने पर शायरी – Dil Tutane Par Shayari In Hindi

Dil Tutane Par Shayari In HIndi

 

मेरा दिल आज पूरी तरह से टूट गया है,

मेरा हमसफ़र मुझसे जब रूठ गया हे

यु छाए गम के बादल हम पर की 

आँखों से हुई बारिश और सब डूब गया मेरा।

 

साँस टूटने पर तो इंसान सिर्फ 

एक बार ही मरता हे 

लेकिन किसी का दिल टूटने पर 

वो इंसान हर पल मरता हे 

 

दिल टूट गया पर अरमान वही है,

प्यार दूर है मेरा फिर भी वही है,

मिल नहीं पाएंगे हम फिर से फिर कभी 

फिर भी इन आँखों में इंतजार वही है।

 

इस ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द

दिल तोड़ने पर नहीं होता उनसे 

कई ज्यादा दर्द भरोसा तोड़ने 

पर होता हे। 

 

किसी का दिल तोड़कर उस 

इंसान से माफ़ी मांगना बहुत आसान हे 

लेकिन अपना दिल टूटने पर किसी को 

माफ़ करना बहुत ही मुश्किल हे 

 

दिल टूटने पर भी जो इंसान 

आपसे शिकायत तक न कर सके 

उस इंसान से ज्यादा मोहब्बत 

आपको और कोई नहीं कर सकता 

 

दिल टूटने के बाद ये एहसास हुआ 

की बिन बुलाये मौत आ जाये 

ये मुझे मंजूर हे लेकिन किसी पर 

कभी दिल न आये 

 

एक लड़की से ज्यादा तो मजबूर 

एक लड़का होता हे 

जो दिल टूटने पर भी 

किसी के सामने रो नहीं सकता 

 

एक सपना याद रहा सारी उम्र आँखों में,

वो लम्हा याद रहा सदियां बीत गयी पर,

उनमे और हम में ना जाने क्या बात थी,

बस वो चेहरा याद रहा और सारी महफ़िल भूल गए।

 

तन्हाई में जीना सिख लो 

क्योकि सच कहा था किसी ने,

जितनी भी सच्ची मोहब्बत हो साथ

छोड़ ही जाती है।

 

इस दुनिया में बोहोत सारे खिलोने के

बाजार है,

लेकिन पता नहीं क्यू उन्हें हम ही पसंद

आये।

 

आरजू अब खो गयी है इंतजार की,

आदत खामोशियों की हो गयी है,

न शिकवा रहा न शिकायत किसी से पर है, 

तो एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयों से हो गई है।

 

मेरी कोई खता तो साबित कर तु,

जो बुरा हूँ तो बुरा साबित कर तु,

तुम्हे चाहा है कितना तुम क्या जाने

चल में बेवफ़ा ही सही

तुम अपनी वफ़ा तो साबित कर।

 

दिल टूट गया पर शायरी 

 

जिनके कांच दिल के थे उनके दिल टूट गए,

दिल हमारा था जो मोम सा पिघलता 

ही चला गया।

सच्चा प्यार क्या होता हे वो 

उस इंसान से पूछो जिसका 

जिसने दिल टूटने पर भी 

किसी का इंतजार किया हो 

 

मुझे अपने आप से भी ज्यादा 

भरोसा हे तुम पर 

और मुझे ये यकीन हे की 

तुम मेरे दिल नहीं टूटने दोंगे 

जुदाई पर शायरी  

कभी भी ख़ुशी में कोई 

शायरी नहीं लिखी जाती 

ये वो धुन हे जो 

दिल टूटने पर बनती हे 

 

दिल टूटने पर शायरी स्टेटस 

तेरे बिना अब अकेले रहने को 

जी करता है,

ख़ामोशी से दर्द पीने को जी 

करता है।

 

दिल में कोई हड्डी ही नहीं है,

तो ये कमबख्त टूट कैसे जाता है।

 

मेरे दिल को एक सवाल बड़ी 

तकलीफ़ देता है,

हमको पहले बता देते तेरे काबिल 

नहीं थे तो।

 

मेरी चाहतो का वजूद टूट सा गया है,

अब अच्छा भी लगे कोई तो इजहार 

नहीं करते हम।

 

दिल वो टूट गया बवाल अब क्या करे,

पसंद खुद की ही थी अब क्या करे सवाल।

 

खूब कहा हे किसी ने की दिल शीशे,

की तरह होता है, हर कोई रोता है 

इसके टूटने पर।

 

तुम छोड़ कर जाओगे मुझे तो 

मर जाऊंगा,

यूं करो जाने से पहले मुझे पागल

कर दो।

 

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,

जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही

तोड़ दिया।

 

बहुत प्यार करता हूँ मैं तुझसे,

मुझे तू इसलिए रुलाती है।

 

जिंदगी में कभी सोचा ही नहीं की 

ऐसे भी फ़साने होंगे,

रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी

छुपाने होगें।

 

एक तू ही थी जो जख्म दे गई हो मुझे

तोडा दिल जो मेरा तूने ऐसा की खत्म

कर गयी तू मुझे।

 

की तक़दीर लिपट के रोई ये बात और है,

वरना बाजू तम्हे देखकर हमने नहीं 

फैलाये थे।ये 

 

यह दिल रुकता भी नहीं ठीक से 

चलता भी नहीं है,

की तेरे बाद संभलता ही नहीं।

 

 

वो बात ही कुछ अजीब थी की

वो हमसे रूठ गयी,

जो दिल के सबसे करीब थी उसने

तोड़ दिया दिल हमारा और लोग

कहते है वो लड़की बहुत शरीफ थी।

दिल टूटा हो तो दुःख होता है,

किसी से कर के मोहब्बत ये दिल रोता है,

तब होता है दर्द का एहसास तो

जब मोहब्बत पाने के बाद कोई उसे खो 

देता है।

 

दिल टूट गया जख्म अभी हरा है,

मोहब्बत का परिंदा अभी अभी मरा है,

हेमा चली गयी तो क्या हुआ

अरे लाइन में अभी शकीरा है।

 

टूट जाने के बाद बड़ी मुश्किल से बनी हु,

मैं मुस्कुराने के बाद आज भी रो देती हु।

 

मैं जिस दिन चला गया बदलकर 

अपनी राह, वादा करता हु,

पलटकर फिर कभी भी नहीं देखूंगा।

 

जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद 

करते रहेंगे,

भूल गए तो समझ लेना की अब

खुदा ने याद कर लिया।

 

मिले कभी मौका तो

शिकायत जरूर करेंगे हम किस्मत से

क्यों वो लोग छोड़ जाते है

हम जिसे टूट कर चाहते है।

 

रुलाने पर खतम और मुस्कुराने से शुरू,

यही वो जिंदगी है जिसे लोग 

प्यार कहते है।

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “

1 thought on “दिल टूटने पर शायरी – Dil Tutane Par Shayari In Hindi”

Comments are closed.