अरमान पर बहेतरीन शायरी – Armaan Shayari In Hindi

अरमान शायरी , Armaan Shayari, Shayari On Armaan , Armaan Shaayri Images, Armaan Par Shayari, 
 
Armaan Shayari In Hindi 
अरमान शायरी

 

अरमान नहीं होता दिल में हर किसी का,

मेहमान नहीं होता हर कोई दिल का,

दिल में बस जाती है एक बार जिसकी आरजू,

इतना आसान नहीं होता उसे भुला देना।

 

एक एक कर टूटे है अरमान दिल के,

आंखो में बसें ख्वाब सभी झूठे है,

उसकी यादों को मुह से कैसे भुला दूँ में,

लगे जाम भी क्या कभी छूटे है।

 

पहचान ले गये हम से हमारी,

अरमान ले गये दिल के वो सारे।

 

Armaan Shayari

 

बारिश की बूंद की तरह होते है 

कुछ अरमान,

जिसे छूने की ख्वाहिश में हथेलिया

तो गीली हो जाती,

पर खाली रह जाते है हाथ हमेशा।

 

तेरे अरमान ही काफी है मेरे 

जीने के लिए

दिल के कमल से लिखे ये दस्ता

ही काफी है

तेरी मुस्कान ही काफी है तलवार

की तुम्हे क्या

जरूरत कत्ल करने के लिए।

 

तेरे साथ जिंदगी बिताने का 

अरमान था,

खुद के खामोश रह जाने का

शिकवा है,

इस से बढ़कर और क्या होगी

दीवानगी ,

इतजार है तेरे आने का आज भी।

 

Shayari On Armaan

 

ये आरजू, अरमान, इश्क, तमन्ना, 

वफ़ा, मोहब्बत, चीजें तो अच्छी है

पर दाम बहुत है।

 

छोटी सी जिंदगी है, अरमान बहुत है,

इंसान बहुत है, हमदर्द नहीं कोई,

दिल के दर्द सुनाए तो किसको,

दिल के करीब जो है, वो अनजान है।

इंसान जा रहा था इंसान के कंधो पर,

अरमान जा रहा था कफ़न में लिपटा हुआ,

बेवफ़ाई मोहब्बत में जिसे भी मिली वफ़ा

की तलाश में शमशान जा रहा था।

Armaan 2 Line Shayari

 

मेरे दिल के अरमान 

दो हिस्सों में बट गये है,

कुछ मुझे समझाने निकले तो 

कुछ तुझे पाने निकले।

 

हर ख्वाहिश पे दम निकले हजारों 

ख्वाहिशें ऐसी की,

अरमान बहुत निकले मेरे लेकिन

फिर भी कम निकले।

 

Tute Armaan Shayari

 

अरमान कुछ बाक़ी है दिल में अभी,

फिर आजमाया जा रहा है मुझे।

 

Armaan Shayari Images

 

 

जान जरूरी है जिंदगी के लिए,

अरमान जरूरी है पाने के लिए,

चाहे हो कितना ही गम हमारे पास,

पर मुस्कान जरूरी है आपके चेहरे पर।

 

ख्याल ही छोड़ दिया अरमान 

सजाने का तो,

घागा तोड़ दिया जब से दिल ने

धड़कनो से।

 

दिल पर हजारों ताले लगा दिए,

अरमान नहीं अब बचा कोई,

फिर खुल जाएं बंद होकर,

दुकान नहीं ये कोई।

Armaan Shayari Images

 

Armaan Shayari DP

 

दिन भर भटकते रहते है अरमान 

तुझसे मिलने के, 

ना ये दिल ठहरता है ना तेरा 

इंतजार रुकता है।

 

आंसुओ में बह गए दिल के अरमान,

तनहा रह गए हम इतने Cute होकर भी।

 

तू ही मेरी जान है तू ही मेरी जिंदगी है

मेरे यार,

मेरा यही एक अरमान है मुझको तू 

मिल जाये।

 

अरमान पर बहेतरीन शायरी - Armaan Shayari In Hindi

 

क्या हुआ जो एक सितारा आसमा

से टूट गया,

अभी तो करोड़ों सितारें वहां बाकि है।

दिल में कुछ अरमान और आंखो में 

आंसू रख लो,

मोहब्बत का जरूरी सामान रख लो

लम्बा सफर है।

 

Love Armaan Shayari

 

न बाकि अरमान रहा पीने का

न मजा रहा जीने का

न आस किसी के आने की

न ख़ौफ़ किसी को खोने का।

 

अरमान पर बहेतरीन शायरी - Armaan Shayari In Hindi

 

ना जवाब बनके मिला करो ना 

सवाल बनके मिला करो,

मुझे ख्वाब बनके मिला करो मेरी 

जिंदगी मेरा ख्वाब है।

 

जिस चीज़ पे तू हाथ रख दे वो

चीज़ तेरी हो,

और जिस से तू प्यार करे वो

तक़दीर मेरी हो।

 

मेरा अरमान मेरी जिद है तू,

मेरी पहचान है तू में अधूरा हूँ 

तेरे बिन।

 

अरमान पर बहेतरीन शायरी - Armaan Shayari In Hindi

 

दिल कुछ अरमान थे मगर बेदर्द इंसान थे,

अपना गुजारा कैसे होता कांच का

दिल था पत्थर के मकान थे।

 

तुम ही मेरी जान है, तुम ही मेरा

अरमान है,

तुम ही है सब कुछ मेरा, अधूरा तेरे

बिन दिल ये मेरा।

 

कोई मौसम कहां होता है ख्वाहिशों

की बारिशों का,

बेधूंदसी बरसती है वो तो बिना रुके

बढ़ती उम्र की तरह।

 

अरमान पर बहेतरीन शायरी - Armaan Shayari In Hindi

 

निन्दों में सपने थे कल तक और

तुम थे उन सपनों में,

ख्वाब सजे थे तेरे वासते कयी

अरमान जगी है जब इस दिल में।

 

अरमान पल पल बढ़ता है दिल का,

न तेरा इंतजार रुकता है न ये 

दिल ठहरता है।

 

दिल में ये अरमान सुगल रहे है 

कब से मेरे,

आज मेरे तूफ़ान रोक ले अपनी

बाहों में तू।

 

अरमान पर बहेतरीन शायरी - Armaan Shayari In Hindi

 

याद रखना चले थे दो कदम,

अरमान रखना फिर मिलेंगे दिल में ये,

कुछ वक्त बाद हमे भूल न जाना,

याद रखना कुछ बीते दिनों का साथ।

ये भी पढ़े। 

दर्द शायरी 

भरोसा पर शायरी