Apane Aap Par Shayari, Apane Aap Par Shayari Photo, Apane Aap Par Shayari Images,
अपने आप पर शायरी
ज़िन्दगी जीने का कोई खास मकसद होना चाहिए
अपने आप पर विश्वास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं हे बस
बस ज़िन्दगी जीने का अंदाज होना चाहिए
कैसे करू में भरोसा
गैरो के प्यार में यहाँ
तो अपने ही मज़ा लेते हे
अपनो की हार पर
होठो पर सदा एक मुस्कराहट रखते हे
अपने सारे ग़म दिल में छुपाकर रखते हे
ये दुनिया सिर्फ सुख में ही साथ देती हे
इसलिए अपने आंसुओ को छुपाकर रखते हे
किसी से कोई रिश्ता रखो या न रखो
लेकिन विश्वास जरूर रखिये
क्योकि जहाँ विश्वास होता हे वहा
रिश्ते अपने आप बन जाते हे
कोई भी इंसान अपने आप
यु ही नहीं बदलता
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे ऐसे भी होते हे
जो इंसान को मजबूर कर देते हे
सिर्फ अपने आप पर भरोसा
रखिये जनाब क्योकि
लोगो का क्या हे कुछ
छोड़कर जाते हे तो कुछ तोड़ कर
छुपाने लगा हु कुछ राज
अपने आप से भी आज कल
सुना हे कुछ लोग मुझको
मुझसे भी ज्यादा जानने लगे हे
ज़िन्दगी में तब तक अपने
काम पर काम करे
जब तब की आप अपने
काम में सफल हो जाये
अपने आप पर शायरी Attitude
किसी के बदलने का कोई
दुःख नहीं हे मुझे
में तो बस अपने
यकीन पर शर्मिदा हु
मुझसे नफ़रत करने वाले भी
क्या कमाल का हुनर रखते हे
मुझे देखना भी पसंद नहीं करते
और मुझ पर ही नजर रखते हे
अगर तुम लोगो की सोच से चलोगे
तो तुम अपने आप को खो दोंगे
और अपनी सोच पर चलोगे तो
फूलो के समान खीलोंगे
एक बहुत ही बड़ा बदलाव
लाया हु अपने आप में
पहचान सबसे रखता हु लेकिन
भरोसा अपने आप पर ही रखता हु
ज़िन्दगी हो या खेल
जितने का मज़ा तो
तभी आता हे जब सामने
वाला बादशाह हो
मुझे गुरुर हे अपने आप पर
क्योकि हमने उनको चाहा
जिनके चाहने वाले हजारो थे
वक्त वक्त की बात हे जनाब
जो कल हमें देखकर अपना
रास्ता बदल देते थे आज वही लोग
हमसे मिलने को तरसते हे
हम वो हे जो अपने दम पर
दुनिया में जीते हे ‘
किस्मत के सहारे जीने का
शौक हम नहीं रखते
अपने आप पर शायरी फोटो
जब तब आप अपने आप
नहीं हारते तब तक आपको
कोई भी हरा नहीं सकता
ए खुदा वो दिन कभी न दिखाना मुझे
की मुझे अपने आप पर गुरुर हो जाये ‘
रखना मुझे इस कदर सबके दिलो में ‘
की हर कोई दुआ देने को मजबूर हो जाये
मत उलझो हमसे
हम खुद ही नहीं समझ पाए
अपने आप को तुम क्या
खाख समझोगे हमें
बड़ी ही मुश्किल से हमने
उनको यादो को भुलाया हे
सिर्फ में ही जनता हु की मैने
खुद को कैसे जीना सिखाया हे
हम अपने आप को
इतना बदल देंगे की
लोग हमें पहले जैसा
दिखने को तरस जायेंगे
नहीं बदल सकते हम अपने आप को
दुसरो के हिसाब से क्योकि
एक लिबास हमें भी दिया हे भगवान से
अपने हिसाब से।
में अपने आप की तारीफ
खुद ही किया करता हु
क्योकि मेरी बुराई करने का ठेका
तो दुनिया वालो ने ले रखा हे
ना बदलो अपने आप को इतना
किसी और इंसान के लिए
कही वो बदल गए तो मुश्किल हो
जायेगा अपने आप को बदलना
अपने आप कभी हारा नहीं
तो ये दुनिया वाले क्या हरा पाएंगे
” आपका बहुत बहुत धन्यवाद पढ़ने के लिए “