Nazar Shayari 2 Line , Nazar Shayari Love, Nazar Shayari Images, Katil Nazar Shayari, Attitude Nazar Shayari, Pehali Nazar Shayari, Buri Nazar Shayari,
नजर पर खूबसूरत शायरी
पलकें झुके और नमन हो जाये
सिर झुके और वंदन हो जाये
कहा से लाउ में ऐसी नजरे में
की तुमको याद करू और दर्शन हो जाये।
खुदा हर नजर से बचाये आपको
चाँद सितारों से भी ज्यादा सजाये आपको
दुःख क्या होता हे या पता न चले आपको
खुदा ज़िन्दगी में इतना हँसाए आपको
नज़र से नज़र मिलाकर तुम
इस कदर नज़र लगा गए हमें
ये कैसी नज़र गली हमें की हम
हर एक की नज़र में आ गए।
इस नजर ने उस नज़र से बात कर ली
न जाने ये कैसी हमसे बात कर ली
जब मोहब्बत की फिजा को खुश पाया
तो दोनों नज़र ने रो रो कर बरसाद कर ली।
जब झुकती हे तुम्हारी नज़र तो
तारीफ करने का मन करता हे
जब तुम्हारी याद आती हे तो
हमेंशा पास रहने को मन करता हे
तुम्हारी झुकी नजरो से
तुम्हारा दीदार किया हे
हा ये सच हे की हमने आपसे
सच्चा प्यार किया हे।
हर एक सुबह याद आते हो तुम
हर एक श्याम याद आते हो तुम
कई कबार इतना याद आते हो तुम की
आईना हम देखते हे और तुम नजर आते हो
नजर लगती हे हर एक
खूबसूरत चीज को
कोई काला धागा बांध लो
मेरी इश्क को।
ना किसी चीज की तलाश हे
और ना ही किसी मौके की तलाश हे
मेरे दिल का हाल जो समझ सके मुझे
बस उस नजर की तलाश हे।
तुम्हारी नजरो से दूर होकर हम
तुमको आजाद कर देना चाहते हे
हमारी परछाई भी न हो जहा
वहाँ तुम्हे खुश देखना चाहते हे।
फूलो पर सबकी नज़र हे भला
काँटों से कौन मोहब्बत करेगा
ये दुनिया अमीरो की दीवानी हे
हम गरीबो को कौन मोहब्बत करेगा
पूरा दिन तुम्हारी याद में गुजर जाता हे
रात को भी ख्याल सिर्फ तुम्हारा आता हे
बेचैनी इस कदर बढ़ गई हे की अब हमें
हर जगह हर तरफ सिर्फ तुम्हारी तस्वीर नज़र आती हे।
वास्ता नहीं रखना तो फिर
नजर क्यों रखते हो
किस हाल में जिन्दा हु ये
खबर क्यों रखते हो।
pahali Nazar Shayari
आवाज न होते हुए भी ये
तुम्हारी नज़र सब कुछ कह जाती हे
ये नजर तुम्हारी हमारी जान ले जाती हे
दुनिया में अमीरो का राज होता हे
आँखों में छलकता जाम होता हे
यहाँ खंजर की कोई जरुरत नहीं हे
यहाँ नजरो से कत्ले आम होता हे
Nazar Attitude Shayari
हमसे नफ़रत करने वाले भी
कमाल का हुनर रखते हे
हमें देखना भी नहीं चाहते और
नज़र हमारे पर ही रखते हे।
तू क्या इलाज करेगा मेरा जख्मो का
में खुद ही एक वैद हु
और कुछ करना ही हे तो वापस उस नजर से देख
में तेरी पहली नजर में घायल हु
नजर न लगे कभी हमारे इन
प्यारे रिश्ते को ज़माने की
हमारी भी जिद्द हे मौत तक
रिश्ता निभाने की।
नज़र नहीं आते हमें आप फिर भी
ये इंतजार क्यों हे
तुम ही बताओ ए सनम हमें आपसे
इतना प्यार क्यों हे।
कभी भी किसी की नज़र
न लगे तुम्हे
लगे तो बस हर बार
किसी की दुआ लगे।
लाजवाब हे मेरी ज़िन्दगी का फ़साना
कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना
कभी नजर न लगे मेरी मुस्कुराहट को
बहुत दर्द सहकर सीखा हे हमने यु मुश्कुराना।
इस मतलब भरी दुनिया में भला हम
देखे तो देखे कहा तक यहाँ तो
हर तरफ हर शख्श धोकेबाज
नजर आता हे।
नजर अंदाज उन्हें किया जाता हे
जो नजर के सामने होते हे
उस इंसान का क्या करू में
जो दिल में छुपे बैठे हे।
इतना मत मुस्कुराओ की फूलो को खबर हो जाये
हम करे तुम्हारी तारीफ और आपको नजर लग जाये
खुदा करे बहुत लम्बी हो तुम्हारी ज़िन्दगी और
उस पर भी हमारी उम्र लग जाये।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता हे
अपनी आँखों में हमें समंदर नजर आता हे
कहा रखु में ये शीशे का दिल अपना
यहाँ हर किसी के हाथ में पथ्थर नज़र आता हे
Katil Nazar Shayari
हर नज़र उठ रही हे
हमारी तरफ और एक
हमारी नज़र हे सिर्फ
तुम्हारी तरफ।
ये हर एक नज़र की बात हे
की किसे क्या तलाश हे
तू हँसने को बेताब हे और मुझे
तेरी मुस्कराहट की प्यास हे।
यहाँ पर खुद का चहेरा हर कोई सजाता हे
जिस पर लोगो की नजर होती हे
अच्छा होता आत्मा को सजाने की भी कोशिश करता
जिस पर सिर्फ खुदा की नजर होती हे।
जो नजर से गुजर जाया करते हे वो
सितारे अक्शर टूट जाया करते हे
कुछ लोग अपने दर्द बया नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हे।
मेरे वजूद में काश तू समा जाये
में देखु आईना और तू नज़र आ जाये
तुम हो सामने और वो वक्त ठहर जाये
और तुम्हे देखते हुए ये जिन्दगी गुजर जाये
नफ़रत मत करना हमसे कभी
हम सह नहीं पाएंगे बस
प्यार से कहा देना जरुरत नहीं तुम्हारी
फिर हम नज़र तक नहीं आएंगे
खुश्बू बनकर आपके पास बिखर जायेंगे
हवा बनकर आपके सांसो में समा जायेंगे
धड़कन बनकर आपके दिल में ऊपर जायेंगे
थोड़ा महसूस करने की कोशिश तो करो तुम
हम दूर रहकर भी पास नजर आएंगे
तेरे मिलने की जब से खबर आई हे
तब से मेरे जीने की उम्मीद नज़र आई हे
गिर पड़े आंसू मेरे आंख से
मेरे हर एक आंसू में तेरी तस्वीर नज़र आई हे
अक्शर देर लगती हे लेकिन समझमे आता हे
कौन कैसा हे ये हमें नजर आ जाता हे
दिखावे करते हे कुछ लोग अपनेपन का
वक्त आने पर वो भी नजर नहीं आते हे।
आँखों में मत ढूंढो हमें ए सनम
हम तो तुम्हारे दिल में रहते हे
उम्मीद हे अगर हमसे मिलने की तो
बंध आँखों में भी हम नज़र आएंगे
Nazar Shayari 2 Line
अपनी ज़िन्दगी के सलीके कुछ यु मोड़ दो ‘
जो तुम्हे नजरअंदाज करे उन्हें नजर आना ही छोड़ दो
ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती
बल्कि आसान बनानी पड़ती हे
कुछ अपने अंदाज से तो कुछ
नजरअंदाज से।
खुश्बू की तरह बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
जब दिल से याद करने की कोशिश करेंगे
तो दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
कभी पढ़कर ख़ुशी होती हे
कभी हमारी आंख भर आती हे
मेरी शायरी जब किसी को
अपनी कहानी नजर आती हे।
हिचकिया देखर ये कैसी उलझन में डाल हो
आंखे बंध हे फिर भी नज़र आ रहे हो
बस इतना बता दो की याद कर रहे हो
या फिर अपनी याद दिला रहे हो।
नजरे छुपाकर क्या मिलेगा
हमसे दूर होकर क्या मिलेगा
हमसे नज़र मिला के देखो
शायद हम तुमको मिल जाये ”
किसी को इतना भी नजरअंदाज
नहीं करना चाहिए की वो तुमको
मनाने के बजाय तुम्हारे बिना
ही रहना सिख जाये।
जिन्हे सलीका हे ग़म समझने का
उन्हीके रोने में आंसू नजर नहीं आते
अपनी आँखों में आंसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते
चाहे कितने भी नजरअंदाज
करलो आप हमें लेकिन याद रखे
इंतजार उस दिन का भी कर लो
जब हम नज़र नहीं आएंगे
गलती हमारी थी जो हम उनसे
हद से भी ज्यादा चाहने लगे
जब लग गई आदत हमें उनकी तो
वो हमें नजरअंदाज करने लगे।
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती हे
नजर और कुछ नहीं दोस्त का दीदार मांगती हे
जिंदगी अपने के लिए कुछ नहीं लेकिन
आपके लिए हजार दुआए मांगती हे।
दुनिया में कमियां तो हर एक
इंसान में होती ही हे
लेकिन हमें नज़र सिर्फ
दुसरो में ही आती हे।
जब कोई अपना तुम्हे नजरअंदाज करे
करना शरू कर दे तो समझ जाना की
अब उनकी सभी जरूरते पूरी हो गई
चहेरो के साथ – साथ अपना
दिल भी साफ रखो क्योकि
खुदा की नजऱ चहेरो पर नहीं
बल्कि दिलो पर होती हे।
अपनी कमियों पर थोड़ी नजर रखिए
हर बार दुसरो गलती देखना ठीक नहीं
कभी अपने मन को भी साफ रखो
हर बार दुसरो के बारे में गलत सोचना भी ठीक नहीं
हम अपनी नजऱ में ही अच्छे हे हमने
सबकी नजर का ठेका तो नहीं ले रखा हे
तेरे बाद नजर नहीं आती
अब मुझे मेरी ही मंजिल
किसी और का होना अब
शायद मेरे बस में नहीं हे
” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद “