Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Home»Shayari»50+ जुदाई पर शायरी – Judai Shayari In Hindi
    Shayari

    50+ जुदाई पर शायरी – Judai Shayari In Hindi

    admin1By admin1September 22, 2021Updated:November 5, 2022No Comments7 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    जुदाई का दर्द बहुत ही दर्ददायक होता है फिर वो जुदाई किसी मित्र की हो, किसी अपने की हो या फिर मौत की हो तो दोस्तों आज हम आपके लिए जुदाई पर शायरी ( Judai Shayari In Hindi ) लेकर आये है तो मुझे उम्मीद है की आपको ये शायरिया जरूर पसंद होगी। 

     जुदाई पर शायरी 

    Judai Shayari In Hindi

     

    किस्मत पर एतबार किसको हे 

    मिल जाये ख़ुशी इंकार किसको हे 

    कुछ मजबूरिया होती हे जिंदगी में 

    वरना जुदाई से प्यार किसको हे 

     

    काश ये जालिम जुदाई न होती 

    ए खुदा तूने ये चीज बताई न होती 

    न हम उनसे मिलते न हमसे प्यार होता 

    ज़िन्दगी जो अपनी थी वो इस कदर पराई न होती

     

    जो दिल में दर्द न होता तो 

    ख़ुशी की क़ीमत पता न होती 

    जो बेवफाई न की होती वक्त से हमने 

    तो यु जुदाई में जीने की आफत न होती 

     

    जुदाई सहने की आदत नहीं हे हमारी 

    तुम्हारे बिना रहने की चाहत नहीं हे हमारी 

    चाहत हे तो सिर्फ तेरे संग जीने की हे 

    बिन तेरे जीने की हमारी कोई ख्वाइश नहीं हे 

    जुदाई पर शायरी

     

    सबको इश्क में तन्हाई क्यों मिलती हे 

    यादो में भी गम की परछाई मिलती हे 

    जीतना भी करीब रहने की कोशिश करो 

    उतनी ही ज्यादा ये जुदाई क्यों मिलती हे 

     

    तुम्हारी यादें भी हमें बेक़रार करती हे 

    तुम्हारी जुदाई भी हमसे प्यार करती हे 

    वो दिन जो तुम्हारे साथ गुजारे थे हमने 

    नजरे तलाश उनको बार-बार करती हे 

     

    Pyar Me Judai Shayari 

     

    Pyar Me Judai Shayari

     

    और कोई ग़म नहीं हे मुझे 

    तुम्हारी जुदाई के सिवा 

    मेरे हिस्से में क्या आया तन्हाई के सिवा 

    यु तो कई मुलाकात हुई हे हमारी लेकिन 

    प्यार में सब कुछ मिला शहनाई के सिवा 

     

    उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हे 

    इस तरह जुदाई का गम उठा लेते हे 

    किसी तरह जिक्र हो जाये उनका तो 

    हम हसकर भीगी पलकें झुका लेते हे 

     

    मेरे दिल को अब ये एहसास नहीं हे 

    की अब मेरा प्यार मेरे पास नहीं हे 

    उनकी जुदाई ने इतने जख्म दिए हमें की 

    जिन्दा भी न रहे और लाश भी नहीं हे 

    judai shayari 2 line

     

    कौन कहता हे की अब हमारी जुदाई होगी 

    ये अफवाह जरूर किसी दुश्मन ने फैलाई होगी 

    हम हमेंशा दिल में थे और दिल में ही रहेंगे 

    इतने दिनों में कुछ तो जगह बनाई होगी हमने 

     

    तेरी मोहब्बत के सिवा 

    और क्या चाहिए मुझे 

    तू बांध ले बंधन में मुझे 

    तुझसे जुदाई किसे चाहिए 

     

    ना कभी मेरा दिल ख़राब था 

    ना आप में कोई बुराई थी

    ये सब तो नसीब का खेल हे 

    बस हमारी किस्मत में जुदाई थी 

    judai ki shayari

     

    न पूछो हालत मेरी रुसवाई के बाद 

    मंजिल खो गई हे मेरी जुदाई के बाद 

    हर दिन हर पल मरता हु यादो के संग 

    गुमनाम हो गया हु गम-ए-तन्हाई के बाद 

     

    Dard E Judai Shayari In Hindi

     

    ज़िन्दगी के इस लम्बे सफर में 

    दो घूंट पीकर जी रहा हु 

    एक तेरे इश्क का पि चूका हु और 

    दूसरा तेरी जुदाई का पि रहे हे 

     

    न जाने ये मोहब्बत हमें 

    कितने तोहफे देती हे यारो 

    दर्द अलग – रुसवाई अगल 

    जुदाई अलग – तन्हाई अलग 

    मुलाकात पर शायरी 

     

    अलविदा कहते हुए जब हमने 

    उससे कोई निशानी मांगी 

    वो मुस्कुराते हुए बोले की 

    जुदाई काफी नहीं हे क्या ?

     

    Judai Shayari Status Video

    ना हम आपको खोना चाहते हे 

    ना हम जुदाई में रोना चाहते हे 

    जब तब ज़िन्दगी में जिन्दा हे हम 

    तब तक बस तुम्हारे साथ रहना चाहते हे 

    judai shayari

     

    हर एक मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ 

    हर एक याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ 

    सुनी थी हमने सिर्फ शायरी में जुदाई की बातें 

    अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ 

     

    Dosti Judai Shayari

     

    न जाने दिल में कैसे तेरे लिए 

    इतनी बड़ी जगह बन गई 

    तेरी जुदाई के बाद भी मेरे 

    जीने की तू वजह बन गई 

    मज़बूरी में जब कोई जुदा होता हे 

    जरुरी नहीं की वो बेवफा होता हे 

    जुदाई के आंसू देखर आपको 

    अकेले में आपसे भी ज्यादा वो रोता हे 

    bewafa judai shayari

     

    जो वक्त तुम्हारे बिना एक पल 

    भी कटता नहीं था मेरा तो सोच 

    ये जुदाई का पहाड़ तुम्हारे बिना 

    कैसे कटता होगा। 

     

    खुदा करे किसी को किसी पर फ़िदा न करे 

    करे तो ज़िन्दगी भर जुदा न करे 

    ये माना की कोई नहीं मरता जुदाई में 

    लेकिन जी भी नहीं पता तन्हाई में। 

     

    Bewafa Judai Shayari

     

    वो हमें छोड़ गए गम-ए-जुदाई में 

    न जाने उनकी क्या मज़बूरी थी 

    रब ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं

    ये कहानी तो मैने लिखी ही अधूरी थी

     

    तुझे चाहा तो बहुत पर इजहार न कर सके 

    कट गई उम्र पर किसी से प्यार न कर सके 

    तूने माँगा भी तो दुआ में अपनी जुदाई मांगी 

    और हम थे की तुम्हे इंकार न कर सके 

    फ़ोन न करने की शायरी 

     

    कहना उनको की जुदाई प्यारी हे 

    तो वो रूठ जाये हमसे 

    अगर वो जो जी सकती हे तो 

    भला हम क्यों मर जायेंगे 

     

    लौट आओ अब तुम ए समन 

    ये जुदाई अब हमसे सही नहीं जाती 

    बहुत कर ली शायरी अब हर बात तो 

    शायरी के जरिये कही नहीं जाती 

     

    प्यार न करना कभी किसी से 

    इसका दर्द तुमसे सहन नहीं होगा 

    जब जुदाई मिलेंगी प्यार में तो 

     फिर जीने का मन नहीं होगा 

    judai shayari dosti

     

    मुस्कुराने की आदत थी हमारी 

    वो आदत ही हमें महँगी पड़ी 

    बहुत टूट कर चाहा था जिनको हमने 

    आखिर में उनकी ही बेवफाई ही मार गई 

     

    Love Judai Shayari

     

    हर एक दर्द से बड़ा 

    होता हे ये जुदाई का दर्द 

    क्योकि इसमें एक लम्हा 

    जीने के लिए इंसान को 

    सौ बार मरना पड़ता हे 

    judai shayari images

     

    कोई रूठे तो उसे जल्दी ही 

    मना लिया करो यारो 

    गुरुर की इस जंग में अक्शर 

    जुदाई ही जित जाती हे 

     

    जो दिल में आया वो लिख लिया 

    कभी जुदाई तो कभी मिलन लिख लिया 

    दर्द ए मोहब्बत के सिवा शायरी हे तो भी क्या

    जान तेरे नाम पे ग़ज़ल ए ज़िन्दगी लिख दिया 

     

    कलम चलती हे तब अपनी दिल की आवाज़ लिखता हु 

    गम और जुदाई के अंदाज ए बया लिखता हु

    रुकते नहीं हे मेरी आँखों के आंसू उसकी याद में 

    मेरी हर एक मुलाकात के अब किस्से लिखता हु 

     

    तुम ले चलो मुझे उस जहा में 

    जहा मिलने के बाद 

    बिछड़ने का कोई रिवाज ही न हो 

     

    तुम अगर दूर हो तो ज़िन्दगी खामोश हो जाती हे 

    सांसे चलती हे लेकिन धड़कन रुक सी जाती हे 

    हर दिन हर पल तुम्हारी यादे हमें सताती हे 

    उनकी जुदाई लफ्जो में कहा बया हो जाती हे 

     

    Judai Sad Shayari

     

    तुम्हे ही सहना पड़ेगा 

    गम ए जुदाई का 

    हमारा क्या हे 

    हम तो मर जायेंगे 

     

    तुझसे मोहब्बत की हे तो तुझसे 

    मोहब्बत आखरी साँस तक रहेगी 

    ये जुदाई इतनी मजबूत नहीं की 

    इसके सामने मेरी मोहब्बत हार जाये 

    lambi judai shayari

     

    कोई मर तो नहीं जाता 

    इश्क-ए -जुदाई में 

    लेकिन जी तो नहीं पाता हे 

    ज़िन्दगी की तन्हाई में 

    रूठना मनाना शायरी 

    गुड बाय शायरी 

     

    कुछ पल अपनी खुद की सांसे 

    रोक कर तो देखो तुम 

    बस इतनी सी तकलीफ देती हे

    तुम्हारी ये जुदाई हमें 

     

    दिल से निकली ही नहीं 

    वो रात जुदाई वाली 

    और तुम तो कहती थी 

    बुरा वक्त गुजर जाता हे 

     

    मोहब्बत का ये सफर अब 

    ख़त्म होने ही वाला हे ए समन 

    उनके प्यार के अंदाज से अब 

    जुदाई की महक आने लगी हे

     

    जुदाई अपना काम कर गई 

    तुझे पाने की चाहत मर गई

     

    ” पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद “

    __________________________________

    judai shayari judai shayari in hindi
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.