Mobile Shayari In Hindi, Mobile Funny Shayari In Hindi, Mobile Shayari DP, Mobile Shayari Images, Funny Mobile Shayari In HIndi,
आज के आधुनिक युग में मोबाईल इंसान की एक जरुरत बन गया हे आज हर किसी भी इंसान के पास चाहे वो छोटा हो या बड़ा मोबाईल होता हे लेकिन मोबाईल हमारे लिए जितना आवश्यक होता हे उतना ही वो हमारे लिए नुकशान कारक भी साबित हो सकता हे। और हो सके तो अपने बच्चो को मोबाईल से दूर ही रखे क्योकि बचपन से ही बच्चो के पास मोबाइल होने से उनका अन्य किसी काम करने में मन ही नहीं करता उनकी पढाई में भी एक अवरोध हो सकता हे।
प्राचीन समय में जब मोबाईल नहीं था तब लोग एक दूसरे को वक्त दे पाते थे जबकि आज कल लोग मोबाईल की दुनिया में इतने व्यस्त हो जाते हे की उनको अपने परिवार से भी बात करने का भी वक्त नहीं होता। हर कोई आज मोबाईल के ऐप व्हाट्सप्प फेसबुक पर ही हाई हेल्लो कहते हे। आज इंसान के लिए मोबाईल ही उनकी दुनिया बन चूका हे। मोबाईल के बिना इंसान का जीवन अब असंभव होता जा रहा हे।
Mobile Shayari In Hindi
जब से लोग मोबाईल के
जितने करीब हो गए हे
तब से लोग एक दूसरे को
समय देने में गरीब हो गए हे
गरीबी क्या हे गरीब हो कर देखो
दर्द क्या हे मोहब्बत करके देखो
पैसा क्या हे किसी से मांगकर देखो और
जिंदगी क्या हे मोबाईल हटाकर देखो
किसी को दर्द देखकर सुख पाया नहीं जाता
बबूल का पौधा लगाकर आम पाया नहीं जाता
हमेशां मोबाईल में चिपके रहने से काम किया नहीं जाता
कमाल के नखरे हे तुम्हारे
कमल का तुम्हारा स्टाइल हे
हमसे बात करने की तमीज नहीं
और हाथ में मोबाईल हे
मेंरी दुनिया में कोई गम न हो
मेरी खुशिया कभी कम न हो
जिसे भी हो मुझेसे मोहब्बत
खुदा करे उसके पास मोबाईल न हो
जन्म और मौत तो खुदा के हाथ में हे
हमारी शादी करना माता – पिता के हाथ में
हमारे हाथ में तो सिर्फ हमारा मोबाईल हे
जब से हमारी उँगली
मोबाईल पर फिसली हे
तब से हमारी उँगली
किताबो पर फिसली ही नहीं
आधुनिक दुनिया का कुछ
ऐसा असर होने लगा हे
जब से मोबाईल आया हे तब से
इंसान पागल सा होने लगा हे
सीने से निकल कर आज
मेरे दिल टूट गया
उनको छत पर देखकर मेरे
हाथ से मेरा मोबाईल छूट गया
Mobile Shayari Status
मेरे मोबाईल का पासवर्ड हो तुम
मेरे मोबाईल का व्हाट्सप्प तुम हो
में तुम्हारी हर एक अदा का दीवाना हु
और मेरी ज़िन्दगी का फ्यूचर एक तुम हो
चाहे स्टेटस मोबाईल का हो
या फिर ज़िन्दगी का
हमेंशा अपना स्टेटस ऐसा रखो की
हर कोई उसकी कॉपी करे
ये जरुरी तो नहीं हे की सिर्फ
मोहब्बत में ही दर्द होता हे
उनसे पूछो जिनका मोबाईल चार्चिंग पर हो
और बोर्ड का स्विच ही ऑफ हो
वो ऑनलाइन होकर भी
हमसे बात नहीं किया करते हे
और एक हम हे की मोबाईल में
मैसेज आते ही व्हाट्सप्प चेक कर लेते हे
इस दुनिया में हर एक
चीज की अहमियत होती हे
जिसका कोई नहीं होता
उसका अपना मोबाईल होता हे
मोबाईल की इस दुनिया में
रिश्तो की बस यही पहचान हे
लोग अपने मोबाईल का पासवर्ड नहीं बताते
और प्यार में मर जाने की कसम किया करते हे
मरने पर हमें जन्नत मिले या न मिले
ये हवा ये फिजा फिर कभी मिले या न मिले
जब तक हो इस धरती पर मैसेज करते रहना
क्या पता ऊपर जाकर मोबाईल मिले या न मिले
आंख खोलो और खुदा का नाम लो
साँस लो ठंडी और हवा का मजा लो
थाम लो अपना मोबाईल अपने हाथ में
और हम से दिलकश सुबह का पैगाम लो
तुम शायद हमें भूल गए होंगे लेकिन
हमारे मोबाईल का पासवर्ड आज भी
तुम्हारे नाम से ही खुलता हे।
बदलती दुनिया का कोई
ऐसा असर होने लगा हे की
इंसान पागल होने लगा हे
और मोबाईल स्मार्ट होने लगा हे
Mobile Funny Shayari In Hindi
फूल के बिना खुश्बू बेकार
चाँद के बिना चांदनी बेकार
प्यार के बिना ये जिंदगी बेकार और
मेरे नंबर के बिना तेरा मोबाईल बेकार
😂😂😂😂😂😂😂
हमारे अंदर इतना ऐटिटूड हे
की हम जब भी अपना मोबाईल
हाथ में लेते हे तो वो भी गर्म हो जाता हे
😇😇😇😇😇😇😇
खुद से ज्यादा संभालकर
रखता हु में अपना मोबाईल
क्योकि मेरे सारे राज मेरे
मोबाईल में ही होते हे
Funny Mobile Shayari In Hindi
आज तक मुझे एक बात समझ में
नहीं आती। .
जिसको भी मोबाईल दो वो
गैलेरी में ही क्यों घुसता हे
😁😁😁😁😁😁😁
इस दुनिया में सबसे शरीफ
इंसान वो हे जिसका मोबाईल
उसका पूरा परिवार चलता हो
जैसे की में।
सच्चा प्यार तो मेरा मोबाईल
अपने चार्जर से करता हे
एक दिन मुलाकात न हो
तो अपनी रोशनी ही खो देता हे
Mobile Shayari DP
जो लोग हमें भूल गए हे
उनका मोबाईल टूट जाते
चार्जर जल जाये और उनका
सिम लॉक हो जाये
😆😆😆😆😆😆😆
वक्त सबका आता हे
मोबाईल को बेइज्जत करके निकाला था
आज वही मोबाईल स्कूल को चलाता हे
😀😀😀😀😀😀
एक वक्त था जब मोबाईल
गिर जाता था तब बैटरी बहार निकल जाती थी
लेकिन अब मोबाईल गिर जाता हे तो इंसान
का कलेजा बहार निकल जाता हे
😃😃😃😃😃😃😃😃
जो मोबाईल चला दे
उसे पावर कहते हे
और जो सर में दर्द करा दे
उसे टावर करते हे
😉😉😉😉😉😉😉
जो मोबाईल चले दे
उसे पावर कहते हे
और जो मोबाईल को बंध
करते उसे बीवी कहते हे
😎😎😎😎😎😎😎
मोबाईल एक मंदिर हे
व्हाट्सप्प उसका देवता हे
व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने वाले पुजारी हे
मैसेज भेजने वाले पुजारी हे और
रिप्लाय न करने वाले मंदिर के भिखारी हे
😅😅😅😅😅😅😅😅😅
बन्दे को इतना सुख कही नहीं मिलता
जितना सुख लॉ बैटरी वाले मोबाईल में
चार्जर लगाने पर मिलता हे।
तुम दूध मागोंगे तो खीर देंगे
तुम मोबाईल मागेंगे तो चिर देंगे
” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद “