Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Shayari

    जरुरत नहीं पर शायरी हिंदी में

    admin1By admin1September 14, 2021Updated:October 13, 20221 Comment5 Mins Read

    Jarurat Par Shayari, Jarurat Nahi Par Shayari, Jarurat Khtm Par Shayari, 

    किसी भी इंसान को जन्म लेने के लिए माता – पिता और कंदा देने के लिए चार इंसान की जरुरत होती हे इसलिए ऐसे विचार में नहीं रहना चाहिए की हमें किसी की कोई जरुरत नहीं हे लेकिन जिंदगी में कुछ ऐसे भी लोग होते हे जो हमारा बुरा चाहते हे हमारी ज़िन्दगी की रफ़्तार में अवरोध पैदा करते हे ऐसे लोगो को हमारी ज़िन्दगी में कोई जरुरत नहीं हे ऐसे लोगो को हमें दिमाग से ही नहीं लेकिन ज़िन्दगी में भी दूर करना चाहिए तो आज हम जरुरत नहीं पर शायरी लेकर आये हे मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।

     जरुरत नहीं पर शायरी

     

    जरुरत नहीं पर शायरी

    मुलाकातों की हमें कोई 

    जरुरत नहीं हे 

    बस तुम हमारे दिल में रहो 

    तो हमें और कुछ जरुरत नहीं 

     

    उस इंसान से हमेंशा के लिए 

    आप दूर हो जाओ 

    जिसे तुम्हारे होते हुए भी 

    किसी और की जरुरत होती हे 

     

    क्या जरुरत थी इतने ज्यादा 

    बहाने बनाने की सीधे से बोल देते 

    की अब हमारे दिल में तुम्हारे लिए 

    कोई जगह नहीं हे 

     

    वादों को कोई जरुरत नहीं होती 

    उन रिश्तो को 

    जिन रिश्तो को निभाने वालो 

    पर भरोसा होता हे। 

     

    आपसे हमें इतना प्यार हो गया

    की अब हमें सांसो की नहीं 

    बल्कि तुम्हारी जरुरत हे 

     

    नफ़रत मत करना कभी हमसे 

    हमें बहुत बुरा लगता हे 

    बस हमें प्यार से कह देना की 

    अब हमें तुम्हारी जरुरत नहीं। 

     

    मत चाहो दिल से किसी को इतना 

    की बाद तुम्हे पछताना पड़े 

    क्योकि ये दुनिया सिर्फ जरुरत से 

    प्यार करती हे दिल को नहीं   

     

    में उसकी जरूरत बना रहा इक वक्त तक,

    फिर ये हुआ की उसकी जरूरत बदल गई।

    तेरे सिवा हमें किसी की कोई चाहत नहीं 

    तुम ही रहेंगे हमेंशा मेरे इस दिल में 

    किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं 

     

    कभी नहीं टूटते वो रिश्ते कभी

    जिस रिश्तो में लोग जरुरत से नहीं 

    लेकिन दिल से जुड़े हुए होते हे 

     

    तुमसे बेइंतहा मोहब्बत 

    करने के लिए मुझे 

    तुम्हारी कोई जरुरत नहीं 

    मेरी एक तरफा मोहब्बत ही काफी हे 

    जिन रिश्तो में विश्वास 

    होता हे उन रिश्तो में

    कोई सबूतों की जरुरत 

    नहीं होती। 

     

    बात करने के लिए वक्त 

    और मूड की कोई जरुरत नहीं होती 

    बस दिल में अहमियत होनी चाहिए 

     

    बदल जाने पर शायरी 

    क़दर नहीं पर शायरी 

     

    बस एक बार अपने मुँह से 

    बोल दो की तुम्हारी जरुरत नहीं 

    बस मुस्कुराके चले जायेंगे 

    लेकिन ऐसे इग्नोर मत करो  

     

    जरुरत पर शायरी 

     

    तुम्हारे बिना ये ज़िन्दगी की 

    हमें कोई जरुरत नहीं 

     

    हमे तेरी मोहब्बत की जरूरत नहीं है,

    तुझे गुरुर बहुत था कल जब थी तो।

     

    मुझे मंजिल छोड़ गयी रास्तो ने 

    संभाल लिया,

    मुझे जिंदगी तेरी जरूरत नहीं हादसों

    ने पाल लिया।

     

    मंजिल ने मुझे छोड़ दिया 

    लेकिन रास्तो ने संभाल लिया 

    जिन्दगी तेरी जरुरत नहीं 

    अब मुझे हादसों ने पाल लिया 

     

    अब मोहब्बत मुझको तुझसे नहीं रही,

    अब मुझे जरूरत नहीं रही ए जिंदगी तेरी भी,

    अब उसके वो इंतजार के लिए बुझ गए,

    कहि उसकी आहट नहीं रही आस पास भी।

     

    जाने जरूरत कब बन गए,

    मेरी भी जरूरत नहीं मुझे तो।

     

    जरुरत नहीं पर शायरी स्टेटस 

    बेखबर हो गए हे कुछ लोग 

    जो हमारी जरुरत तक महसूस 

    नहीं करते। ..

    कभी बहुत बाते किया करते थे हमसे 

    अब खैरियत तक पूछा नहीं पूछते। 

     

    जरूरत जब बदलता है,

    तो बात करने का तरीका लोगों 

    के भी बदल जाता है।

     

    वो शख्स जिसने मुझे कोई 

    अहमियत नहीं दी,

    हाँ वही शख्स जिसकी अब मुझे

    भी कोई जरूरत नहीं।

     

    पत्नी को उड़ने के लिए कोई 

    पंख की जरुरत नहीं होती 

    उनके लिए तो बस उसके पति

    का साथ ही काफी होता हे 

     

    अब तो दिल वफ़ा करने से मुकर जाता है,

    अब तो दिल इश्क के नाम से डर जाता है,

    अब किसी दिलासे की जरूरत नहीं है,

    क्योकि दिल अब हर दिलासे से भर गया है।

     

    जिसको कह दो की वो जरूरी है,

    वो ही दामन छुड़ाने लगता है।

     

    जरुरत खत्म पर शायरी 

     

    तेरी जरूरत नहीं मुझे इश्क के लिए,

    दिल में कुछ तस्वीरें और कुछ यादें 

    छुपा रखी है।

     

    कभी मेरी जरुरत पड़े 

    तो मुझे दिल से याद करना 

    में कोई गुजरा हुआ वक्त नहीं हु 

    जो कभी वापस न आ सकू। 

     

    मुझे तुम्हे जररूत नहीं,

    साबित गलत करने की,

    तुम्हारा जमीर बहुत है,

    तुम्हे आईना दिखने को।

     

    मुझे खुदगर्जी के सहारे की जरूरत नहीं,

    मुझे नफरत के ठोकरों से बेइंतिहा 

    मोहब्बत है।

     

    अब तुझे खोने का गम इतना ज्यादा नहीं,

    तू ख्वाहिश थी मेरी जरूरत नहीं।

     

    यारा जो तुम दिल की बाते समझ जाते,

    इन आँखों को आंसुओ की जरूरत न होती।

     

    जिसे मेरे प्यार की जरूरत नहीं,

    अब उसकी सूरत नहीं देखनी मुझे भी।

     

    सबकी जरूरतों का हिस्सा हूँ में,

    कैसे कह दूँ की अकेला हूँ में।

     

    जो कल तक सही था,

    वही आज के लिए गलत बन जाता है,

    इंसान का हर वसूल उसकी जरूरत के

    मुताबिक बदल जाता है।

     

      बस याद कर लेना जरूरत पड़े तो,

    और किसीके दिल में भी होंगे तो भी 

    तेरे लिए चले आएंगे।

     

    वक्त खुद को दो क्युकी 

    आपकी पहली जरूरत आप खुद हो।

     

    पलभर की मुलाकात पर मत कर यकीन,

    लोग सालो के रिश्ते भूल जाते है।

     

    ” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “

    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.