Achche Vichar Par Shayari, Anmol Vichar Par Shayari, Nek Vichar Par Shayari,
अच्छे विचार पर बहेतरीन शायरी
सफलता हमेंशा अच्छे विचारो
से ही आती हे और
अच्छे विचार अच्छे लोगो के
संपर्क से आते हे
इंसान के पास सबसे बड़ी पूंजी
उनके अच्छे विचार ही हे क्योकि
धन और बल तो किसी को भी
गलत राह पर ले जाते हे
जिंदगी बदलने के लिए वक्त
सबको मिलता है,
लेकिन दोबारा नहीं मिलती जिंदगी
किसी को वक्त बदलने के लिए।
अच्छे लोगो की एक बात
सबसे खास होती हे की वो
आपके बुरे वक्त में भी
आपके लिए अच्छे साबित होते हे
अच्छी सूरत से ज्यादा मायने
अच्छा स्वाभाव रखता हे क्योकि
सूरत तो उम्र के अनुसार बदल जाएगी
लेकिन स्वाभाव जीवन भर साथ देगा
अनमोल विचार पर शायरी
अच्छे हम सफर का साथ
इंसान को कभी थकने नहीं देता
नींदे भी उड़ा देती है घर की
कुछ जिम्मेदारियां,
देर रात तक जागने वाला हर एक शख्स
आशिक ही नहीं होता।
अपने विचारो में ताकत रखो
आवाज में नहीं,
क्योकि बारिश से फ़सल होती है
बाढ़ से नहीं।
कभी किसी से छीनकर खाने
वाले का पेट नहीं भरता,
और कभी बांटकर खाने वाला भूखा
नहीं रहता।
रिश्तें शब्दों के मोहताज नहीं
होने चाहिए,
दूसरे को आवाज देनी चाहिए
अगर एक खामोश है तो।
जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी
हस्ती जिंदा है,
वरना यूं समझ लो की वो जबरदस्ती
जिंदा है।
बड़ा आदमी वो हे जो अपने पास
बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे।
कभी भी इंतजार मत करो,
क्योकि जितना तुम सोचते हो
उनसे कई ज्यादा जिंदगी तेजी
से निकल रही है।
दर्द में भी अगर आपने मुस्कुराना
सिख लिया,
तो आपने जिंदगी जीना सीख लिया
समझिए।
नेक विचार पर शायरी
सिर्फ और सिर्फ अच्छे इंसान अपने कर्म
द्धारा ही पहचाने जाते है,
क्योंकि बातें तो अच्छी बुरे लोग भी
अक्शर कर लेते है।
तय करने में समय ना लगाओ
की आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा की आपका
क्या करना है।
जो लोग चादर से ज्यादा पांव फैलाते है,
एक दिन उनकी हाथ फैलाने की
नौबत आ जाती है।
आपके सामने जो लोग मीठे बनते है,
वही लोग आपके जाने के बाद
बहुत कड़वे होते है।
जीवन के अच्छे विचार पर शायरी
हद से ज्यादा कभी भी किसी को भाव मत दो,
क्योकि की कही ऐसा न हो की वो तुम्हे रद्दी के
भाव समझने लगे।
हमारी जिंदगी की सोच को जो कुछ
अच्छे विचार बदल दे।
बात संस्कार और आदर की होती है,
वरना जो इंसान सुन सकता है,
वो सुना भी सकता है।
दूसरे के बताये नियमों पर चलने
से बहेतर हे की आप अपने द्रारा
बनाये नियमो पर चले।
जेब में दवा नहीं परंतु
शरीर में जाए तो असर होता है
वैसे ही अच्छे विचार मोबाईल में नहीं,
हदय में उतरें तो ही जीवन सफल होता है।
कड़ी महेनत वो सुनहरी चाबी है
जो हमारे बंद भविष्य के दरवाजे भी
खोल देती है।
इंसान को ठोकर इसलिए नहीं
लगती की इंसान गिर जाये लेकिन
इसलिए लगती हे की इंसान
संभल जाये।
किसी के नाजुक दिल से खेलना
कोई अच्छी बात नहीं हे
दर्द क्या हे वो खुद जान जाओगे
जब कोई खेलेंगा आपके दिल से
हर एक चीज की कीमत उस
चीज को खोकर ही पता चलती है,
फिर चाहे वो इंसान हो या चीज
आपकी सही पहचान आपकी असली
काबिलियत से होती है,
आपकी सूरत शकल से नहीं।
जनाब रिश्तो की कदर भी पैसो
की तरह कीजिये,
बहुत आसान है दोनों को गवाना
लेकिन कमाना मुश्किल।
की हौसला बदल जाए हालात
न वो होने दे,
बल्कि वो हौसला रखें की हालात
बदल जाए।
उन्ही की खैरियत पूछती है दुनिया,
जो खुश पहले से ही हो,
तकलीफ में जो होते है उनके तो नंबर
तक खो जाते है।
” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “