Baat Na Karna Shayari, Baat Naa Karna Shayari DP, Tera Baat Naa Karna Shayari,
बात न करना पर शायरी
तुझको मिल कर करू तो क्या करू
तुझको को करनी सही से बात तक नहीं आती
पहले रहता था तेरे खातिर बीजी
जा भाड़ में जा अब तो मुझे तेरी याद तक नहीं आती
हम दोनों दूर जरूर हे लेकिन
प्यार करना छोड़ा नहीं
भले ही हम दोनों बात न करे
लेकिन रिश्ता कभी हमने तोडा नहीं।
ख़ामोशियों से मिल रहे हे
ख़ामोशियों के ज़वाब
अब कैसे में ये कह दू की
मेरी उनसे बात नहीं होती
जब उनकी मर्जी होती हे तब
वो हमसे बात किया करते हे
और एक हमारा पागलपन तो देखो यारो
जो उनकी मर्जी का इन्तजार करते हे।
आज हे हम तो बात कर लो
क्या पता कल तुम बात करना चाहो
लेकिन कल हम ही न हो
क्या गलती हुई यारो की बात करना ही छोड़ दिया
क्या कसूर था की याद करना ही छोड़ दिया
लगता हे मेरे प्यार में जान निकल जाएगी मेरी
कभी SMS भी करती थी अब वो भी करना छोड़ दिया
वक्त के साथ प्यार का बदलना सुना था
लेकिन अब तो वक्त के साथ बात करने
का तरीका भी बदल जाता हे।
अब हम मजबूर नहीं करते
किसी को बात करने के लिए
अगर चाहत उसे होगी तो
दिल उसका भी करेगा
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं हे
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा था शीशे से भी साफ
और शीशे का अंदाज तो टूटना ही था
बात तो हम भी उसे बहुत
करना चाहते हे लेकिन
न जाने वो क्यों हमसे
मुँह छुपाये बैठे हे
Baat Na Karna Shayari Status
नजर ने नजर से कुछ इस तरह बात कर ली
रहे खामोश लेकिन फिर भी बात कर ली
जब हमने मोहब्बत की फ़िजा को खुश पाया
तो दोनों निगाहों ने रो – रो कर बरसाद कर ली
ना तुम्हारी इज्जत कम होती
ना शान कम होती
जो बात अपने घमंड में कही वो
बात हस के बोली होती तो
तुम्हारी खूब तारीफ होती
Baat Naa Karna Shayari Images
रूठ जाने के बाद कसूर
चाहे किसी का भी क्यों न हो
बात सबसे पहले वही करेगा जिनको
बेपनाह मोहब्बत हो
मैसेज करना तो दूर की बात हे
अब तो तुझे मेरे नाम की नोटिफिकेशन भी नहीं मिलेगी
बात करने का मजा तो उन
लोगो के साथ आता हे
जिनके साथ बोलने से पहले
हमें कुछ सोचना न पड़े
अगर आपको हमसे बात न
करनी हे तो साफ – साफ बोल दो
आपका यु अनदेखा करना
ज्यादा तकलीफ देता हे इस दिल को
मत पूछो हमसे की हर दिन कैसे
गुजरते हे मेरे तुम्हारे बिन
कभी बात करने की हसरत तो
कभी तुमको देखने की तमन्ना
ना जाने किस बात पर
वो नाराज हे हमसे
ख्वाबो में भी मिलता हु तो
बात भी नहीं करती
अपने खाली पन को भरना छोड़ दिया
तन्हाई से डरना छोड़ दिया
अब मुझे अपने हाल पर छोड़ दो
अब तो हमने आप पर मरना छोड़ दिया
छोड़ दिया अब हमने भी
किसी को परेशान करना
जिनकी खुद की मर्जी न हो बात करने की
उनसे जबरदस्ती क्या करना
जिस इंसान को सबसे बात
करने की आदत पड़ जाये
वो इंसान कभी किसी एक का
होकर नहीं रहता।
तुम्हारी ख़ुशी जरुरी हे
हमारी बात करना नहीं
अगर आपको ख़ुशी मिलती हे
हमसे बात न करके तो ये
हम दुआ करते हे की
तुम्हारी ख़ुशी कमी कम न हो
जरा – जरा की बात पर क्यों
तुम इतना शक करती हो
ये देख तेरी ही लकीर हे
मेरे इन दोनों हाथो पर
तुम्हारी ख़ुशी के लिए ही हमने
आपसे बात करना छोड़ दिया हे
और तुम ये समझ बैठे की हमें
कोई और मिल गया
ना जाने कैसा तरीका हे
तुम्हारे प्यार करने का
की तुम्हारा मन ही करता
हमने बात करने का
जब उनसे हमारी बात नहीं होती
तब किसी और से बात करने का
मन ही नहीं करता हमारा
कभी भी किसी से बात करने की
आदत मत पालना क्योकि जब
वो इंसान बात करना बंध कर देता हे
तब दुबारा जीना मुश्किल हो जाता हे
इस दुनिया में बात तो हर कोई
समझ लेता हे लेकिन मुझे
उनका इंतजार हे जो मेरी
ख़ामोशी को समझ सके।
अजीब था वो शक्श जो
मुझे बदलकर खुद बदल गया
बहुत नादान हे वो
उसे कोई समझाओ की
बात न करने से प्यार कभी
कम नहीं होता।
बहुत ही खूबसूरत वो रात होती हे
जब आपसे दिल की बात होती हे
एक वक्त ऐसा था की बातें ही ख़त्म नहीं होती
और आज सब कुछ ख़त्म हो गया लेकिन
बात ही नहीं होती
आज हम हे कल हमारी बातें होगी
जब हम न होंगे तब हमारी सिर्फ बाते होंगी
में आपसे बात ही नहीं करना चाहती
ऐसा कहकर वो अक्शर मेरा कॉल काट देते हे
में मनाऊ उनको ये सोचकर वो हमारे
कॉल का इंतज़ार किया करते हे।
मेरी हर एक बात पर अब तुम
रूठने लगे हो शायद तुम मुझसे
अब बोर होने लगे हो इसलिए
तुम मुझसे बात न करने का
बहाना ढूंढ रहे हो।
दिलो की बात न किया कर
मुझे अच्छा नहीं लगता हे
किसी के दिल पे एतबार करना
अब मुझे अच्छा नहीं लगता
आज आप हमसे एक वादा करो
चाहे हमारे बिच कितनी भी
प्रॉब्लम क्यों न आये लेकिन
हम कभी बात करना बंध नहीं करेंगे
किसी का मेसेज न आना
भी एक मेसेज ही हे की
अब वहा तुम्हारे लिए
कोई जगह नहीं रही
आप हमसे बात नहीं करते कोई बात नहीं
लेकिन आप हमसे प्यार तो करते हे ना
आपका बहुत बहुत धन्यवाद पढ़ने के लिए।