किसी से उम्मीद मत रखे – Ummid In Hindi

उम्मीद किसी से न रखे – Ummid In Hindi

 
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से उम्मीद के बारे में कुछ बातें आपसे सेर करने वाले हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
 

Ummid In Hindi -उम्मीद किसी से न करे  

इस दुनिया में उम्मीद एक ऐसी चीज हे जो इंसान को इंसान से जुडी रखती हे यानिकि आज कल हर एक इंसान चाहे छोटा हो या बड़ा अमीर हो या गरीब हर किसी को किसी से कोई न कोई उम्मीद जरूर होती हे जैसे की किसी को सफलता की उम्मीद होती हे , किसी को अपना नाम बड़ा करने की उम्मीद होती हे यानिकि हर एक इंसान अपने हिसाब से दुसरो से और अपने भगवान से उम्मीद रखता हे। 
 
उम्मीद के बारे में मेरा कहना हे की इंसान को इंसान इतना दर्द नहीं देता जितना की वो उम्मीदे देती हे जो वो दुसरो लोगो से रखता हे इसलिए अगर आपको सफल व्यक्ति बनना हे तो आपको अपने आप पर यकीन रखना होगा अपने आप से उम्मीद रखनी चाहिए। क्योकि जब आप दूसरे लोगो से कोई उम्मीद रखते हे तब वो सिर्फ एक उम्मीद रखकर ही रह जाती हे यानिकि मेरे कहने का मतलब ये नहीं हे की इंसान को उम्मीद नहीं रखनी चाहिए लेकिन आप उम्मीद सिर्फ उन्ही से ही रखे जो आपकी उम्मीद को कभी टूटने न दे। 
 
  कई लोग ऐसे होते हे की वो अपनी उम्मीद करना ही छोड़ देते हे तो ऐसे लोगो से मुझे बस यही कहना हे की उम्मीद कभी भी हमें छोड़कर नहीं जाती लेकिन जल्दबाजी में हम खुद ही उम्मीद छोड़ देते हे इसलिए अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हे या कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हे तो अपनी उम्मीद मत हराना। 
 
दुसरो से और अपने भाग्य से जो जितना ज्यादा उम्मीद रखेगा वो अपनी जिन्दगी में उतना ही निराश होगा। 
 
” रब से कभी उम्मीद मत छोड़ना 
और दुनिया से कभी कोई उम्मीद मत रखना “
 
अपनी जिंदगी में अपने भगवान् से कभी उम्मीद मत छोड़ना और दुनिया से कभी कोई उम्मीद मत रखना क्योकि दूसरे लोगो से उम्मीद करने से बजाय अपने आप से उम्मीद रखे। 
ये भी पढ़े।